Delhi assembly election 2025 opinion poll . Arvind kejriwal , Manoj tiwari , Modi , Rahul Gandhi
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 22 ธ.ค. 2024
- Delhi assembly election 2025 opinion poll . Arvind kejriwal , Manoj tiwari , Modi , Rahul Gandhi # delhi_assembly_election_2025 #delhi_election #delhi #delhi_news #arvind kejriwal #manoj_tiwari #politicalnewvichar #delhi_assembley_elction #delhi_assembly disclaimer under Section 107 of the Copyright Act : This disclaimer appears on content ( commonly TH-cam videos ) that uses someone else's copyrighted content . Including this statement of " fair use " helps protect against copyright infringement claims . The result shown in this opinion poll is not the personal views of the speaker . The data put in this opinion poll has been collected through a recent survey which is based on public opinion . All these
दिल्ली: 'BJP तो गायब है. ना CM फेस है और ना टीम', दिल्ली की सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारकर बोले केजरीवाल आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 38 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही AAP ने दिल्ली में सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. सभी सीटों पर प्रत्याशियों के ऐलान के बाद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी तो गायब है, उसके पास न तो सीएम फेस है और न ही टीम है.
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति और एक ही मिशन है- केजरीवाल हटाओ. उनसे पूछो पांच साल क्या किया तो वो जवाब देते हैं- केजरीवाल को खूब गाली दी. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि AAP ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को घोषित कर दिया है.
पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है. हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विजन है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है. पिछले 10 सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है. उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को. केजरीवाल के साथ ही मनीष सिसोदिया ने भी AAP उम्मीदवारों के ऐलान के बाद बीजेपी पर हमला किया है. सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव में पूरी ताकत से कदम रख दिया है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम जनता के बीच जा रहे हैं, यह मांगने कि हमें 5 और साल दिए जाएं ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, और पानी पर हुए अच्छे कामों को और आगे बढ़ा सकें.