चंद्रपुर किला|Chandrapur Fort|Chanda Fort|Chandrapur|Maharashtra

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 19 ต.ค. 2024
  • चंद्रपुर किला|Chandrapur Fort|Chanda Fort|Chandrapur|Maharashtra
    ---------------------------------------------------------------------------------
    चंद्रपुर किला जो पहले चंदा किला के नाम से भी जाना जाता था। ये किला वर्धा नदी के सहायक नदियाँ इराई और ज़ारपत नदियों के के तट पर स्थित है।
    इस किले का निर्माण गोंड राजा खण्डक्या बल्लाल शाह द्वारा करवाया गया था।
    ■इस किले के चार बड़े द्वार(गेट) हैं:-
    1)उत्तर दिशा में जटपुरा गेट
    2)पूर्व दिशा में अंचलेश्वर गेट
    3)दक्षिण दिशा में पठानपुरा गेट और
    4)पश्चिम दिशा में बिम्बा गेट है।
    ■किले के चार छोटे द्वार(गेट) भी हैं,जिन्हें खिड़कियाँ कहा जाता है:-
    1)उत्तर पूर्व में बगड़ खिड़की,
    2)दक्षिण-पूर्व में हनुमान खिड़की,
    3)दक्षिण पश्चिम में विठोबा खिड़की और
    4)उत्तर पश्चिम में चोर खिड़की है।
    ◆किले के चारो ओर 15-20 फीट ऊंची मजबूत दीवारें हैं,जो आज भी आपको देखने को मिल जाएगी।
    ◆यहाँ पर आपको एक अंचलेश्वर मंदिर मिलेगा जो भगवान शिव को समर्पित है।
    ◆एक शहंशाह के अपनी रानी की याद में बनाये, दुनिया भर में मशहूर 'ताज महल' को तो हम सभी जानते है। पर एक रानी द्वारा अपने राजा की याद में बनाये प्रेम की धरोहर को शायद ही हममे से कोई जानता हो!
    अंचलेश्वर मंदिर के परिसर में रानी हिराई ने अपने पति राजा वीर (बीर) शाह की याद में एक समाधि बनवायीं थीं, जो महाराष्ट्र में अब तक की सबसे बड़ी और किसी भी रानी द्वारा अपने राजा की याद में बनायीं एकमात्र समाधि है।
    इसी राजा बल्लारशाह से जुड़ी विस्तृत जानकारी का लिंक
    wikimapia.org/...
    ●Social media links-
    facebook-www.facebook.c...
    Instagram- / sagarkumarr3471
    From videography to editing everything is done on mobile.
    मिलते है अगले journey में,till then
    Stay connected...
    #चंद्रपुर_किला #ChandrapurFort #ChandaFort
    #Maharashtra #GondRaja #Mausoleum #समाधि #हिंदी #Hindi

ความคิดเห็น • 27