वित्त मंत्री ने पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में वितरित किए 100 गज के प्लॉटर के कब्जा प्रमाण पत्र

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 4 ต.ค. 2024
  • प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि गरीब व्यक्ति के जीवन में खुशहाली हेतू सरकार ने प्रदेश में समाज कल्याण के लिए नई-नई योजनाओं के साथ नए युग का सूत्रपात किया है। सरकार गरीब व आमजन के साथ-साथ अंत्योदय परिवारों के कल्याण एवं उत्थान के लिए वचनबद्ध हैं। इसी कड़ी में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत जिला में 424 पोजशन-कब्जा प्रमाण पत्र वितरित किए हैं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए डीसी, एडीसी, एसपी व एसडीएम कार्यालय में हर रोज समाधान शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में नागरिकों की प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनों से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा।
    वित्त मंत्री जेपी दलाल सोमवार को स्थानीय पंचायत भवन में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के लाभार्थियों के जिला स्तरीय कब्जा प्रमाण पत्र वितरित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नरेश नरवाल, जिला परिषद की चेयरपर्सन अनीता मलिक व जिलाध्यक्ष मुकेश गौड़ आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम में सोनीपत से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित किया। इस दौरान वित्त मंत्री जेपी दलाल ने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के 424 लाभार्थियों को कब्जा प्रमाण-पत्र वितरित किए।

ความคิดเห็น •