अपने घर की ये 5 चीजें किसी के साथ न करें शेयर, जीवन में आ सकता है भूचाल.

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 16 ต.ค. 2024
  • #facts #astrology #garudpuran
    अपने घर की ये 5 चीजें किसी के साथ न करें शेयर, जीवन में आ सकता है भूचाल
    हर एक समाज में एक-दूसरे के साथ सुख-दुख बांटने की परंपरा है। कई शुभ अवसरों या फिर किसी करीबी के घर में कोई चीज की कमी हो जाने पर आपसे लेने चले आते हैं और आप बिना सोचे समझे उन्हें दे देते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद कुछ चीजों को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से घर की बरकत, सुख-शांति, समृद्धि, वैभव सभी चीजें उस व्यक्ति के घर में चली जाती है। इसके साथ ही घर में अलक्ष्मी का वास हो जाता है। जानिए ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में जिन्हें किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।
    घर की रसोई में रखी चीजों की सीधे भाग्य से जोड़ा जाता है। ऐसे में रसोई में रखी कुछ खास चीजों को दूसरों को देने से बचना चाहिए। इन्हीं में से हैं तवा, चिमटा, बेलन आदि। इन चीजों को दूसरों को देने से अन्नपूर्णा नाराज हो जाती है। इसके साथ ही मां लक्ष्मी भी घर से चली जाती हैं। इसलिए कोशिश करें कि रोटी बनाने वाली चीजों को किसी के साथ शेयर न करें।
    झाड़ू
    वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास Sarf है। झाड़ू घर की दरिद्रता को हटाने के साथ-साथ सुख-समृद्धि और खुशहाली लाती है। इसलिए झाड़ू भी किसी को नहीं नहीं देनी चाहिए, क्योंकि झाड़ू के साथ मां लक्ष्मी उस व्यक्ति के घर में चली जाएगी।
    #youtube #india #onlyhindu #knowledge #ytshort #hindusim #facts #dhankeupay #moneytotke #motivation #paisa #malayalamnews #hinduscripture #mumbai #youtube #viral #viralmychannel #viralvideo #vurivuna #video #modi #lalkitabjyotish #jyotish #jothidam #lalkitab #jyotishshastra #jyotishastrology

ความคิดเห็น •