मूल निवास आंदोलन में भागीदारी से Narendra Singh Negi को किसने रोकने की कोशिश की? | Full Interview

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 7 เม.ย. 2024
  • लोकसभा चुनाव के माहौल के बीच पहाड़ के लेजेण्डरी सिंगर नरेन्द्र सिंह नेगी का ये पहला इंटरव्यू है। मूल निवास और भू-कानून आँदोलन में उनकी भागीदारी को लेकर हुए बवाल के बाद ये 'नेगीदा' का पहला इंटरव्यू है। लिहाज़ा इस इंटरव्यू में उनसे हर वो सवाल किए गए हैं, जो लोग जानना चाहते हैं। 'नेगीदा' इस चुनाव के दौरान क्या कर रहे हैं? उनके घर पर इन दिनों नेताओं और उनके समर्थकों की आवाजाही क्यों बढ़ी है? क्या 'नेगीदा' उत्तराखण्ड चुनाव में किसी उम्मीदवार को समर्थन दे रहे हैं? नेगीजी ने मूल निवास और भू-कानून आंदोलन का झंडा बुलंद क्यों किया? क्या उनको आँदोलन में भागीदारी से रोकने की कोशिश की गई? क्या आंदोलन में भागीदारी की वजह से नेगीदा को पद्म सम्मान से वंचित रखा गया? ऐसे तमाम मुद्दों पर देखिएगा पहाड़ के चर्चित लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी का यह पूरा इंटरव्यू।
    #narendrasinghnegi #narendrasinghnegisong #aigephirchunoaige #uttarakhandnews #loksabhaelection2024 #myarasadaniyenidinraina #manupanwaryoutubechannel #haathanwhiskeypilayiphoolanpilayorum #narendrasinghnegisongs

ความคิดเห็น • 83

  • @ajbhai251

    मेरे लिए नरेंद्र सिंह नेगी जी भारत रत्न हैं। हम उत्तराखंडियो के लिए नेगी जी किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं।

  • @buransh117

    उत्तराखंड के पहाड़ी लोगों के दिलों के "भारत रत्न"प्रातः वन्दनीय स्वनामधन्य नरेंद्र सिंह नेगी जी को कोटि कोटि प्रणाम वंदन अभिनंदन।

  • @deepu5715

    नेगी जी आप अकेले नहीं है पूरा उत्तराखंड आपके साथ हैं। आपने हमारे उत्तराखंड को वो दिया है जो नेता हो या सरकार कोई नहीं दे पाया।........

  • @Devbhoomiuk-lq2sp

    गढ़वाल का प्राणवायु , पहाड़ियों का दिल,हिरदय श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी को नमन।

  • @flowiam4804

    नेगी जी उत्तराखंड ही नही बल्कि पूरे भारत के एक अनमोल रत्न हैं।

  • @reshmapanwar4840

    बहुत शानदार इंटरव्यू नेगीदा के सामने पदम श्री हो या भारत रत्न यह पुरस्कार भी बोने हैं

  • @ankitdimri8934

    पहाड़ की सबसे बडी आवाज़,

  • @PradeepSingh-nf6ty

    जब हम छोटे थे तुम हम इन गीतों को नहीं समझ पाते थे आज एक एक शब्दों को जब समझते हैं तब पता चलता है कि हमारे जल जंगल और जमीन में आज डाका डाला जा रहा है।

  • @chandipdj2999

    गढ़ रतन नेगी जी के चरणों में सादर चरण स्पर्श

  • @pradeepchauhan6730

    नरेंद्र सिंह नेगी जी के चरणों में दंडवत प्रणाम जिन्होंने हमारे उत्तराखंड के हर जड़ों को सदीयो से मजबूत और एकजुटता की आवाज लगाई हर परिवार को जोड़ने के लिए धन्यवाद आभार?

  • @jaswantsinghbisht9369

    परम आदरणीय श्रीमान नरेन्द्र सिंह नेगी जी के व्यक्तित्व के समक्ष सरकारी पुरस्कार महत्वहीन हैं।

  • @madhusudanraturi788

    गढ़ रत्न नेगी जी को नमन🎉🎉

  • @meharwansinghmehrwan-ky9de

    नरेंद्र सिंह नेगी जी को सादर प्रणाम

  • @shishpalpanwar4305

    हमारे लिए नेगी जी किसी भी पीएम, सीएम, से बढ़कर है और रहेगें। नेगी जी गढ़वाल के अमूल्य धरोहर हैं, और ये एक ऐसी धरोहर जो हम तो क्या हमारी आने वाली कई पीढ़ियां याद रखेंगी। मेरा तो नेगी जी के गीत सुनने से ही दिन बनता है, और मैं दिल से चाहता हूं कि कभी मिलने का मौका मिले तो जितना नेगी जी ने मेरा गीतों के माध्यम से मनोरंजन किया मुझे उसका भुगतान करना चाहिए।

  • @chandershekharsharma8067

    Bahut sarthak charcha Manu ji....Negi ji ko sadar naman. Jai Dev bhumi Uttarakhand 🎉🎉

  • @pritamrawat3511

    नेगी जी का व्यक्तित्व पुरस्कारों से कहीं बडा है. ईश्वर आपको स्वस्थ और लंबी उम्र प्रदान करे ❤

  • @bharatnegi3679

    Negi जी को सादर प्रणाम❤❤🎉🎉

  • @jaihimaaljaidevbhoomi7049

    नेगी जी हमारे लिए भगवान जैसे है।सरकारी पुरुस्कार की क्या अहमियत है।उनके व्यक्तित्व के सामने।

  • @dineshnegi3153

    👏 हमारे देवभूमि उत्तराखंड के गढरत्न आदरणीय श्री नेगीजी को मेरा सादर भरा नमस्कार। यदि भारत सरकार को पुरुस्कार को देना ही है तो भारत सरकार का सर्वोच्च पुरुस्कार "भारत रत्न" देंना चाहिए क्योंकि वे इस सर्वोच्च पुरुस्कार के असली हकदार हैं मैं इसीलिए कह रहा हूँ कि क्योंकि असम राज्य के लोकगायक भूपेन हजारिका को यह पुरस्कार दिया जा सकता है संगीत के क्षेत्र में तो हमारे देवभूमि उत्तराखंड के संगीत के महानायक श्री नेगीजी को तो यह पुरस्कार दिया जा सकता है। मैं तो यही कहूँगा उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री व गृहमंत्री रहे देवभूमि उत्तराखंड के मूलनिवासी पंडित गोविंद वल्लभ पंत जी के बाद उन्हें यह पुरस्कार देना चाहिए तभी उत्तराखंड के लोगों का सम्मान होगा।

  • @rakeshgairola2607

    नेगी जी, यानी पहाड़ की आवाज ।,