आखिर इतना सब तैयारी क्यूं कर रहे हैं|| पुरा स्वरांजली परिवार इकट्ठा हुए हैं|| MOHIT YADU ||

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 8 ก.พ. 2025
  • आखिर इतना सब तैयारी क्यूं कर रहे हैं|| पुरा स्वरांजली परिवार इकट्ठा हुए हैं|| MOHIT YADU ||
    Swaranjali Manas awm jagrata pariwar haidalkodo chhuriya
    Mohit Yadu:- 6263515107
    =====================================
    बसंत पंचमी का त्योहार मनाने की वजहें:
    बसंत पंचमी के दिन बसंत ऋतु की शुरुआत होती है.
    इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है.
    पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, इसी दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था.
    बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा माना जाता है.
    बसंत पंचमी से जुड़ी कुछ और खास बातें:
    बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है.
    इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है.
    इस दिन गृह प्रवेश करना शुभ माना जाता है.
    कहा जाता है कि इस दिन मां सरस्वती ने सबको बोलने की कला दी थी.
    बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती के साथ-साथ कामदेव और रति की भी पूजा की जाती है.
    इस दिन आम के फूल और गेहूं की बालियों का प्रसाद चढ़ाया जाता है.
    पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन ही विद्या और संगीत की देवी मां सरस्वती की उत्पत्ति हुई थी। कहा जाता है कि जब भगवान ब्रह्मा ने समस्त संसार की रचना की और उन्होंने मनुष्य, जीव-जन्तु, पेड़-पौधे हर चीज बनाई लेकिन फिर भी उन्हें अपनी इस रचना में कमी महसूस हुई। तब ब्रह्माजी ने अपने कमंडल से जल छिड़ककर एक देवी की उत्पत्ति की।
    यह देवी मां सरस्वती थीं. उनके एक हाथ में वीणा, दूसरे हाथ में माला, तीसरे हाथ में पुस्तक और चौथे हाथ में वर मुद्रा थी. ब्रह्माजी ने उन्हें ज्ञान की देवी के रूप में पूजा और उन्हें वाणी, विद्या और कला की देवी के रूप में स्थापित किया. कहा जाता है कि जब ब्रह्माजी ने देवी सरस्वती को प्रकट किया, तो वसंत ऋतु का आगमन हुआ
    =====================================
    Instagram www.instagram....
    #vlog #viralvideo #vlogger #cg #cgvlog #mohityadu #mohit_yadu_ramayan #mohit_yadu_program #mohit_yadu_ haidalkodo #mohityadujagrata #jagrata #cgbestramayan #cgbestjagrata#mohityaduvlogs#shreeram #ram #basantpanchami

ความคิดเห็น • 4