XI HINDI ANTARA part l, lesson - Kabir ke pad-1 अरे इन दोहुन राह न पाई pad-2 बालम,आवो हमारे गेह रे

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 11 ต.ค. 2024
  • कविता पाठ - कबीर के पदों की व्याख्या ।
    आप का मेरे educational channel में स्वागत है।
    निर्गुण भक्त कवियो की ज्ञानभाग शाखा में कबीर का स्थान सर्वोच्च है ।
    पहला पद- हिंदू और मुसलमानों के धर्माचरणों पर प्रहार किया गया है और उनके वाह्याडंबरों - कुरीतियों को उजागर कर धर्मों की आलोचना की गयी है।
    दूसरा पद - इस में आत्मा को प्रेमिका और परमात्मा को प्रेमी के रूप में वर्णन किया गया है । जिस प्रकार प्यासे को पानी , भूखे को अन्न और स्त्री को पति बिना चैन नहीं है उसी प्रकार जीव को परमात्मा बिना संतोष नहीं है।
    भाषा- कबीर की जनभाषा सधुक्कड़ी भाषा का प्रयोग किया गया है।
    रचना - इनकी रचनाएँ मुख्यतः 'कबीर ग्रंथावली ' में संगृहित है।
    कबीर के पदों की व्याख्या एवं भावार्थ ।
    please support my Channel for more videos

ความคิดเห็น • 4