इसको देखने के बाद खुद पर शर्म आती है कि इतनी सुख सुविधाएं होने के बावजूद भी हम अपनी किस्मत को कोसते है, अवसर न मिलने के बहाने बनाते है। जब भी मुझे दिशाहीन महसूस होता है और जीवन का लक्ष्य समझ नहीं आता तब प्रतीक्षा जी जैसी शख्शियत ये याद दिलाती है कि इंसान में अगर जज्बा और जूनून है तो दुनिया की कोई भी चीज मुश्किल नहीं। ऐसे महान व्यक्तियों को हम सबसे से परिचित कराने के लिए ऋचा दीदी आपका धन्यवाद और ढेर सारा प्यार ❤। आगे भी ऐसे ही एपिसोड्स लाते रहिए ताकि हम जुड़े रहे अपने आप से ।
"सीखना कभी बंद मत करो क्योंकि जीवन कभी सिखाना बंद नहीं करता" प्रतीक्षा मैम के संघर्ष के बारे में सुनकर मैं रो परा, लेकिन मुझे बहुत हिम्मत मिली और मेरे पास कहने के लिए कोई शब्द नहीं है। मैं बस इतना कह सकता हूं हूँ कि प्रतीक्षा मैम हम सभी को प्रेरित करती हैं, करती थीं और करती रहेंगी।ऋचा मैम आपको भी कोटि-कोटि प्रणाम, आभार और धन्यवाद इस इंटरव्यू के लिए। बहुत कुछ जानने और सीखने को मिला। 🙏🙏
ऋचा जी ,आप जिस तरह दिल से सामने वाले की बात सुनती है ,और समझती है उस दर्द को ,उसको देख के मेरा भी मन हुआ कि में भी अपनी journey आपसे share करूं। में जब 22 साल की थी तब 2 बच्चे हो गए मेरे ,और में 10th pass थी। तब ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया । मैने उसी साल 12th ka form भरा, पढ़ाई की ,छोटा बच्चा 3 महीने का और बड़ा 4 साल का था उस टाइम ।मैने 84 % से अपनी 12th ki और अपनी पढ़ाई चालू रखी ।आज rajasthan govt. Teacher हु, इस बीच काफी उतार चढ़ाव आए जीवन में ,लेकिन हार नहीं मानी ।रोई ,गिरी और फिर उठ के चल दी ।और आज अपने मम्मी पापा के आशीर्वाद के साथ अपने बच्चों को अच्छी एजुकेशन दे रही हु।
प्रतीक्षा मॅडम 30 साल पहले जीस दुःख मे थी वो दुःख मैं झेल रही हु मेरा बेटा भी 2साल का था मेरे हजबंड की accidantal death हो गई वो बँक employ थे मेरा भी अनुकंपा मे वेटींग मे हु. मुझे टेन्शन होती है. मैं कर पाऊंगी की नही मगर प्रतीक्षा मॅडमचे व्हिडिओ देखे तो डर कम हो गया motivet हो गई proud of you Madam
I was literally crying listening to her story, sometimes, I think that we waste most of our time,we must use it to the fullest,Pratiksha ma'am you are incredible
My wife and I watched this together, and it honestly brought us to tears. We could relate so much to the story of hard work and the disciplined journey in using education to build a better life. We’re both professionals who’ve done well, and seeing stories like Pratikshaji’s reminds us why it’s our dream to give back to the community and inspire others. ❤
Madam, I appreciate your courage and also thanks to SBI having such carrier progression in instiution. I know another AGM who started his journey as Canteen Boy and Retired as RM of the area of operation of same branch,Retired in 2003. Now he in heaven. Regards Pramod Retd Mgr SBI
मैम आप महान हैं परेशानी सब के लाइफ में आती हैं आपने इतने हिम्मत से लिया ।आपसे प्रेरणा लेकर बहुत लोगों का होंसला बढेगा।आपको बार-बार सुनने को मन करेगा प्रणाम।
Such an inspiring story of Pratiksha ji. I had tears watching the entire episode. We all can take an important teaching from her life, how education can bring 360 degree change in everyone’s life. May god bless her. Truly an inspiration for the young generation.
इंटरव्यू तो बहुत लिए आपने इस इंटरव्यू में जो बात है वह किसी में नहीं बस सुनती ही रही सुनती ही रही सुनती ही रही कितना प्रेरणादाई जीवन है संघर्ष से कभी हार ना मानी रिचा मैडम भी बस सुनते ही रहे । एक बार इच्छा है मैडम मेरी आपसे मिलने की । मैं भी शासकीय स्कूल में शिक्षिका हूं पढ़ने लिखने का आज भी जुनून है बालिकाओं के बीच में लोकप्रिय हूं। लिखने का भी शौक है । अपने आसपास सम्मान भी मिले हैं । आपको बहुत-बहुत प्यार
खरच प्रतीक्षा ताई तुमचा संघर्ष बघुन खुप अश्रु आले खुप कौतुक करण्यासारखे पण एक गोष्ट खरी देवाने तुम्हाला दुसरे पती खुप प्रेम आणि सपोट करणारे मीळाले तुमची मेहनतीची जाणीव होती ❤❤😢
Richa ji me humesha se aapke is karyakram ki deewani rahi hu real best story hoti h aapki aaj to pratiksha ji ko sun kar hriday se naman h unke sangharsh ko aap na jane kitni bahan betiyo ke liye prerana bani h 🙏🙏
प्रतिष्ठा जी कहानी ने उनकी तरह ही सभी पाठकों के आंखों में आंसू अवश्य आये होगें। मैने भी कुछ इसी तरह बैंक कैरियर में अधिकारी बनने के बाद दूसरे लक्ष्यों की तरफ बैंक से स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति ले उसे पूरा किया और हेल्थ एवं वैलनेस से सम्बन्धित अनेकों कैम्प के द्वारा योग, आयुर्वेद, होमियोपैथिक नेचुरोपैथी व अन्य पारम्परिक पैथी के द्वारा सेवाएं दे ता रहा हूँ। इस सम्बन्ध में मेरा अनुभव पचास वर्षों का हो गया है। इन सभी पैथी का अध्ययन मेरे विरासत के साथ स्वयं भी का जनून काम आ रहा है।
Bht royi hu is episode ko dekhte sunte hue kitchen mai bartan dho rhi thi sabji bna rhi thi mjhe mere papa ke struggle ki kahani b yaad ayi jo aksar sunate the or kbhi galt raste p bhi nhi gye similar lga khud ke struggle ka b vo bat alag h maine pitaji or apke mukable itna kuch achieve ni kia pr han gratitude satisfaction ki feeling b jroor mili k mere pas bht kuch h kafi chije h jinke liye maine struggle ni kia 🙏kl rat vidya balan ka interview aadha sunte hue ro padi thi or pura n dekh ski lekin ye vala mne inka nam ple b suna h struggle story but inke muh se sun na or acha lga Jai bhole nath 🙏 Apke husband jinhone apko itna support kia bacho ki bhi achi dekhbhal ki unki b atma ko bhgwan shanti de ap ke sath -2 hum unko b samjh jaan paye ke har admi bura nhi hota ya keh skte h swarthi ni hota
Naman🙏 sabse badi bat sangharsh me koi sath nhi hota aur jo thoda saport krta h uska ahsan kabhi nahi bhulna chahiye.... Kyuki aaj ka yug matlabi hai.. Log matlab nikalte hi sab bhul jate hai...
So So So heart touching conversation. She is so positive about life and all the challenges she has conquered. She is a true inspiration 🫶🏻✨loved every bit of this conversation. She is indeed Changing million minds by her hardworking and positive outlook towards life.
प्रतिक्षा जी आप की काहानी संघर्ष की पराकाष्ठा है. और आपने जिस बहादुरी से कठिनाइयों का सामना किया उसे पर एक पुस्तक लिखे। क्योंकि पुस्तकों का महत्व आपसे ज्यादा कोई और नहीं समझ सकता। ऋचा जी ऐसे व्यक्तित्व के साक्षात्कार के लिए आपको हृदय से धन्यवाद।
आपकी इस कहानी से यही प्रेरणा मिलती है कि यदि जिंदगी और लोगों से कोई शिकायत ना हो तो ईश्वर किसी न किसी रूप हमेशा आपका साथ देने चले आते हैं। बहुत ही ऊर्जा भरी ये कहानी है।
I am thinking of continuing my studies at the age of 51 after watching this real life story. Prior to whenever I think about it, a thought came to my mind " AB TUJHSE NAHI HOGA". But now I think I can do it. Thanks Richa for presenting such a beautiful personality.❤❤
Bahut bahut dhanyavaad richa maidem itna acha interview lene k liye..... Practikca ji ki kahani Bahut he prarnadayek hai... Aanus aa gye aankha me sunkar🙏
ऋचा मैडम मैं आपके द्वारा लिया गया प्रत्येक साक्षात्कार देखता हूं । यह सभी प्रेरणात्मक एवं जीवन के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण एवं भावुक कर देने वाले क्षण होते हैं । धन्यवाद 🌹🙏
आप से बहुत बहुत हिम्मत मिली मैडम ❤ दिल से शुक्रिया की आपने अपनी बातों को इतने सरल तरीके से बताया 😊 ऋचा मैम मैं आपकी बहुत बहुत आभारी हूं की आप ऐसे प्रेणादायक और सकारात्मक लोगो की बातों को हम लोगों तक लाती है❤ ❤
बहुत अच्छा लगता है जब कोई अच्छा , जीवनुपयोगी content लेकर आता है । कितने सरल शब्दों में , कितने बड़े और सरल भाव । सारे motivational स्पीकर्स fail है इसके सामने । बहुत बहुत धन्यवाद आपके प्रयास को , और आदर ,मैडम को for bringing आउट such an inspiring lifestory।
Inspite of so many hardships and pain, this lady has nothing else but gratitude, gratitude and gratitude. So inspiring and so many life lessons for each one of us. Thankyou for bringing this podcast to us,
मेम आप बहुत सारी महिलाओं की प्रेरणा हो कि विपरीत परिस्थिति में भी अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है चाहे एक "प्रतीक्षा" को कितने ही समय की प्रतीक्षा करनी पड़े , बहुत बहुत धन्यवाद आपका
Such a inspiring story ma'am,with hardwork, determination and main thing is no complain in this difficult time that's made her to become success and achieve the goal.good job.
Very Inspiring life story of Pratikshaji. Although initial family did not help she received assistance n motivation from SBI Colleagues n seniors. Belonging to SBI fly I understand how it is. Salute to Pratiksha & my SBI
संघर्ष की इम्ताह को पास करके बच्चों को एक साथ रखे, स्वयं को भी उस ऊंचाई पर पहुंचा दिया कि आज ऋचा जी को आप के पास इंटरव्यू के लिए आ गई और पूरे दर्शकों को प्रेरणा देने का अवसर प्रदान किया,ईश्वर से प्रार्थना है प्रतिक्षा जी को उत्तम स्वस्थ,दीर्घ आयु दे,❤🌹💐🙏🙏
रिचाजी शानदार इंटरव्यू.. आपको और प्रतीक्षा जी को दिल से धन्यवाद.. इससे लाखों गरीब बच्चियों को प्रेरणा मिलेगी.. ये खूशबू फैलती रहना चाहिए.. रिचाजी प्रतीक्षा जी तक मैसेज पहुंचाइयें कि वो महाकालेश्वर उज्जैन और ओंकारेश्वर के दर्शन करना चाहती हो तो हमारी मेहमान बनने का आग्रह स्वीकार कर आदेश दे सकती है.. पुनः प्रेरणादाई कहानी के लिए आप दोनों का आभार..
Great ma'am... Your story is really inspring for all the government job aspirants in our society... Really motivated by your struggle story... Keep inspiring and supporting to all needy people around you...❤🎉💯
इसको देखने के बाद खुद पर शर्म आती है कि इतनी सुख सुविधाएं होने के बावजूद भी हम अपनी किस्मत को कोसते है, अवसर न मिलने के बहाने बनाते है। जब भी मुझे दिशाहीन महसूस होता है और जीवन का लक्ष्य समझ नहीं आता तब प्रतीक्षा जी जैसी शख्शियत ये याद दिलाती है कि इंसान में अगर जज्बा और जूनून है तो दुनिया की कोई भी चीज मुश्किल नहीं। ऐसे महान व्यक्तियों को हम सबसे से परिचित कराने के लिए ऋचा दीदी आपका धन्यवाद और ढेर सारा प्यार ❤। आगे भी ऐसे ही एपिसोड्स लाते रहिए ताकि हम जुड़े रहे अपने आप से ।
इस episode में प्रतीक्षा जी बहुत रोई और देखते हुए हम भी बहुत रोये. कितनी clear minded महिला है. उन्हें सादर नमन 🙏🏽🙏🏽🙏🏽
Great example for .Woman empowerment
Aisi sahas dikhata hai aadmi to bhagwan....nishchit roop se unki shayta karte hai...prtiksha mam ke pati ki trha or unki senior mam ki trha.
प्रतीक्षा जी के संघर्ष को हार्दिक नमन 🎉 उनके संघर्ष की कहानी व साक्षात्कार को हमारे समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रिचा जी का दिल से शुक्रिया ❤
🙏
Pls do share the episode link with your friends and family
@@ZindagiwithRichaजरूर रीचाजी...ये आपको कहने की भी जरुरत नहीं हम शेयर करेंगे...बाकी बहनोंको हिम्मत मिले इसलिये
@@ZindagiwithRichaI’m sharing it with all the students
Education+ hard work+ dedication= success.Awsome story
प्रतीखा जी पे फ़िल्म बननी चाहिए।
वो बहुत सारी महिलाओं के लिए एक मिसाल हैँ।
I’ll go and watch it 1st show! I’m soooo impressed!
"सीखना कभी बंद मत करो क्योंकि जीवन कभी सिखाना बंद नहीं करता" प्रतीक्षा मैम के संघर्ष के बारे में सुनकर मैं रो परा, लेकिन मुझे बहुत हिम्मत मिली और मेरे पास कहने के लिए कोई शब्द नहीं है। मैं बस इतना कह सकता हूं हूँ कि प्रतीक्षा मैम हम सभी को प्रेरित करती हैं, करती थीं और करती रहेंगी।ऋचा मैम आपको भी कोटि-कोटि प्रणाम, आभार और धन्यवाद इस इंटरव्यू के लिए। बहुत कुछ जानने और सीखने को मिला। 🙏🙏
😊🙏
Pls do share the episode link with your friends and family
ऋचा जी ,आप जिस तरह दिल से सामने वाले की बात सुनती है ,और समझती है उस दर्द को ,उसको देख के मेरा भी मन हुआ कि में भी अपनी journey आपसे share करूं। में जब 22 साल की थी तब 2 बच्चे हो गए मेरे ,और में 10th pass थी। तब ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया । मैने उसी साल 12th ka form भरा, पढ़ाई की ,छोटा बच्चा 3 महीने का और बड़ा 4 साल का था उस टाइम ।मैने 84 % से अपनी 12th ki और अपनी पढ़ाई चालू रखी ।आज rajasthan govt. Teacher हु, इस बीच काफी उतार चढ़ाव आए जीवन में ,लेकिन हार नहीं मानी ।रोई ,गिरी और फिर उठ के चल दी ।और आज अपने मम्मी पापा के आशीर्वाद के साथ अपने बच्चों को अच्छी एजुकेशन दे रही हु।
प्रतीक्षा मॅडम 30 साल पहले जीस दुःख मे थी वो दुःख मैं झेल रही हु मेरा बेटा भी 2साल का था मेरे हजबंड की accidantal death हो गई वो बँक employ थे मेरा भी अनुकंपा मे वेटींग मे हु. मुझे टेन्शन होती है. मैं कर पाऊंगी की नही मगर प्रतीक्षा मॅडमचे व्हिडिओ देखे तो डर कम हो गया motivet हो गई proud of you Madam
proud of you so strong
You can do also ❤❤❤❤
Accha soch kar chali, tau sab accha hi hoga👍
Sab thik hoga
Bilkul kr loge ❤❤
I was literally crying listening to her story, sometimes, I think that we waste most of our time,we must use it to the fullest,Pratiksha ma'am you are incredible
रोंगटे खड़े हो गए प्रतीक्षा जी की कहानी सुनकर. बहुत ही बहादुरी भरी और प्रेरणादायक जीवन यात्रा है. बहुत प्रणाम उनको और ऋचा... आपको दिल से धन्यवाद ❤️🙏
आपको ये वीडियो पसंद आया, उसके लिए बहुत शुक्रिया। कृपया इसे आगे भी शेयर करें
My wife and I watched this together, and it honestly brought us to tears. We could relate so much to the story of hard work and the disciplined journey in using education to build a better life. We’re both professionals who’ve done well, and seeing stories like Pratikshaji’s reminds us why it’s our dream to give back to the community and inspire others. ❤
It is so heartwarming to hear that you were touched by Pratiksha's story! 🙏
Madam, I appreciate your courage and also thanks to SBI having such carrier progression in instiution. I know another AGM who started his journey as Canteen Boy and Retired as RM of the area of operation of same branch,Retired in 2003. Now he in heaven.
Regards
Pramod
Retd Mgr SBI
I
This also appreciate bank staff and her officers who continuously supported and helped her to rise.
Pratiksha Tai tumche khup khup Abhinanadan Manapasun.
Great Inspiration 👌👌👌👌👌👍👍👍👍👍🙏🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐💐💐💐💐💐❤️
ऋचा जी,आप ने ऐसी महिला से आज मिलाया,जो प्रेरणा का स्त्रोत है। बहुत बहुत धन्यवाद आपका । पूरी कहानी सुनकर बहुत ही प्रभावित हुई ।सलाम है ऐसे महिला को।
🙂🙏
Nice sharing dear
मैम आप महान हैं परेशानी सब के लाइफ में आती हैं आपने इतने हिम्मत से लिया ।आपसे प्रेरणा लेकर बहुत लोगों का होंसला बढेगा।आपको बार-बार सुनने को मन करेगा प्रणाम।
बहुत ज्यादा हार्ट touching स्टोरी !!
May god bless u Ma'am
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Pls do share the episode link with your friends and family
@@ZindagiwithRicha 𝙮𝙚𝙨.. 𝙈𝙖'𝙖𝙢 𝙙𝙚𝙛𝙞𝙣𝙞𝙩𝙚𝙡𝙮...
Such an inspiring story of Pratiksha ji. I had tears watching the entire episode. We all can take an important teaching from her life, how education can bring 360 degree change in everyone’s life. May god bless her. Truly an inspiration for the young generation.
Thankyou 😊🙏
Pls do share the episode link with your friends and family
How can a lady after such experiences have such a heart of gold.. She holds the true essence of an Indian woman.. salutes to her
She is amazing woman... it's heartwarming... it's overwhelming
ऋचा, अत्यंत प्रेरणादायक साक्षात्कार है और प्रतीक्षा जी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏🙏👌👌👌
आपको ये वीडियो पसंद आया, उसके लिए बहुत शुक्रिया। कृपया इसे आगे भी शेयर करें
Mam आप को सुना तो इतना प्यार,अच्छा लगा कि में बता नही सकते god bless u mam
thank u so much Richa ma'am, aap hme etni mahan shakhsiyat se milayi.
I am a banking aspirant
Ap hum jese aspirants ke lye inspiration ho mam ❤️🙏
Thousand Salutes to AGM PRATIKSHA MADAM for overcoming the struggled life n reaching the Top of the World.
इंटरव्यू तो बहुत लिए आपने
इस इंटरव्यू में जो बात है वह किसी में नहीं
बस सुनती ही रही सुनती ही रही सुनती ही रही कितना प्रेरणादाई जीवन है संघर्ष से कभी हार ना मानी
रिचा मैडम भी बस सुनते ही रहे ।
एक बार इच्छा है मैडम मेरी आपसे मिलने की ।
मैं भी शासकीय स्कूल में शिक्षिका हूं पढ़ने लिखने का आज भी जुनून है बालिकाओं के बीच में लोकप्रिय हूं। लिखने का भी शौक है ।
अपने आसपास सम्मान भी मिले हैं ।
आपको बहुत-बहुत प्यार
प्रतीक्षा जी आप बहुत ही मेहनती, धैर्यवान, कर्तव्यनिष्ठ और हिम्मती महिला है र ऋचा जी आपका बहुत-बहुत आभार🙏🌱
ऋचा जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद ऐसी महिला से मिलवाया कितना अच्छा लग रहा है शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता बहुत कुछ सीखनेको मिला है धन्यवाद❤❤
🙏
Puree episode mein Pratiksha Ma'am bahut royee hain
Bahut hard work...
Kiya Ma'am apne..🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆👍
💕💕💕💕💕💕💕💕💕
ऋचा बेटा आशीर्वाद प्यार भरा, आपसे रूबरू कराए ईश्वर।
Thanks alot Richa mam and great this mam wow great Pratiksha mam you are inspiration for all indian.
खरच प्रतीक्षा ताई तुमचा संघर्ष बघुन खुप अश्रु आले खुप कौतुक करण्यासारखे पण एक गोष्ट खरी देवाने तुम्हाला दुसरे पती खुप प्रेम आणि सपोट करणारे मीळाले तुमची मेहनतीची जाणीव होती ❤❤😢
Literally I weeped after listening her struggle.
इस एपिसोड को देखकर बहुत रोना आया
ऐसी बाते बताने के लिए आप को बहुत बहुत धन्यवाद।
Really an inspiration, true motivation. Big salute.🙏
साहस व संघर्ष की अद्वितीय दास्तान और फिर विजय कर वो नई इबारत लिख दी है आपने की इसके लिए आप हमेशा सम्मान की हकदार रहोगी
Role model for many. Hat's of you. 🙏🏻🙏🏻
Richa ji me humesha se aapke is karyakram ki deewani rahi hu real best story hoti h aapki aaj to pratiksha ji ko sun kar hriday se naman h unke sangharsh ko aap na jane kitni bahan betiyo ke liye prerana bani h 🙏🙏
Really very knowledgeable
प्रतिष्ठा जी कहानी ने उनकी तरह ही सभी पाठकों के आंखों में आंसू अवश्य आये होगें। मैने भी कुछ इसी तरह बैंक कैरियर में अधिकारी बनने के बाद दूसरे लक्ष्यों की तरफ बैंक से स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति ले उसे पूरा किया और हेल्थ एवं वैलनेस से सम्बन्धित अनेकों कैम्प के द्वारा योग, आयुर्वेद, होमियोपैथिक नेचुरोपैथी व अन्य पारम्परिक पैथी के द्वारा सेवाएं दे ता रहा हूँ। इस सम्बन्ध में मेरा अनुभव पचास वर्षों का हो गया है। इन सभी पैथी का अध्ययन मेरे विरासत के साथ स्वयं भी का जनून काम आ रहा है।
Bht royi hu is episode ko dekhte sunte hue kitchen mai bartan dho rhi thi sabji bna rhi thi mjhe mere papa ke struggle ki kahani b yaad ayi jo aksar sunate the or kbhi galt raste p bhi nhi gye similar lga khud ke struggle ka b vo bat alag h maine pitaji or apke mukable itna kuch achieve ni kia pr han gratitude satisfaction ki feeling b jroor mili k mere pas bht kuch h kafi chije h jinke liye maine struggle ni kia 🙏kl rat vidya balan ka interview aadha sunte hue ro padi thi or pura n dekh ski lekin ye vala mne inka nam ple b suna h struggle story but inke muh se sun na or acha lga
Jai bhole nath 🙏
Apke husband jinhone apko itna support kia bacho ki bhi achi dekhbhal ki unki b atma ko bhgwan shanti de ap ke sath -2 hum unko b samjh jaan paye ke har admi bura nhi hota ya keh skte h swarthi ni hota
She is so full of gratitude that’s why God has helped her every time through someone. God bless her. I m also SBI retiree. Hats off to her🎉
Very touching and inspiring talk show. Hats off to Pratiksha..she comes across as a genuinely good soul. God bless her and her loved ones!
Apke husband n husband ka to farz aur responsibility to nibhai..lakin apke liye maa baap ka bhi farz bahut khub nibhaya... hats off that man👍👍👏👏
Exactly she's sooooo lucky to have such a loving person with ups and downs in her life, hat's off him
Naman🙏 sabse badi bat sangharsh me koi sath nhi hota aur jo thoda saport krta h uska ahsan kabhi nahi bhulna chahiye.... Kyuki aaj ka yug matlabi hai.. Log matlab nikalte hi sab bhul jate hai...
आप की हिम्मत और हौसले को सत सत नमन है हर औरत को आप से सीखना होगा की असलियत मे जीना क्या है
Really hat's off to Respected Pratiksha madam. Inspirational journey 👏👏👏
So So So heart touching conversation. She is so positive about life and all the challenges she has conquered. She is a true inspiration 🫶🏻✨loved every bit of this conversation. She is indeed Changing million minds by her hardworking and positive outlook towards life.
Very inspiring indeed 👏 hats off to this brave lady & best wishes for rest of her life 👍
🙏
Pls do share the episode link with your friends and family 🙏
प्रतिक्षा जी आप की काहानी संघर्ष की पराकाष्ठा है. और आपने जिस बहादुरी से कठिनाइयों का सामना किया उसे पर एक पुस्तक लिखे। क्योंकि पुस्तकों का महत्व आपसे ज्यादा कोई और नहीं समझ सकता। ऋचा जी ऐसे व्यक्तित्व के साक्षात्कार के लिए आपको हृदय से धन्यवाद।
The very inspiring story of a brave girl who faces hardships with great courage
आपकी इस कहानी से यही प्रेरणा मिलती है कि यदि जिंदगी और लोगों से कोई शिकायत ना हो तो ईश्वर किसी न किसी रूप हमेशा आपका साथ देने चले आते हैं। बहुत ही ऊर्जा भरी ये कहानी है।
बेहद मार्मिक 🙏🙏❤❤
Respected mam thank you for sharing this story, I am a sbi employee and feel proud to become a part of such huge and career progressive institutions
Pls do share the episode link with your friends and family 🙏
State bank staff were wonderful Loyal and encouraging The colleagues were like good friends and seniors were like good brothers and sisters.
Great mam Sadar pranam 🙏🙏
Very Inspiring
Hats off to Pratiksha Mam🙏🏻
What an inspiration. Was in tears while listening to Pratiksha ji. Role model for all.
प्रतीक्षा ने अपना नाम सार्थक किया, शिखर पर पहुंच कर ही दम लिया।नमन है ऐसी जिंदा दिल महिला को, सभी महिलाओं के लिए एक मिसाल हैं।
Hats off to the lady!Her determination & faith in her own capacity is unmatched.
What a true inspiration. A big salute to Pratiksha ji. Can't imagine a sweeper to AGM journey 🫡🫡🫡
I am thinking of continuing my studies at the age of 51 after watching this real life story. Prior to whenever I think about it, a thought came to my mind " AB TUJHSE NAHI HOGA". But now I think I can do it. Thanks Richa for presenting such a beautiful personality.❤❤
मुझे गर्व है की मै स्टेट बँक से रिटायर हुआ.
बँक ने हमे वो सब कूछ दिया जिसकी तमन्ना हमने की थी.
करोडो बार बँक को धन्यवाद दू तो कम है.
बहुत ही प्रेरणादायी प्रतीक्षा जी का जीवन है। बहुत बहुत शुभकामनाएँ।
ऋचा जी आपके वीडियो बहुत ही प्रेरक होते हैं।
Please do share the episode link with your friends and family 😊🙏
Salute To Such Ladies 🫡 respect 🙏🏻
Bahut bahut dhanyavaad richa maidem itna acha interview lene k liye..... Practikca ji ki kahani Bahut he prarnadayek hai... Aanus aa gye aankha me sunkar🙏
Pls do share the episode link with your friends and family 🙏
Itni inspirational story maine apni zindagi mein kabhi nahi suni....aapko shat shat naman!
😊🙏
Pls do share the episode link with your friends and family 🙏
नमस्कार ताई तुम्हाला .You are great.We are proud of you.❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
प्रतिक्षाजी...
सादर नमन..
प्रेरणादायी है आप...
Inspiring,speechless,hatts of to you Pratiksha madam .
ऋचा मैडम मैं आपके द्वारा लिया गया प्रत्येक साक्षात्कार देखता हूं । यह सभी प्रेरणात्मक एवं जीवन के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण एवं भावुक कर देने वाले क्षण होते हैं । धन्यवाद 🌹🙏
😊🙏
Please do share the episode link with your friends and family
I can’t STOP thinking about her! She is truly my role model as an educator! #TrueInspiration
Pls do share the episode link with your friends and family 🙏
So proud of you mam, my father is Dipty manager in SBI, love you mam ❣️❣️
आप से बहुत बहुत हिम्मत मिली मैडम ❤ दिल से शुक्रिया की आपने अपनी बातों को इतने सरल तरीके से बताया 😊
ऋचा मैम मैं आपकी बहुत बहुत आभारी हूं की आप ऐसे प्रेणादायक और सकारात्मक लोगो की बातों को हम लोगों तक लाती है❤ ❤
Shukriya😊🙏
Pls do share the episode link with your friends and family 🙏
Richa Mam really touching story ❤
Great! Salute.
बहुत अच्छा लगता है जब कोई अच्छा , जीवनुपयोगी content लेकर आता है । कितने सरल शब्दों में , कितने बड़े और सरल भाव । सारे motivational स्पीकर्स fail है इसके सामने । बहुत बहुत धन्यवाद आपके प्रयास को , और आदर ,मैडम को for bringing आउट such an inspiring lifestory।
😊🙏
Pls do share the episode link with your friends and family
इतना तो सचमुच एक देवी का ही काम हो सकता हैं सघर्ष ही आप को महान बनाता है प्रतिक्षा जी को शत शत नमन❤❤❤
Inspite of so many hardships and pain, this lady has nothing else but gratitude, gratitude and gratitude.
So inspiring and so many life lessons for each one of us.
Thankyou for bringing this podcast to us,
Thank you for sharing your thoughts. Pratiksha’s story truly highlights the power of resilience and a positive mindset. 🙏
मेम आप बहुत सारी महिलाओं की प्रेरणा हो कि विपरीत परिस्थिति में भी अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है चाहे एक "प्रतीक्षा" को कितने ही समय की प्रतीक्षा करनी पड़े , बहुत बहुत धन्यवाद आपका
Richa ji khush rho
Such a inspiring story ma'am,with hardwork, determination and main thing is no complain in this difficult time that's made her to become success and achieve the goal.good job.
धन्यवाद ❤ Speechless 🙏
Very Inspiring life story of Pratikshaji. Although initial family did not help she received assistance n motivation from SBI Colleagues n seniors. Belonging to SBI fly I understand how it is.
Salute to Pratiksha & my SBI
What a hardwork. Excellent Madamji.
Super inspiring...wish to meet pratiksha madam ..god bless🙏
Richaji inki story bahut prernadayk rahi aankhe nam ho gayi 😢partikshaji ko naman hai shabdo se varnan nahi ker sakte❤❤
Im from State Bank. My hundred salute to you and your struggle. Be happy and long healthy life. I m proud of you 🙏
संघर्ष की इम्ताह को पास करके बच्चों को एक साथ रखे, स्वयं को भी उस ऊंचाई पर पहुंचा दिया कि आज ऋचा जी को आप के पास इंटरव्यू के लिए आ गई और पूरे दर्शकों को प्रेरणा देने का अवसर प्रदान किया,ईश्वर से प्रार्थना है प्रतिक्षा जी को उत्तम स्वस्थ,दीर्घ आयु दे,❤🌹💐🙏🙏
Inspirational story and a great institutional legacy.
Very inspiring interview.❤
रिचाजी शानदार इंटरव्यू.. आपको और प्रतीक्षा जी को दिल से धन्यवाद.. इससे लाखों गरीब बच्चियों को प्रेरणा मिलेगी.. ये खूशबू फैलती रहना चाहिए.. रिचाजी प्रतीक्षा जी तक मैसेज पहुंचाइयें कि वो महाकालेश्वर उज्जैन और ओंकारेश्वर के दर्शन करना चाहती हो तो हमारी मेहमान बनने का आग्रह स्वीकार कर आदेश दे सकती है.. पुनः प्रेरणादाई कहानी के लिए आप दोनों का आभार..
खरोखर याला म्हणतात जिद्द व संघर्ष जीवनाचा
प्रतीक्षा तुम्हाला साक्षात
दंडवत.
Great ma'am...
Your story is really inspring for all the government job aspirants in our society...
Really motivated by your struggle story...
Keep inspiring and supporting to all needy people around you...❤🎉💯
Mein sonch raha hun mere aansu aaj kyon nikle ...... hat's off Mam 🙌🙌
Thank you Richa ji , aap ko kitna v dhanyabah du kam hei , God bless you
A big salute to Pratiksha mam🙏🙏
Richa ji bahut bahut shukriya प्रतीक्षा ji मिलवाने के लिए बहुत ही प्रेरणादायी episode है
😊🙏
Pls do share the episode link with your friends and family
❤ & Respect for you Pratiksha Madam 🙏🙏
प्रतीक्षा ताई तुमचा संघर्ष ऐकून खुप वाईट वाटले त्यामधून तुम्ही न डगमगून ताई पुढील वाट शोधली व यश मिळवले तुमचे खुप अभिनंदन ❤❤