जय राधे गोविंद | राधा कृष्ण भजन | Radha Krishna Bhajan

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 26 ธ.ค. 2024
  • राधा कृष्ण भजन
    श्री राधा का नाम है प्यारा,
    हर लेता सबका दुःख सारा।
    श्याम की बंसी मधुर सुहानी,
    सबके मन को करती दीवानी।
    जय राधे गोविंद, जय राधे गोविंद,
    प्रेम के सागर, जय राधे गोविंद।
    मन में प्रेम का दीप जलाओ,
    राधा-कृष्ण को पास बुलाओ।
    जहाँ भी उनका नाम पुकारो,
    खुशियों का संसार सजाओ।
    जय राधे गोविंद, जय राधे गोविंद,
    प्रेम के सागर, जय राधे गोविंद।
    बरसे उनकी कृपा अपार,
    रंग बरसे चारों ओर।
    राधा की छवि मन को भाए,
    श्याम के दर्शन सुख दे जाए।
    जय राधे गोविंद, जय राधे गोविंद,
    प्रेम के सागर, जय राधे गोविंद।
    रंग बिरंगे फूल खिलाए,
    भक्ति का उपवन महकाए।
    राधा-श्याम संग नाचें हम,
    प्रेम में खो जाए जीवन।
    जय राधे गोविंद, जय राधे गोविंद,
    प्रेम के सागर, जय राधे गोविंद।
    यह भजन सादा और सरल शब्दों में लिखा गया है ताकि इसे आसानी से गाया और याद किया जा सके।

ความคิดเห็น •