68. Devraha Baba Mantra- ॐ देवरहाय दिगम्बराय मंचासीनय नमो नमः Harmonium Notations

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 17 มิ.ย. 2021
  • On the occasion of 31st Maha Samadhi Day of a Great Ageless saint of India, Shri Devraha Baba, on 19th June, we present you "Sri Devraha Mantra with harmonium notations.
    Drone A
    Om Dev-ra-ha-ya Di-gam-ba-ra-ya
    E -D -ED-C C -D -C-B-A
    Man-chasi-na-ya Na-mo Na-mah
    B - D - E - G D - E D - C
    Tune in to Guru through repeated chanting of this Mantra. Since most of his disciples are from rural India, We present a brief note on his life in Hindi.
    देवरहा बाबा ने अपनी उम्र, तप और सिद्धियों के बारे में कभी कोई दावा नहीं किया। सहज, सरल और सादा जीवन जीने वाले बाबा देवरहा तो बिना पूछे ही सब कुछ जान लेते थे। यह उनकी साधना की शक्ति थी। ऋषि-मुनियों के देश भारत में ऐसे कई संत हुए हैं, जिन्हें दिव्य संत कहा जाता है। ऐसे ही एक दिव्य संत थे, देवरहा बाबा। उनसे मिलने आने वालों में देश-दुनिया के बड़े-बड़े लोगों के नाम शामिल हैं।
    उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के रहने वाले होने से उनका नाम देवरहा पड़ा। कुछ मान्यताओं के अनुसार, वह दैवीय शक्तियों से संपन्न थे, इसलिए उन्हें भक्तों ने देवरहा बाबा कहा। आयु, योग, ध्यान और आशीर्वाद, वरदान देने की क्षमता के कारण लोग उन्हें सिद्ध संत कहते थे। उनके अनुयायियों का मानना है कि वह 250 से 500 वर्ष तक रहे। मंगलवार, संवत 2047 की योगिनी एकादशी तदनुसार, 19 जून सन 1990 के दिन अपना शरीर छोड़ने वाले देवरहा बाबा की चमत्कारी शक्ति को लेकर तरह-तरह की बातें कही-सुनी जाती हैं।
    कहा जाता है कि बाबा जल पर भी चलते थे, उन्हें प्लविनी सिद्धि प्राप्त थी। किसी भी गंतव्य पर पहुंचने के लिए उन्होंने कभी सवारी नहीं की। बाबा हर साल माघ मेले के समय प्रयाग आते थे। यमुना किनारे वृंदावन में वह आधे घंटे तक पानी में, बिना सांस लिए रह लेते थे। देवरहा बाबा ने अपनी उम्र, तप और सिद्धियों के बारे में कभी कोई दावा नहीं किया, लेकिन उनके इर्द-गिर्द हर तरह के लोगों की ऐसी भी भीड़ रही, जो उनमें चमत्कार तलाशती थी।
    देश में आपातकाल के बाद चुनाव हुए, तो इंदिरा गांधी हार गईं। कहते हैं कि वह भी देवरहा बाबा से आशीर्वाद लेने गईं। बाबा ने उन्हें हाथ उठाकर पंजे से आशीर्वाद दिया। वहां से लौटने के बाद इंदिरा जी ने कांग्रेस का चुनाव चिह्न हाथ का पंजा ही तय किया। इसी चिह्न पर 1980 में इंदिरा जी के नेतृत्व में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत प्राप्त किया और वे देश की प्रधानमंत्री बनीं। बाबा मचान पर बैठे-बैठे ही श्रद्धालुओं को धन्य करते थे। कई लोगों का दावा था कि उनके होंठों तक आने से पहले ही बाबा उनके मन की बात जान लेते थे।
    बाबा हमेशा निर्वस्त्र रहते हुए मृग छाल पहनते थे। देश के महान विभूति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, मदनमोहन मालवीय, इंदिरा गांधी, अटल बिहारी बाजपेयी, मुलायम सिंह यादव , वीरबहादुर सिंह, विंदेश्वरी दुबे, जगन्नाथ मिश्र आदि नेताओं सहित प्रशासनिक अधिकारी बाबा का आशीर्वाद लेते थे।
    सन् 1911 में जॉर्ज पंचम भारत आए, तो देवरिया जिले के मईल गांव में बाबा के आश्रम पहुंचे। उन्होंने बाबा के साथ क्या बात की, यह उनके शिष्यों ने कभी भी जगजाहिर नहीं की। चार खंभों पर टिका मचान ही उनका महल था, जहां नीचे से ही लोग उनके दर्शन करते थे।
    Other similar chants from this channel:-
    67 Mere Gurudev- Krishna Das Song- मेरे गुरुदेव चरणों पर, सुमन श्रद्धा के • 67 Mere Gurudev- Krish...
    65. Om Namo Narayan ॐ नमो नारायण- Chant by Swami Kriyananda • 65. Aum Namo Narayan- ...
    64. Wave of the Sea- I am the Bubble- Yogananda Cosmic Chant:- • 64. Wave of The Sea- I...
    62. I have been roaming • 62. I have been roamin...
    61. Think yee in thy heart • Deliver Us From Delusi...
    58. Listen Listen Listen to my heart song • 58. Listen Listen List...
    56. When Thy song flows through me • 56. When Thy Song Flow...
    54. Yogananda Sharnam • 54. Yogananda Sharanam...
    53. प्रभु मैं तुम्हारा- Lord, I am Thine • 53. प्रभु मैं तुम्हारा...
    52. Radhe Radhe Radhe Bolo, राधे गोविंदा बोलो- Devotional Kirtan:- • 52. Radhe Radhe Radhe ...
    50. Hare Krishna Hare Rama- हरे कृष्णा हरे रामा- Maha Mantra- Vrindavan धुन :- • 50. Hare Krishna Hare ...
    49. Sriman Narayan Narayan Hari Hari- श्रीमन नारायण नारायण हरि हरि- • 49. Sriman Narayan Nar...
    #vrindavan #devraha #devariababa #chanting #devrahababa #manchasinaya #digambaraya #devrahamantra #devrahaarti #devrahabhajan
    #harmonium #notations
    For other Chants and Bhajans from this channel please visit our playlists:-
    1. Mantras • 41. Mahavatar Babaji G...
    2. Bhajans/Chants • 49. Sriman Narayan Nar...
    If you wish to receive notifications for similar videos please subscribe to “Chanting is Half the Battle” at th-cam.com/channels/QWJ.html...
  • เพลง

ความคิดเห็น • 9