कंचन बेटा! मैं ग्राम कुटी का मूल निवासी और एक सीनियर सिटीजन हूं। तुम्हारे इस वीडियो ने बैठे-बैठे कई लोगों ने आदि कैलाश के दर्शन कर लिए हैं। बहुत ही सुंदर प्रस्तुतिकरण है। तुम्हें हजारों बधाइयां।😊🎉
🙏 नमस्ते बेटी आपकी हिम्मत और आपके जज्बे को सलाम. मेँ 80 वर्षीय सीनियर सिटिजन हूँ और इस अवस्था में इतनी कठिन यात्रायें नहीं कर सकता. ये भगवान शिव जी की कृपा ही है कि वह हम जैसे भक्तों को आपके माध्यम से घर बैठे ही इस तरह के दुर्गम स्थानों के दर्शन करा देते हैं. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, आशीर्वाद और शुभ कामनाएँ ❤❤❤
कंचन जी आपने आदिकैलास गुजी,कुटी,नप्चाल,पर्वती सरोवर आदि गांवों का बहुत सुंदर वर्णन आपके द्वारा किया गया है कक्षा 6thकी संस्कृत की पुस्तक मेें भी आदिकैलासः नामक पाठ में भी इन गाँवों का रहन-सहन, वेश-भूषा ,खान-पान, तिथित्यौहारो का सुंदर वर्णन किया है आपने पूरा ऐतिहासिक वर्णन किया है बाखूबी जीवन्त वर्णन किया है 💐💐💐🌻🌻🙏🙏
कंचन बेटा आपका वीडियो का हमे बेसबरी से इंतजार रहता है। मै एक सिनीनर सिटीजन हू। यात्राओं को लेकर मेरा बहुत सारे सपने है पर आपका वीडियो देखकर घर बैठे ही हमे सारे दर्शन हो जाते है। बहुत बहुत धन्यवाद बेटा। ईश्वर तुम्हारी सभी आरजू पूरी करे
कल्पना से कहीं ज्यादा खूबसूरत है भारतीय हिमालय ऐसी ऐसी दिव्य स्थान से भरा पड़ा है जिनके बारे में एक इंसान आर्थिक रूप से संपन्न होने के बाद भी सुन भी नहीं पता है और सिर्फ कुछ किस्मत वाले जिन्हें भगवान चुनता है अपने लिए अपनी भक्ति के लिए वही इनका दर्शन कर पाते हैं हर इंसान के भाग्य में ईश्वर की निवास स्थान ईश्वर की तपोभूमि ईश्वर के जुड़े हुए दूसरे स्थान का दर्शन नहीं होता है और सबसे अधिक पुण्य का भाग होता है जो हमें यह दर्शन कर रहा है❤
सहज सरल मधुर स्वर में निर्मलपवित्र पर्वत माला का सम्मोहक वर्णन और सजीव चित्रण के लिये आपका तहे दिल से शुक्रिया जय जय भोले नाथ । आपकी यात्रा सदैव मंगल - हो इसी कामना के साथ ॐ नमः शिवाय ।
बहुत ही सुंदर दृश्य घर बैठे ओम पर्वत के दर्शन यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है बेटा आपने अनेक तीर्थ स्थान के दर्शन बड़ी अच्छे से करवाए हैं आपका बहुत बहुत धन्यवाद महादेव की कृपा आप पर सदैव बनी रहे हर हर महादेव🙏🙏👌👌🌹🌹❤💯❤
कंचन जी आपके माध्यम से हमें भी सम्पूर्ण हिमालयीय क्षेत्रों से हमारे धार्मिक स्थलों के दर्शन हो रहे हैं । भगवान पार्वतीपति महेश्वर की कृपा सब पर बनी रहे । धन्यवाद ❤
कंचन बेटा तुमको हमारा कोटि कोटि नमन व शुभ आशीर्वाद धन्य है ऐसी देवी को जिसने इतनी कड़ी मेहनत करके हम जैसे असमर्थ बुजुर्गों को साक्षात तीर्थ स्थल के दर्शन करा दिये ऊँ नमः शिवाय
हैलो, डियर बहुत खूबसूरत मैं गूंजी का रहने वाला हूं तुमारी वीडियो व नरेशन बहुत उम्दा है वैसे भी आदि कैलाश व ॐ पर्वत के दर्शन भाग्यशाली लोगो को ही होता है 1995 की बात है ऐक बंगाली फैमिली को नाबिदांग में 16 या 17 दिन रुकना पड़ा तब जाके ॐ पर्वत के दर्शन हुए यू आर वेरी लकी ❤❤ शानदार वीडियो व प्रस्तुति💓💓👌👌💓💓
आदि कैलाश सुहानी यात्रा, धारचुरा- से आगे अति सुन्दर कल कल की आवाज करते बहता साफ पानी,पुर्व दुर्घटना का दुख है,पार्वती सरोवर देखा, और शिव मन्दिर को प्रणाम 🙏❣️Jay Bhole Nath🚩 Jay Mahakali Maiya🙏 बहुत शुक्रिया आपका,
अक्षर ब्रह्म ॐ और माया बीज ह्रीं दोनों की अनंत शक्ति कैलाश में सन्निहित है। इसीलिए तो स्वमेव ॐ का निर्माण होता है स्वमेव भगवान अमरनाथ हिमलिंग का निर्माण होता है, वासुकी नाग की नागमणि की स्पष्ट चमक कैलाश के शिखर पर दृष्टिगोचर होती है। हरहर महादेव बहुत सुन्दर सम्पादन बहुत बहुत अच्छा लगा।
ईश्वरीय सत्ता के प्रति निरपेक्ष समर्पण से जीवन में उत्पन्न होने वाली शाश्वत समस्याओं का सम्पूर्ण समाधान हो जाता है। परमात्मा देश काल परिस्थिति और वातावरण के प्रभाव से मुक्त है। ब्रह्माण्ड के केन्द्र में स्थित ऐसी ऐश्वर्यशाली शक्ति जिसका ऐश्वर्य सदैव अपरिवर्तनीय रहता वह ब्रह्म है और जो ब्रह्म पर अण जाये अर्थात् स्थिर हो जाय वह ब्राह्मण है।ब्रह्म में अनंत ऊर्जा का भण्डार है।उस भण्डार से आप जितना चाहें ले सकते हैं, ईश्वरीय सत्ता अपरिवर्तनीय ही रहेगी। अकाम: सर्व कामो वा मोक्षकाम उदारधी: । तीव्रेण भक्तियोगेन यजेत पुरुषं परम।। हरहर महादेव
हर हर महादेव ये विडियो हमने दुवारा देखी है मन ही नही भरता है इतनी सुन्दर विडियो जो कि इतने साहसिक तरीके से बनाई गई , इतनी सर्दी व बर्फीले मौसम में जहाँ की इतनी बर्फ देखकर ही हमें घर बैठे सर्दी लगने लगती है और आप तो खुद उस मौसम में वहाँ Present रह कर वहाँ की सर्दी व कठिनाइयों को झेलते हुए हमें यात्रा व दर्शन का आनन्द हमें घर बैठे बैठे ही दिलवा रही हैं उसके लिए आपको बहुत बहुत आशीर्वाद सहित धन्यवाद श्री भोले बाबा जी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे और भोले बाबा हमेशा आपकी रक्षा करें । बाकी और शब्द नही है कुछ कहने के लिए हर हर महादेव
आज तक हमने ऐसी विडियो नही देखी जिसका प्रस्तुति करण आपके जैसा रहा हो , जो अपने आप में परिपूर्ण है सब चीजें जो आपने कवर की हों Explain की हो निडरता तो जैसे कूट कूट कर भरी हो , साहस की अदभुत मिसाल , ऐसे बर्फीले इलाका को कवर करना आपका तो पता नही हमें तो बर्फीला इलाका देखकर ही सर्दी लग रही है और आप उस बर्फीले मौसम में बर्फ पर ट्रैकिंग करके हमें सब जगह के दर्शन करा रही हो उसके लिए धन्यवाद शब्द बहुत छोटा है । आपकी बतायी हुई सभी विडियोज़ बांधकर रखती हैं वो जरा भी बोरियत फील नही होने देती हैं। अगर ना देखो तो अधूरा सा लगता है हमने तो उन में से बहुत जगह के नाम भी नही सुने थे आपने बिशेषताओं सहित नाम भी बताये और यात्रा व दर्शन भी कराये । हमारे लिए सब कुछ अदभुत है और आप बहुत गुणों से भरपूर श्री भोले बाबा जी हमेशा आपकी रक्षा करें हर हर महादेव
आप अपने सुन्दर उच्चारण से हमारे पुराणों का विवरण बता रहे हैं। इसके लिए बहुत अधिक जमीनी काम की आवश्यकता होती है, जो शारीरिक और आर्थिक रूप से महंगा है। आपके साथ न्याय हो और आपको अधिक प्रसिद्धि मिले. ईश्वर आपको जीवन की सभी अच्छी चीजें प्रचुर मात्रा में प्रदान करें।
अब सरकार के प्रयासों से धार्मिक महत्व के स्थलों के लिए आवागमन सुविधाजनक बनाया जा रहा है और होम स्टे कि सुविधा भी अब सैलानी ले सकते हैं. इससे पुराने बेकार पड़े घरों को दोबारा से जीवन प्राप्त होगा और उत्तराखंड के पलायन की समस्या का समाधान हो सकेगा. माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र भाई मोदी जी का कोटि कोटि धन्यवाद
मैंने बहुत से ब्लॉगर की वीडियोज़ देखी है कंचन पर तुम्हारी हर यात्रा में ऐसे महसूस है के हम तुम्हारे साथ ही यात्रा कर रहें है और हर स्थान को जानने लगे है बाबा तुम पर हमेधा ऐसे ही किरपा करते रहें 🙏🙏🙏🙏
Bahan G aapko bahut bahut badhai ho aap bahut hi khushnaseeb ho jo aap itni pavitra sthano ( jagaho) ke darshan kar rahi ho aur humko bhi kra rahi ho Love you didi ❤❤❤ aapko bahut bahut badhai
हर हर महादेव ❤ कंचन जी उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में भी बहुत रोमांचक जगह है अगर आपको आना हो तो आपका स्वागत है पौड़ी गढ़वाल में ❤🎉......... जय केदार ❤🎉
Maine kub kaha madhdev shirif hmare hai .Sister maine to thank you bola .job aab yo bridge se mahakali river par kartiho na aap Nepal ki jagamai aagai O Nepal ka jaga hai .kitnevi kosis karke ghuth ko such karnai sakte .SUCH HAMESA SUCH HOTA HAI .indian army nai kabja karke bhaitha hai .oh vi boldo Aap to mahadev ki bhakto ho na .Mahadev har jaga hai devoka kai sima nai deska ta bantahai na .
You are very brave girl. And very fortunate to have visited many divine places of scared Himalayas. And also Thank you so much to make us view all the beautiful places of our great Himalayas.
मधुर स्वर, मधुरिमा, माधुरी,मा गंगा और हिमालय अनुठा,अद्भुत, अद्वितीय, अनूपम चित्रण जैसे हम वहाँ स्वयं उपस्थित हों | सब कुछ रोचक, रोमांचक जीवंत चित्रण के लिए मनःपूर्वक हार्दिक बहुत बहुत बहुत बधाई, शुभ कामनाऔर अभिनंदन |
Bahut hi sunder prastuti sister आपके कारण घर पर ही हमे आदि कैलाश और ॐ पर्वत के दर्शन हो गए। आप पर सचमुच महादेव की अपार कृपा है। आपके इस सराहनीय कार्य के लिए शब्द कम हैं तारीफ के लिए। हर हर महादेव ❤❤❤❤🎉🎉🎉🎉🎉🎉
कंचन बेटा! मैं ग्राम कुटी का मूल निवासी और एक सीनियर सिटीजन हूं। तुम्हारे इस वीडियो ने बैठे-बैठे कई लोगों ने आदि कैलाश के दर्शन कर लिए हैं। बहुत ही सुंदर प्रस्तुतिकरण है। तुम्हें हजारों बधाइयां।😊🎉
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏 सुंदर गांव है आपका😊
Sahi mein prastitikaran mein prabhav hein 😊
हर हर महादेव 🕉️
गाइड का no. मिल सकता है??
Very nice
🙏 नमस्ते बेटी आपकी हिम्मत और आपके जज्बे को सलाम. मेँ 80 वर्षीय सीनियर सिटिजन हूँ और इस अवस्था में इतनी कठिन यात्रायें नहीं कर सकता. ये भगवान शिव जी की कृपा ही है कि वह हम जैसे भक्तों को आपके माध्यम से घर बैठे ही इस तरह के दुर्गम स्थानों के दर्शन करा देते हैं. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, आशीर्वाद और शुभ कामनाएँ ❤❤❤
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका वीडियो देखने के लिए🙏 अपना आशीर्वाद बनाए रखें 😊 ईश्वर की कृपा आप पर बनी रहे
कंचन जी आपने आदिकैलास गुजी,कुटी,नप्चाल,पर्वती सरोवर आदि गांवों का बहुत सुंदर वर्णन आपके द्वारा किया गया है कक्षा 6thकी संस्कृत की पुस्तक मेें भी आदिकैलासः नामक पाठ में भी इन गाँवों का रहन-सहन, वेश-भूषा ,खान-पान, तिथित्यौहारो का सुंदर वर्णन किया है आपने पूरा ऐतिहासिक वर्णन किया है बाखूबी जीवन्त वर्णन किया है 💐💐💐🌻🌻🙏🙏
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका 😊🙏 मन खुश हुआ आपका कमेंट पढ़ कर
बहुत अच्छा वर्णन और सुन्दर चित्रण
Har har mahadev 🙏🙏
Very brave girl kanchan ji
😊😮
Bahut hi sudar yatra kari hai apne 🙏🙏🙏🙏🙏🙏👌👌👌👌👌👌👌
🙏😊
कंचन बेटा आपका वीडियो का हमे बेसबरी से इंतजार रहता है। मै एक सिनीनर सिटीजन हू। यात्राओं को लेकर मेरा बहुत सारे सपने है पर आपका वीडियो देखकर घर बैठे ही हमे सारे दर्शन हो जाते है। बहुत बहुत धन्यवाद बेटा। ईश्वर तुम्हारी सभी आरजू पूरी करे
जी बहुत खुशी हुई आपका कमेंट पढ़ कर, आशीर्वाद बनाए रखें 🙏🙏😊
@@KanchanNaithani
Good
Supareb👌💐💐
आप बहुत भाग्यशाली हैं महादेव की विशेष कृपा है आपके ऊपर
इतनी कठिन स्थान पर भी आप कितनी सरलता से यात्रा कर पा रहे हैं हर हर महादेव
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका
परमिट में कितना टाईम लगता है बनने मे
@@KanchanNaithaniWe Want Kailash
कल्पना से कहीं ज्यादा खूबसूरत है भारतीय हिमालय ऐसी ऐसी दिव्य स्थान से भरा पड़ा है जिनके बारे में एक इंसान आर्थिक रूप से संपन्न होने के बाद भी सुन भी नहीं पता है और सिर्फ कुछ किस्मत वाले जिन्हें भगवान चुनता है अपने लिए अपनी भक्ति के लिए वही इनका दर्शन कर पाते हैं हर इंसान के भाग्य में ईश्वर की निवास स्थान ईश्वर की तपोभूमि ईश्वर के जुड़े हुए दूसरे स्थान का दर्शन नहीं होता है और सबसे अधिक पुण्य का भाग होता है जो हमें यह दर्शन कर रहा है❤
🙏🙏
@@KanchanNaithani सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो
भोलेनाथ के पैरामीटर के मुताबिक़, तुम्हारी मेहनत से खुश होकर आज 100000 Subscribers का तोहफ़ा दिया है उन्होंने तुम्हें, जय हो। हर - हर महादेव। 🫡
Ji thank you very much 🙏
@@KanchanNaithani Kanchan Ji What's the nem of your home land??
सहज सरल मधुर स्वर में निर्मलपवित्र पर्वत माला का सम्मोहक वर्णन और सजीव चित्रण के लिये आपका तहे दिल से शुक्रिया जय जय भोले नाथ । आपकी यात्रा सदैव मंगल - हो इसी कामना के साथ ॐ नमः शिवाय ।
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका भी 🙏
बहुत ही सुंदर दृश्य घर बैठे ओम पर्वत के दर्शन यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है बेटा आपने अनेक तीर्थ स्थान के दर्शन बड़ी अच्छे से करवाए हैं आपका बहुत बहुत धन्यवाद महादेव की कृपा आप पर सदैव बनी रहे हर हर महादेव🙏🙏👌👌🌹🌹❤💯❤
जी बहुत बहुत धन्यवाद वीडियो देखने के लिए 🙏😊
कंचन बेटा आप धन्या है जो आप मै जबर्दस्त साहस छमता है ओर अति सुन्दर रचना बधाई हो आपको धन्यवाद
जी बहुत बहुत धन्यवाद, महादेव की कृपा है
ॐ नमः शिवाय साम्बाय हरये परमात्मने।प्रणत क्लेश नाशाय योगिनाम् पतये नमः।।
कंचन जी आपके माध्यम से हमें भी सम्पूर्ण हिमालयीय क्षेत्रों से हमारे धार्मिक स्थलों के दर्शन हो रहे हैं ।
भगवान पार्वतीपति महेश्वर की कृपा सब पर बनी रहे ।
धन्यवाद ❤
जी धन्यवाद 🙏
कंचन बेटा तुमको हमारा कोटि कोटि नमन व शुभ आशीर्वाद धन्य है ऐसी देवी को जिसने इतनी कड़ी मेहनत करके हम जैसे असमर्थ बुजुर्गों को साक्षात तीर्थ स्थल के दर्शन करा दिये ऊँ नमः शिवाय
जी मुझे खुशी होती है जब आप लोगों को पसंद आते हैं मेरे विडियोज 🙏😊
कंचन जी आपकी वजह से हमें ए वादिया और अदिकैलास जी के दर्शन हो गये आपका तहेदील से धन्यवाद
जी बहुत बहुत धन्यवाद
हैलो, डियर बहुत खूबसूरत
मैं गूंजी का रहने वाला हूं
तुमारी वीडियो व नरेशन बहुत उम्दा है
वैसे भी आदि कैलाश व ॐ पर्वत के दर्शन भाग्यशाली लोगो को ही होता है
1995 की बात है ऐक बंगाली फैमिली को नाबिदांग में 16 या 17 दिन रुकना पड़ा
तब जाके ॐ पर्वत के दर्शन हुए
यू आर वेरी लकी ❤❤
शानदार वीडियो व प्रस्तुति💓💓👌👌💓💓
जी पहले की यात्रा तो इमेजिन भी नहीं कर सकती की कितना मुश्किल रहता होगा यात्रा करना, धन्यवाद आपका यादें शेयर करने के लिए 🙏
हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय जय माता पार्वती देवी जय महाकाली माता 💐💐💐💐💐💐💐💐
आदि कैलाश सुहानी यात्रा,
धारचुरा- से आगे अति सुन्दर
कल कल की आवाज करते
बहता साफ पानी,पुर्व
दुर्घटना
का दुख है,पार्वती सरोवर देखा,
और शिव मन्दिर को प्रणाम
🙏❣️Jay Bhole Nath🚩
Jay Mahakali Maiya🙏
बहुत शुक्रिया आपका,
Har Har Mahadev 🙏🙏🌼 Jay Shri kedarnath 🙏🌼♥️♥️
बहुत अच्छे से आपने ओम पर्वत के दर्शन कराए हैं। ऐसा लगा मानो साक्षात महादेव के दर्शन हो गए। जय भोले नाथ
भोले बाबा अपनी कृपा आप पर बनाये रखें बहन।
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏
TV channel के लिये perfect TV सीरियल है 👌👌👌👌👍
अक्षर ब्रह्म ॐ और माया बीज ह्रीं दोनों की अनंत शक्ति कैलाश में सन्निहित है। इसीलिए तो स्वमेव ॐ का निर्माण होता है स्वमेव भगवान अमरनाथ हिमलिंग का निर्माण होता है, वासुकी नाग की नागमणि की स्पष्ट चमक कैलाश के शिखर पर दृष्टिगोचर होती है।
हरहर महादेव
बहुत सुन्दर सम्पादन
बहुत बहुत अच्छा लगा।
जी बहुत सुन्दर बताया आपने🙏 धन्यवाद 😊
ईश्वरीय सत्ता के प्रति निरपेक्ष समर्पण से जीवन में उत्पन्न होने वाली शाश्वत समस्याओं का सम्पूर्ण समाधान हो जाता है। परमात्मा देश काल परिस्थिति और वातावरण के प्रभाव से मुक्त है।
ब्रह्माण्ड के केन्द्र में स्थित ऐसी ऐश्वर्यशाली शक्ति जिसका ऐश्वर्य सदैव अपरिवर्तनीय रहता वह ब्रह्म है और जो ब्रह्म पर अण जाये अर्थात् स्थिर हो जाय वह ब्राह्मण है।ब्रह्म में अनंत ऊर्जा का भण्डार है।उस भण्डार से आप जितना चाहें ले सकते हैं, ईश्वरीय सत्ता अपरिवर्तनीय ही रहेगी।
अकाम: सर्व कामो वा मोक्षकाम उदारधी: ।
तीव्रेण भक्तियोगेन यजेत पुरुषं परम।।
हरहर महादेव
पार्वती पतये हरहर महादेव
जरत सकल सुर वृन्द बिषम गरल जेहिं पान किय। तेहि न भजसि मतिमंद को कृपालु संकर सरिस।।
बहुत सुन्दर प्रस्तुति
बहुत अच्छा लगा
कैलाशाचल कंदरालयकरी गौरी उमा शंकरी।
कौमारी निगमार्थगोचरकरी ॐकार बीजाक्षरी।।
अति प्रशंसनीय सम्पादन।
Aapki Yatra aur Kailash ke Darshan se main bahut bhavuk ho gaya aur aankh mein aansu a gaye
🙏🙏😇
वाकई में आपने बहुत सुंदर दृश्य दिखाया है आपका बहुत बहुत धन्यवाद ईश्वर की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे ॐ नमः शिवाय जय श्री श्याम
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏
बहुत ही सुंदर वीडियो। बार बार देखते है।जय श्री आदि कैलाश।
हर हर महादेव
ये विडियो हमने दुवारा देखी है मन ही नही भरता है इतनी सुन्दर विडियो जो कि इतने साहसिक तरीके से बनाई गई ,
इतनी सर्दी व बर्फीले मौसम में जहाँ की इतनी बर्फ देखकर ही हमें घर बैठे सर्दी लगने लगती है और आप तो खुद उस मौसम में वहाँ Present रह कर वहाँ की सर्दी व कठिनाइयों को झेलते हुए हमें यात्रा व दर्शन का आनन्द हमें घर बैठे बैठे ही दिलवा रही हैं उसके लिए आपको बहुत बहुत आशीर्वाद सहित धन्यवाद
श्री भोले बाबा जी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे और भोले बाबा हमेशा आपकी रक्षा करें ।
बाकी और शब्द नही है कुछ कहने के लिए
हर हर महादेव
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आप समय निकालकर सारे विडियोज देख रहे हैं और फीडबैक भी दे रहे हैं 🙏😊
आज तक हमने ऐसी विडियो नही देखी जिसका प्रस्तुति करण आपके जैसा रहा हो , जो अपने आप में परिपूर्ण है सब चीजें जो आपने कवर की हों
Explain की हो निडरता तो जैसे कूट कूट कर भरी हो , साहस की अदभुत मिसाल , ऐसे बर्फीले इलाका को कवर करना आपका तो पता नही हमें तो बर्फीला इलाका देखकर ही सर्दी लग रही है और आप उस बर्फीले मौसम में बर्फ पर ट्रैकिंग करके हमें सब जगह के दर्शन करा रही हो उसके लिए धन्यवाद शब्द बहुत छोटा है । आपकी बतायी हुई सभी विडियोज़ बांधकर रखती हैं वो जरा भी बोरियत फील नही होने देती हैं।
अगर ना देखो तो अधूरा सा लगता है हमने तो उन में से बहुत जगह के नाम भी नही सुने थे आपने बिशेषताओं सहित नाम भी बताये और यात्रा व दर्शन भी कराये ।
हमारे लिए सब कुछ अदभुत है
और आप बहुत गुणों से भरपूर
श्री भोले बाबा जी हमेशा आपकी रक्षा करें
हर हर महादेव
ॐ नमः शिवाय हर हर महादेव
कंचन जी आपको भी प्रणाम 🙏🙏
🙏🙏
Bahut badhiya jankari dene ke liye dhanyawaad Jai bhole nath ki 🙏🏻🙏🏻
Thank you for watching 🙏😊
Very Good Aadi Kailash and Om Parvat Yatra Medam. Thanks. ❤❤❤Om Namah Shivaya.❤❤❤
Thank you for watching 😊🙏
आप अपने सुन्दर उच्चारण से हमारे पुराणों का विवरण बता रहे हैं। इसके लिए बहुत अधिक जमीनी काम की आवश्यकता होती है, जो शारीरिक और आर्थिक रूप से महंगा है। आपके साथ न्याय हो और आपको अधिक प्रसिद्धि मिले. ईश्वर आपको जीवन की सभी अच्छी चीजें प्रचुर मात्रा में प्रदान करें।
जी धन्यवाद 🙏
आप का video बहुत अच्छा lgta है आप की आवाज और बैक ग्राउंड म्यूजिक बड़ा मधुर वातावरण बना देता है,
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका
Beta aapka lakh lakh shukariya hame tirthan ka darshan karaneka god bless you
अब सरकार के प्रयासों से धार्मिक महत्व के स्थलों के लिए आवागमन सुविधाजनक बनाया जा रहा है और होम स्टे कि सुविधा भी अब सैलानी ले सकते हैं. इससे पुराने बेकार पड़े घरों को दोबारा से जीवन प्राप्त होगा और उत्तराखंड के पलायन की समस्या का समाधान हो सकेगा. माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र भाई मोदी जी का कोटि कोटि धन्यवाद
मोदी जी की जय हो 🙏
aapke dwara aadi kaiash joke darshn hue, thanks, god bless you very much,
Thank you for watching 🙏
बहुत बहुत शुक्रिया , ऐसे वीडियो और बनाए और दिखाते रहे । इस प्रयास के लिए धन्यवाद ।
🙏🙏
मैंने बहुत से ब्लॉगर की वीडियोज़ देखी है कंचन
पर तुम्हारी हर यात्रा में ऐसे महसूस है के हम तुम्हारे साथ ही यात्रा कर रहें है
और हर स्थान को जानने लगे है
बाबा तुम पर हमेधा ऐसे ही किरपा करते रहें 🙏🙏🙏🙏
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका, मन खुश हुआ आपका कमेंट पढ़ कर 😊🙏
हर हर महादेव ❤🎉
ॐ नमः शिवाय
बहुत अच्छा लगा
जी बहुत बहुत धन्यवाद
Excellent presentation. God bless you. All the best. Thanks & Regards. ... from Kolkata ( W.B)
15:43 😢
Bahan G aapko bahut bahut badhai ho aap bahut hi khushnaseeb ho jo aap itni pavitra sthano ( jagaho) ke darshan kar rahi ho aur humko bhi kra rahi ho
Love you didi ❤❤❤
aapko bahut bahut badhai
Thank you very much 🙏
ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव❤
*A WORLD CLASS VIDEOGRAPHY. THANKS FOR THE ENGLISH SUBTITLES*
Oh thanks a lot 🙏
Very good morning friend ji have a beautiful day 🌹
ॐ नम: शिवाय कंचन दीदी .👌👌👌❤
नमामिशमीशान निवार्ण रूप, विभुं व्याकंम, ब्रह्म वेद स्वऱूपं। निजं निर्गुणं निर्विकल्पं गिरीहं चिदाकाशमाकाशवासं भजेहंम।। हर हर महादेव❤
मैंने सुना है ॐ पर्वत भविष्यबद्री से भी दिखता है...
जय भोलेनाथ🙏🔱🚩
om. Namo. Shivayee namahh Har har Mahadev ji
हर हर महादेव ❤ कंचन जी उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में भी बहुत रोमांचक जगह है अगर आपको आना हो तो आपका स्वागत है पौड़ी गढ़वाल में ❤🎉......... जय केदार ❤🎉
Ji mera Ghar wahi hai
@@KanchanNaithani में भी पौड़ी से हूं
Me too from pouri❤
Blessed Kanchan Ji, Thanks for your wonderful Videos.... Har Har Mahadev
Thank you so much 🙏
Bahut hi Sundar prastutikatan.. Puri Yatra ki satik JANKARI Jay Adi Kailash, Jay Parwati sarovar, Jay OM parwat 💐🙏🚩
Ji bahut bahut dhanyawad
@@KanchanNaithani 🙏🚩
Har har Mahadev 🙏❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️🥰
वाह द्रोपदी उर्फ कंचन देवी जी हमको बताना चाहिए था हम भी चलते आपके साथ।
Har. Har. Mahadev
हर हर महादेव जय शिव शंकर भोलेनाथ हर महादेव जय शिव शंकर महादेव माता पार्वती❤❤❤❤❤❤
Very nice divine beautiful mountain view Om Namah shivay
Kanchan stay blessed
Thank you for watching 🙏
Kanchan ji thanku so much god bless you always be happy ❤❤
😊🙏
@@KanchanNaithanithanku so much kanchan ji ♥️ aap ne mere massege ka reply Kiya 🙏
बहुत सुंदर दर्शन हुए बहुत बहुत धन्यवाद शुभकामनाएं आपको हर हर महादेव
जी धन्यवाद 🙏🙏
हर हर महादेव ओम नमः शिवाय 🙏🙏
बहन आप धन्य हो आपने हमें घर बैठे कानपुर में इतने दिव्य दर्शन करा दिए बहन आपका बहुत बहुत हार्दिक आभार
जी धन्यवाद
धन्यवाद..पवित्र आदि केदार के दर्शन करवाने हेतु।
🕉 नम: शिवाय 🔱
जी धन्यवाद 🙏🙏
Very useful, informative and calculated presentation.
Har Har Mahadev
Glad you liked it🙏
हरहर महादेव
अद्वितीय प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण
मां पार्वती और भगवान आशुतोष सदैव आपका मंगल करें।
सराहनीय 🙏🙏 आपके अथक प्रयासों से हमें आदि कैलाश के दिव्य दर्शन हुए बाबा भोलेनाथ शिव आपकी हर मनोकामना पूर्ण करें 🙏🙏
जी बहुत बहुत धन्यवाद
Nepal ka dharmik place ko dil dimag se bhadhawa deneper aapko bhaut sukriya sister
Mahadev ki jagah to sabki hai🙏😊
Maine kub kaha madhdev shirif hmare hai .Sister maine to thank you bola .job aab yo bridge se mahakali river par kartiho na aap Nepal ki jagamai aagai O Nepal ka jaga hai .kitnevi kosis karke ghuth ko such karnai sakte .SUCH HAMESA SUCH HOTA HAI .indian army nai kabja karke bhaitha hai .oh vi boldo Aap to mahadev ki bhakto ho na .Mahadev har jaga hai devoka kai sima nai deska ta bantahai na .
भिडियो के लिए पत्रकार मित्र को बहुत बहुत धन्यवाद हर हर महादेव ॐ ॐ ॐ जय काली माताको जय श्री पशुपतिनाथ कि जय ॐॐॐ ॐ ❤❤❤❤❤🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
Thank you for watching 🙏😊
बहुत ही सुन्दर बेटा
एकदम जीवंत चित्रण किया है।
जी बहुत बहुत धन्यवाद
बेटा मेंने तुम्हारे साथ तपोवन घूम कर बहुत खुश हूं बहुत बहुत बढ़िया लाजबाव धन्यवाद आपका में एम पी सतना में रहते हुए सब कुछ ठीक से देखा धन्यवाद
जी धन्यवाद आपका 🙏
Thanks! Subash Uncle from Toronto
Your kind gesture means a lot to me🙏😊
Har har Mahadev,,,om namah shivaya 🙏aapki himant ko salute
A very holy divine spiritual and peacefull journey. Fantastic beautiful nature view. It's seems I'm also in this journey with you.
Glad to hear that 🙏 thank you so much
@@KanchanNaithani Thanking a lot from my side for you.
कंचन जी हम सौभाग्यशाली है हमे भगवान शिव के दर्शन हुये, धन्यवाद 🎉
जी बहुत बहुत धन्यवाद
Jai kailashpati🙏🕉️🔱🕉️🔱🙏
Jai nandi maharaj🙏🔱🕉️🔱🕉️🙏
Bahut hi sundar adhbhut yatra hai dil ko chu liya 👌👌🏾👌🏾👌🏽👌🏽🌠🌠🌠
Thank you so much 🙏
बहुत सुंदर दर्शन कराया। आपको बहुत बहुत आशीष।
जी धन्यवाद 🙏
V nice video with caption and full description. Had good darshan of adi kailash
Thank you so much for watching 🙏😊
बहुत खूब बिटिया, तुम एक साहसी लड़की हो, घर बैठे बैठे हमे आदि कैलाश का बीजीट करवा दिया बहुत सारा प्यार
जी बहुत बहुत धन्यवाद 🙏
आपका आदि कैलाश यात्रा दर्शन यह साबित करता है, कि हमारे देश की बेटियों में भी अदम्य साहस हैं। कोटिशः धन्यवाद।
जी धन्यवाद 🙏
अदभुत है
🙏🙏
जय बाबा भोलेनाथ 🚩सत्य सनातन धर्म की जय 🚩 आप के अथक प्रयास को कोटि कोटि प्रणाम 🙏
🙏🙏
कन्चन जी आप ने आदि केलाश व ओम पर्वत के दर्शन करने का धन्यवाद🇮🇳❤❤❤
जी 🙏🙏
Jai ho 🙏 ❤️....Har har mahadev ....bahut hi sundar prastuti.....aur sudar aapka varnan
Thank you for watching 🙏😊
हर हर महादेव शिव शम्भू। मै बहुत ही भाग्यशाली हूं आपके माध्यम से घर पर बैठे आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन कर पा रहा हूं। हर हर महादेव शिव शम्भू।🙏🙏🙏🙏🙏
जी बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏
You are very brave girl. And very fortunate to have visited many divine places of scared Himalayas. And also Thank you so much to make us view all the beautiful places of our great Himalayas.
बेहतरीन प्रस्तुति, छग मे 45_ 46 की गर्मी के बीच ऐसे मनोहर दृश्य 👌👌🙏🏻🙏🏻🙏🏻
🙏🙏🙏🙏
Many thanks for sharing video of such beautiful place.
Mehta - USA
Thank you for watching 🙏😊
Bahut hi sunder BHAGWAN ke darshan karaye aapne
DHANYAWAD DHANYAWAD
Thank you for watching 🙏😊
Kailash darshan karane ke liye khub khub dhanyawad.
🙏🙏
Bahut sunder beta mujhe asthma he me odisha me ghar behte adi kelash yatra kar rahi hu🙏🙏🙏🙏🙏🙏❤️
Ji ishwar ki kripa aap par bani rahe 🙏🙏
@KanchanNaithani ,♥️
❤______Very Happy Journey
Adi Kailash Yatra Kanchan Ji
Om Parvat K Darshan Karaviya
Thank you friend 🌹👌
Har har Mahadev 🙏🙏🙏
Thank you for watching 🙏😊
गजब
Akalpniy avishwasniiya Adbhut
Har Har Mahadev
Jay Jay Shri Ram
Thank you 🙏
Bahut hi acha darshan karaye aap ne aap ko bahut dhanyawad deta hoon👍👍👍👍
Ji thank you 🙏
आपके सारी यात्रा के वीडियो देखें बहुत ही सुंदर यात्रा की संपूर्ण जानकारी मिली साथ ही आपकी आवाज बहुत अच्छी है
जी बहुत बहुत धन्यवाद
मधुर स्वर, मधुरिमा, माधुरी,मा गंगा और हिमालय अनुठा,अद्भुत, अद्वितीय, अनूपम चित्रण जैसे हम वहाँ स्वयं उपस्थित हों | सब कुछ रोचक, रोमांचक जीवंत चित्रण के लिए मनःपूर्वक हार्दिक बहुत बहुत बहुत बधाई, शुभ कामनाऔर अभिनंदन |
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपके प्यारे शब्दों के लिए 😊🙏
कंचन बेटा आपको सचमूच भगवान का आशीर्वाद है आप अकेली हे डर नही लागता है का बहुत हिम्मत है भाग्यवान है नशिब लगता हैं सलाम आपको बेटा 🌹🌹🙏🙏🚩हर हर महादेव
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏😊 महादेव की कृपा है
हर हर महादेव जय शिव शंकर भोलेनाथ हर हर महादेव जय शिव शंकर भोलेनाथ जय मां पार्वती मां जय मां पार्वती मां❤❤❤❤❤❤❤❤
Bahut hi sunder prastuti sister आपके कारण घर पर ही हमे आदि कैलाश और ॐ पर्वत के दर्शन हो गए। आप पर सचमुच महादेव की अपार कृपा है। आपके इस सराहनीय कार्य के लिए शब्द कम हैं तारीफ के लिए। हर हर महादेव ❤❤❤❤🎉🎉🎉🎉🎉🎉
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏🙏
कचन बिटिया हर हर महादेव आपकी प्रस्तुति बहुत ही सरल एवं शानदार की है जय भोले 🎉🎉🎉🎉
Har Har Mahadev
ओम पर्वत के दर्शन करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
Thank you for adi kilas and om parvat darshan.The discretion is fine.
Thank you 🙏
You r mountain adventure is very beautiful best wishes with love thanks
Thank you so much 🙂
Hounarable aapko dil say danyavad aap nay to ghar bathay bathay hi darmik yatra karva di her her mahadev
Thank you for watching 🙏😊
धन्यवाद कांचन बहान तुम्हारी य व्हिडिओ मुझे बावोट पसंद आई घर बैठे हमे kilash परवतका दर्शन हुआ आपको कोटी कोटी प्रणाम
जी धन्यवाद आपका 🙏🙏
Aisi honhar jajbe wali beti taiyaar karte wale ap k mata pita ko pranaam ❤
🙏😊 thank you