radha rani or gopal ji ki ekadashi pr sringar seva/

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 2 ต.ค. 2024
  • प्रातः लड्डू जी को स्नान अवश्य कराएं, किन्तु स्नान कराने के लिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जिस प्रकार घर का कोई सदस्य सर्दी में गर्म पानी व गर्मी में ठंडे पानी से स्नान करता है, उसी प्रकार से लड्डू गोपालजी के स्नान के लिए मौसम के अनुसार पानी का चयन करें, स्नान के बाद प्रतिदिन धुले स्वस्छ वस्त्र पहनाएं।
    जिस प्रकार आपको भूख लगती है उसी प्रकार लड्डू गोपालजी को भी भूख लगती है अतः उनके भोजन का ध्यान रखें। भोजन के अतिरिक्त, सुबह का नाश्ता और शाम के चाय नाश्ते आदि का भी ध्यान रखें। घर में कोई भी खाने की वस्तु आए तो लड्डू गोपालजी का हिस्सा भी उसमें अवश्य होना चाहिए।
    प्रत्येक मौसम के अनुसार लड्डू गोपाल जी के लिए सर्दी-गर्मी से बचाव का प्रबंध करना चाहिए। मौसम के अनुसार ही उन्‍हें भी वस्त्र पहनाने चाहिए।
    लड्डू गोपालजी को खिलौने बहुत प्रिय हैं उनके लिए खिलौने अवश्य लेकर आएं और उनके साथ खेलें भी। समय-समय पर लड्डू गोपालजी को बाहर घुमाने भी अवश्य लेकर जाएं।
    जैसे परिवार के सभी सदस्‍यों का आपस में एक-दूसरे से कोई रिश्‍ता होता है। वैसे ही लड्डू गोपालजी से भी कोई नाता बनाएं। मित्र का या फिर भाई का या फिर कोई और रिश्‍ता भी बना सकते हैं। अपने लड्डू गोपाल जी को कोई प्यारा सा नाम अवश्य दें।
    #viralvideo #viral #tranding #laddugopalbhakti

ความคิดเห็น • 1