दिवंगत कलाकारों की याद में श्राद्ध - सम्मान कार्यक्रम || लीला पयाल || Heera Singh Rana song

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 15 ธ.ค. 2024
  • #song #dance #folksong #kumaunimahilasangeet आवाज़_सुनो_पहाड़ों_की_ कार्यक्रम के माध्यम से हमारा प्रयास जहाँ प्रदेश की विभिन्न समस्याओं की ओर आमजनता का ध्यान आकृष्ट करना है, वहीं दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र की प्रतिभाओं को ढूँढ कर गीत व नृत्य प्रतियोगिता के माध्यम से उन्हें एक प्लेटफ़ोर्म देकर उनका टेलेंट जनता के सामने लाना हैI पिछड़े ग़रीब (BPL) परिवार के बच्चों के उत्थान के लिए भी हमारा मंच कार्य करता रहा है ओर आगे भी इसके लिए कृतसंकल्प है आपसे निवेदन है इस कार्यक्रम से अवश्य जुड़ें व अपने सुझाव दे साथ ही इस कार्यक्रम को ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुँचाया जा सके I इसके लिए #आवाज़_सुनो_पहाड़ों_की के इस चैनल को like share and subscribe अवश्य करें I धन्यवाद

ความคิดเห็น • 7