श्री भक्ति प्रकाश भाग (716)उपदेश मंजरी ( शिष्टाचार)श्री राम शरणम् की महत्ता**

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 3 พ.ค. 2024
  • Ram Bhakti ‪@bhaktimeshakti2281‬
    परम पूज्य श्री विश्वामित्र जी महाराज जी के मुखारविंद से
    ((1300))
    श्री भक्ति प्रकाश भाग (716)
    उपदेश मंजरी ( शिष्टाचार)
    श्री राम शरणम् की महत्ता
    यह स्थान साधक जनो !परमेश्वर कृपा से भक्ति करने का स्थान है । आप सच मानिएगा, भक्ति करने वाला व्यक्ति, किसी भी क्षेत्र में, संसार की दौड़ में पीछे नहीं रह सकता । परमात्मा उसे कभी पीछे नहीं रहने देगा । वह जो करने की चीज़ है वह भक्ति है । आप कहते हो हम समस्याओं से, विपदाओं से, संकटों से घिरे पड़े हैं । रोग हमें दुःखी करते हैं । ऐसे में भक्ति कैसे हो ? आपकी शिकायत सुनने में तो ठीक लगती है लेकिन ठीक है नहीं।
    यह दास आपकी सेवा में हाथ जोड़कर अरदास करता है, भक्ति करो, शेष सब कुछ अपने आप ठीक होगा । आप कहते हो- नहीं, पहले सब कुछ ठीक हो, फिर भक्ति करेंगे । ऐसा होता नहीं है । इसीलिए संकट, विपदाएं दूर नहीं होती । आप ही विपरीत दिशा में चल रहे हो । भक्ति करो माता ! सब कुछ अपने आप ठीक होगा । यदि ठीक नहीं होगा तो फिर भक्ति करेगा कौन ? विश्वास से भक्ति करो ।
    ऐसे स्थान, मैं यह नहीं कह रहा कि और स्थान ऐसे नहीं हैं, सभी स्थान जहां परमेश्वर विराजमान हैं, वह स्थान, ऐसे ही होंगे, जैसे श्रीरामशरणम् । श्रीरामशरणम् को किसी भी प्रकार से देवियो सज्जनो ! कम नहीं मानिएगा, छोटा नहीं मानिएगा । बहुत उच्च स्थान है यह । इसकी पवित्रता को बनाकर रखना हमारा कर्तव्य धर्म है । मानो परमेश्वर से जुड़े रहना, परमेश्वर की आराधना करनी, नाम जपना, ध्यान में बैठना, भजन कीर्तन इत्यादि करना, यह सब कुछ भक्ति के अंतर्गत है । जिनसे प्रभु प्रीति की अभिव्यक्ति हो, वह सब साधन भक्ति के अंतर्गत आते हैं । जहां परमात्मा की प्रीति होगी, वह स्थान अतिशय पवित्र होगा । यदि हम वहां पर नकारात्मक viberations उत्पन्न करते हैं तो हम दोषी हैं, हम अपराधी हैं । मानो हमें उस स्थान की पवित्रता का कोई ध्यान नहीं है ।
    भक्ति की तरंगे, प्रेम की तरंगे, यहां पर बैठकर उठनी चाहिएं । आप की साथ वाली महिला भक्ति की तरंगे दे रही है तो आप को लाभ होगा । आप भक्ति की तरंगे दे रहे हैं तो साथ वाली महिला को लाभ होगा। सारा वातावरण ही भक्ति की तरंगे, प्रेम की तरंगे, ज्ञान की तरंगे उठा रहा है तो सारी संगत को लाभ होगा । वह स्थान बहुत उच्च बन जाता है । जिन स्थानों पर साधक जनो ! ऐसा नहीं है, उन स्थानों से दिव्यता उठ जाती है । वह स्थान दिव्य नहीं रहते । ईंट पत्थर के बने हुए बहुत सुंदर स्थान तो दिखाई देते हैं लेकिन अंदर कुछ नहीं है । वहां जाकर आपको शांति मिले, ऐसा नहीं लगता ।
    वहां जाकर आपके अंदर बेटा ! प्रेम पैदा हो, ऐसा नहीं लगता।
    वहां जाकर आपका मन स्थिर हो जाए, ऐसा नहीं लगता ।
    चंचल मन लेकर व्यक्ति जाता है और अधिक चंचल बनकर वहां से निकलता है।
    यह मतभेद की समस्या देवियो सज्जनो ! सिर्फ हमारी ही नहीं । नीची जाति के लोगों को बहुत से धार्मिक स्थल ऐसे हैं, जहां जाने कि उन्हें इज़ाज़त नहीं । ऐसे स्थानों पर दिव्यता होगी तो परमात्मा ही जाने ।
    मैं कुछ नहीं कहता ।
    एक सच्ची घटना विदेश की ।
    देवी ! वहां भी ऐसी बातें होती थी, अब भी होती हैं । एक चर्च है । वहां के पादरी गोरे
    हैं । वह कालों को भीतर घुसने नहीं देते । बहुत कट्टर हैं । जैसे अर्ज़ की कि हमारे यहां भी ऐसे धर्मस्थल हैं, जहां नीच जाति के लोग प्रवेश नहीं कर सकते । आप धर्म स्थानों को छोड़िए, घरों में प्रवेश नहीं करने देते । अभी भी ऐसे स्थान हैं जहां आप का खाना बनता है वहां नीची जाति का व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता । यह सब बातें मैंने अपनी आंखों से देखी हैं । अभी भी प्रचलित हैं । फ़र्क तो बहुत है लेकिन अभी भी ऐसा है ।
    यह पादरी बहुत कट्टर है । किसी काले को चर्च में घुसने नहीं देता ।‌ आज किसी ने हिम्मत करके तो कोई काला वहां गया है । उसे कहा मित्र तेरा मन अभी साफ नहीं । अतएव तुम्हें चर्च में आने से कोई लाभ नहीं होगा । जाओ पहले मन पवित्र करके फिर आना । फिर किस लिए आना है ? मन पवित्र करने के लिए ही तो व्यक्ति आता है, रोग दूर करने के लिए ही तो हस्पताल जाता है । जो निरोगी है उसे हस्पताल जाने की क्या ज़रूरत है ? यह उस पादरी की धारणा इस प्रकार की है । वह बेचारा मुंह लटका कर चला गया वापस । उसके आगे कोई चल नहीं सकती । बाहर जाकर साधना की है । केवल देवियो सज्जनो ! साधना की । पेट की रोज़ी रोटी के लिए सुबह से लेकर रात तक कमाई करते हो, खून पसीना बहाते हो, कितने घंटों के लिए । मन की सफ़ाई के लिए, आत्मा की सफ़ाई के लिए कितना समय प्रयोग करते हो, तनिक सोच विचार करो । बात तो उसकी है । इस कमाई से क्या होगा ? कल को दूनी, दूनी थे, आज लाला दूनीचंद हो गए । बसस..... इससे आगे तो जीवन में कोई फ़र्क नहीं पड़ा । मन बिल्कुल वैसे का वैसा ही खोटा है । आत्मा वैसे की वैसे ही मलिन है । मानो अगले जन्मों की तैयारी है ।
    जाकर साधना की है, परमेश्वर की कृपा हुई। साधना ज़रूरी नहीं कि चर्च में ही की जाए, मंदिर में ही की जाए, गुरुद्वारे में बैठकर ही की जाए । कहीं भी की जाए । जहां भी साधना की जाएगी वहां अपना रंग दिखा कर रहेगी । कहीं भी करके देख लीजिएगा । यह साधना की महिमा है । मन पवित्र हुआ । मन पवित्र हुआ तो निरोग मन हो गया तो शांत मन हो गया । अशांति की सारी बातें बीच में से निकल गईं । चंचलता की सारी बातें निकल गूई, मन अचंचल हो गया है, बिल्कुल स्थिर हो गया है । चेहरा हर वक्त मुस्कुराता रहता है, अद्भुत सा नूर है चेहरे पर। उस काले व्यक्ति पर आभा आ गई है उसके चेहरे पर । शांत चेहरा हो गया है ।
    संयोग की बात है, आज वही पादरी सफेद, इस व्यक्ति को देख बहुत चकित, बड़ा शांत मुद्रा में कहीं खड़ा है । कोई परवाह नहीं उसे कोई आ रहे हैं । कोई किसी प्रकार की कोई परवाह नहीं उसे । पादरी को ही बुलाना पड़ा, भाई ! आप एक दफा चर्च में आए थे । अनेक वर्ष बीत गए । उसके बाद कभी आप आए नहीं ।

ความคิดเห็น • 17

  • @durgashrestha3134
    @durgashrestha3134 หลายเดือนก่อน +2

    Jay guru dev

  • @LittleVloggerUnnatVerma
    @LittleVloggerUnnatVerma หลายเดือนก่อน +1

    Jai Shree Ram 🙏 Jai Guruji Maharaj 🙏

  • @AnitaDevi-un3jj
    @AnitaDevi-un3jj หลายเดือนก่อน +1

    Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram ji 🙏🙏

  • @UshaRani-ff7px
    @UshaRani-ff7px หลายเดือนก่อน +1

    Ram Ram ji

  • @anuvij6861
    @anuvij6861 หลายเดือนก่อน +1

    Ram Ram ji 🙏

  • @anmolgupta3606
    @anmolgupta3606 หลายเดือนก่อน +1

    Ram Ram ji 🙏 sbko Ram Ram 🙏

  • @Narinderkashyap1
    @Narinderkashyap1 หลายเดือนก่อน +1

    राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम

  • @ravikumarkumar2884
    @ravikumarkumar2884 หลายเดือนก่อน +1

    Shri Ram Telecom Ravi Radha VivekKashap Vpo Tibber Gsp Pb Sab Ko Ram Ram Jo 🙏🌷🌹🌷🙏