Gaya Pind Daan Sita Kund | Shri Gaya Ji Pind Daan Ep 08

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 4 ต.ค. 2024
  • Gaya Pind Daan Sita Kund | Shri Gaya Ji Pind Daan Ep 08
    Sita Kund Shri Gaya Ji Pind daan
    सीता कुंड फल्गू नदी के दूसरे किनारे पर विष्णुपद मंदिर के बिलकुल अपोजिट है। वैसे तो फल्गू नदी पूरी तरह सूख चुकी है, लेकिन गवर्नमेंट ने गंगा जी से बाँध का पानी छोड़ कर यहाँ पहुंचाया और यहाँ भी बाँध बना कर बारहों महीने के लिए पानी की व्यवस्था की है।
    सीता कुंड वही जगह है जहा माता सीता ने बालू के पिंड बनाकर चक्रवर्ती महाराज दशरथ जी के निमित्त पिंडदान किया था। हम आगे देखेंगे की सीता कुंड में पिंडदान और मंदिर में तर्पण कैसे होता है।यहाँ पर आप को बच्चे पॉलीबैग में 5 10 रुपये में बालू बेचते हुए भी मिलेंगे । सीता कुंड में जौ के आटे का पिंड तो बनता ही है लेकिन बालू का पिंड बनाना भी जरुरी है।
    यहाँ पर बहुत से प्राइवेट और कोआपरेटिव एसोसिएशन्स, और गवर्नमेंट ने जगह जगह स्टॉल्स पर पानी , चाय बिस्किट, हलवा , शरबत, जैसी चीज़ो की व्यवस्था भी कर रखी है। हमने एक दो जगह कुछ कॉन्ट्रिब्यूट करने के लिए सोचा, लेकिन ऐसे कामो में पैसे देना तो अच्छा नहीं होता , और ना ही किसी को अच्छा लगता है, तो हमने कुछ बिस्किट के पैकेट्स लाके स्टॉल्स पर ही दे दिया।
    आप कभी किसी भी देवस्थान पर जाते है तो ऐसी जगहों पर, और जरूरतमंद लोगो को, आपसे जो हो सके वो दान जरूर कीजिये। वहाँ के पंडित पुजारी को, और मंदिर में भी कुछ दान जरूर कीजिये।
    सीता कुंड में पिंडदान के बाद हम धर्मशिला भी जायेंगे। धर्मशिला को ही प्रेतशिला भी कहा जाता है। अगर किसी के परिवार में अकाल मृत्यु हुई हो तो प्रेतशिला में पिंडदान करना जरुरी है । प्रेतशिला में हुए पिंडदान की वीडियो देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे और श्री गयाजी पिंडदान प्लेलिस्ट में बाकी सारी वीडियो भी जरूर देखें।

ความคิดเห็น • 1