आपकी पत्रकारिता की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। मैं एक गैर भोजपुरी श्रोता हूं लेकिन सांस्कृतिक सामाजिक मुद्दों पर आपकी परिचर्चा मुझे भी भाती है और यह एक सराहनीय कदम है। उम्मीद है की आप इसी तरह अपनी मुहिम जारी रखेंगे लेकिन और भी कुछ बड़े सामाजिक - सांस्कृतिक मुद्दों पर बहस होनी चाहिए। आखिर राजनीति से भी इतर एक बहुत बड़ा समाज है। एक स्वतंत्र और प्रतिबद्ध पत्रकार ही इन सामाजिक - सांस्कृतिक मूल्यों की सही विवेचना कर सकता है। धन्यवाद।
Since I started listening Indian news to the best of my knowledge. I can say that your the best journalist in today's era. God bless Shri Ravish ji. Lots of respect for you
क्या किस्मत थी शारदा सिन्हा जी कि उनको पहचान छठ पूजा गीत से मिली और उन्होंने आज छठ पूजा के कद्दू भात के दिन ही देह त्याग किया प्रणाम शारदा सिन्हा जी आपकी आत्मा को शांति मिले आपको ईश्वर के चरणों में स्थान मिले 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
रविश जी सही कहा स्वर कोकिला शारदा सिन्हा जी ने छठ महापर्व पर मैया की गोद में स्थान लिया उनकी आवाज हमेशा कानों में गूंजती रहेगी 🎉🎉 दुखद खबर है ईश्वर परिवार को हिम्मत दे प्रभु चरणों में शांति मिले दिवंगत आत्मा सदैव अमर रहेगीं🎉🎉 तहे दिल से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं शत् शत् नमन, ओमशांति 🎉🎉
शब्द नहीं है l बचपन से ही उनको सुना हूँ l कउनो करनवा शहर भागे पिया पापीहा क़े बोलिया जहर लागे l इस गीत मे बिहार से पलायन हुए लोगो क़े दर्द क़ो उन्होंने गीत के माध्यम से बया किया है l महान गायिका क़ो सदियों तक याद किया जायेगा l बेगूसराय मे ससुराल था उनका l अभी सब लोग सदमे मे है l इनके बारे मे बोलना सूर्य क़ो दिया दिखाने के बराबर है l लोकगायकी आजीवन शारदा सिन्हा क़ो भूल नहीं पायेगी l
मैंने प्यार किया का वो लोकगीत कहे तोसे सजना तोहरी सजनिया पग पग लिए जाऊं तोहरी बलैया... कमाल का गीत था तब से शारदा सिन्हा जी की मधुर आवाज़ दिल में बस गई। छठ पर्व को अपनी मधुर आवाज़ से घर घर तक पहुंचाया शारदा जी ने। भोजपुरी लोकगीत में एक एक बहुत बड़ा खालीपन दे गईं शारदा सिन्हा जी उनके लोकगीत सदा दिलों में बसे रहेंगे शारदा जी सिर्फ़ बिहार ही नहीं समूचे भारत ही नहीं समूची दुनिया की शान थीं हैं और हमेशा रहेंगी। विनम्र श्रद्धांजलि अलविदा!
oh the irony for average Joe and Jane - Their span not beyond the popular culture. Point being Ravish into his native land treasure no farther than one song from Hindi movie, That too ONLY after his pointing. And that' just good enough for me -:)
जितना प्रेम भारत भूमि के लोगों ने शारदा सिन्हा से किया उतना ही प्यार ईश्वर ने भी दिखाई और उनको अपने पास बुलाने का यह सुन्दर दिन चुना, जब सारे लोग छठ व्रत मना रहे हैं, उनके गाए छठ केगीतों से माहौल पवित्र हो गया है, इस सुन्दर घड़ी में वो परमात्मा से मिलने चलीं। कितना ही सुन्दर होगा उस लोक में उनके स्वागत का दृश्य, कहने की जरूरत नहीं ईश्वर ने उन्हें चरण ही नहीं अपने दिल में स्थान दिया है। श्रद्धांजलि🙏🙏
Main Muslim hoon lekin Bahut dukhi mahsoos kar raha hoon, Paniya ke jahaj se paltaniya bani jaiho ho piya....meri Maa ki favourite geet thi hamesha gungunati rahti thi. Unke gaye sabhi geet vishesh kar chhath geet mujhe bahut pasand hain. Unko vinamra shradhanjali💐🙏
ईश्वर के होने का प्रमाण देखिये "लता जी" का देहावसान "सरस्वती पूजा" में और "शारदा जी" का "छठ पर्व" में ।। एक माँ सरस्वती का स्वरूप और दूसरी छठ माता का स्वरूप ।। विनम्र श्रद्धांजलि🙏😥😥😥😥🙏💐
शारदा जी को ईश्वर अपने चरणों में स्थान दें ।उनके गाए गानों को सुनकर हमेशा ही अच्छा लगा । किंतु आपकी आत्मीय रिपोर्ट से उनके प्रति आदर और बढ़ गया है । धन्यवाद रवीश जी 🙏
बिहार कोकिला शारदा सिन्हा जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि! आपकी आवाज सदियों तक गूंजती रहेगी ,जनमानस को गुदगुदाती और सुकून प्रदान करती रहेगी। ईश्वर आपकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें!
करोड़ों दर्शकों के आँखों का तारा यूँही नहीं बना रविश कुमार हमारा 👈🏻 आपके द्वारा छठी मैया की आराधना भक्ति भाव में डूबो जाने का न्योता देने वालीं गायिका सम्राट स्वर्गीय शारदा सिन्हा जी को उनकी महान कृतियों विचारों को आपके द्वारा शब्दों में उजागर कर दी गई श्रद्धांजलि दिल को छू गई भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित मेरी ओर से भी उन्हें 🙏। क्या जीवन के शेष क्षण मिला जब करोड़ों घर में सुख मय भक्ति भाव पूर्ण वातावरण गाना 🎤 गायकी इनकी साथ-साथ गुनगुनाते व्रती लाजवाब 🙏
शारदा सिन्हा के पहले से विंध्यवासिनी देवी ने लोक गायन से बिहार और महिला समाज को एक विशिष्ट पहचान दिया। शारदा सिन्हा ने इन्हीं राहों को और रौशन किया। अवामी शख्सियत को हमारा सलाम। आवाज ज़िन्दा रहेगी।
शारदा सिन्हा जी अपने गाए छठ के हृदयस्पर्शी गीतों को सुनते हुए इस संसार को आज ही के दिन अलविदा कह दिया।बहुत सौभाग्य शाली थी।ऐसा पल शायद ही किसी कलाकार को नसीब हुआ होगा।विनम्र श्रद्धांजलि।ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।
आप से अच्छा कोई दूसरा इतना सरल सहज एवं मधुर स्मरणीय व्याख्या उनकी ज़िंदगी की कोई दूसरा नहीं कर सकता था । ॐ शांति । उनकी आत्मा अदैव एवं सदैव अमर रहेंगी।
में भले ही बिहारी नहीं हु पर में उनको बहुत मानता हु आज लोक गीत ओर संगीत को बहुत बड़ी नुकसान हुआ है I love हर वॉयस and chhattt songs एक सुरीले युग की समाप्ति हुई
#छठी माता ने अपनी साधिका को अपने पास बुला लिया# *उदास हो गया इस बार का छठ पूजा* नहीं रहीं अपनी सुरों से छठ को अमर कर देने वाली #शारदा सिन्हा जी --------!! बिहार की स्वर कोकिला श्रीमती शारदा सिन्हा जी जिन्होंने छठ पर्व का गीत गाकर आम जनमानस के रोम रोम में बस गईं ----- आज छठ पूजा आरम्भ होने के साथ हीं छठी माता उन्हें अपने पास बुला लीं । विनम्र श्रद्धांजलि
माँ शारदा सिन्हा की आवाज को सुनने आज छठी मैया ने छठ गीत सुनने अपने पास बुला लिया। माँ शारदा छठी मइया के चरणों में शांति प्राप्त करें। जय छठी मइया जय शारदा माँ।
मै गोरखपुर से बिहार मे पटना के छठ पूजा देखने और घमने गया था दो दिन यात्रा मे पटना में सिर्फ शारद सिन्हा जी के ही गाने बजते रहे पटना के सहार से गांव तक एक आटो चालक से पुछा किनकी आवाज है उन्होंने बोला शारदा सिन्हा जी की आवाज है उन्होंने बोला लता मंगेशकर है उसी तरह शारदा सिन्हा जी है पटना की छठ पूजा अच्छा और अदभुत दृश्य था ❤❤❤❤
अलविदा पद्म विभूषण शारदा सिन्हा जी। आपका जाना एक पूरी लोक परम्परा के ऑंखों से ओझल हो जाने जैसा है, आपने भोजपुरी भाषा को जन जन तक अपनी लोक गायिकी के ज़रिये पँहुचाया, आने वाली पीढ़ियां आपको सम्मान सहित याद रखेंगी। आपके परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं।
शारदा सिन्हा जैसे महान कलाकार का चले जाना बहुत ही बड़ी क्षति है। भगवान आपको चरणों में स्थान दे। धन्यवाद सर जो अपने महान गायिका के बारे में इतनी अच्छी पेशकश की ।
अटूट विश्वास का प्रतीक है ये त्योहार जिसने जितना माना उसको उतना ही मिला । शरधा सिन्हा छठ गीत गाते हुए छट में मिल गई । जय छठी माई 🙏 उनके गीत हमेशा याद किए जाएँगे ।
मन बहुत दुःखी हुआ शारदा सिन्हा जी के न रहने की न्यूज़ सुनकर। उनकी मधुर आवाज हमारे कानों में हमेशा गूंजती रहेगी। परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
Sharda Sinhaji is the only Bhojpuri and Maithili singer who never sang any vulgar song. Chath Puja will never get completed without her songs. She will always be missed! ❤🙏 May her soul get eternal peace!
Om Shanti. Rest in Peace Sharda Sinha ji. I'm a Tamil. I have listened to only one of Sharda Sinha's songs "Babul jo tumne sikhaya..." in the film Hum Apke Hai Kaun. I've listened to this song hundreds of times. What a unique and powerful voice. Sharda Sinha's voice was as moving and emotion filled as the wedding bidai scene itself. This one song is enough for me to remember and admire Sharda Sinha. Thank you Sharda Sinhaji. You will live in our hearts and in your songs. Om Shanti 🙏🪔
Yes brother... its wedding song and this song listening bihar, jharkhand, delhi ,up every emotional vidai song... i m from patna bihar.. and sharda sinha also lived in patna
शांति से विश्राम करें शारदा सिन्हा जी। छठ गीतों की आवाज़, आप इस पवित्र त्यौहार के दौरान हमें छोड़कर चली गईं, एक ऐसा खालीपन छोड़ गईं जो कभी नहीं भरा जा सकता। आपके गीत हमेशा हमारे दिलों में गूंजते रहेंगे। 😢❤🙏
र वीश जी आपने शारदा जी के बारे में जो बातें बतलायी हैं ,वे प्रेरणा से भरी हैं,मैआपके प्रति आभारी हूं , आपको शत शत नमन । शारदा जी की यादों को शतकोटि नमन ।
बिहार की लोक संस्कृति और संगीत को अपनी मधुर आवाज़ से सजाने वाली शारदा सिन्हा जी के निधन की खबर बेहद दुखद है। उनकी आवाज़ में बसे लोकगीतों ने हमारी परंपराओं को जीवंत बनाए रखा। उनकी अनुपस्थिति हमेशा महसूस होगी। 🙏
बिहार की स्वर कोकिला छठ गीतों को देश दुनिया ले जाने वाली 1991 में 'पद्म श्री' और 2018 में 'पद्म भूषण' से सम्मानित शारदा सिन्हा जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि💐🙏
भगवान श्री सुर्यनारायण,एवं छठी मैया ने अपनी इस परम प्रिय भक्त को अपनी शरण में ले लिया।जिनका पूरा जीवन छठी मैया की भक्ति एवं सेवा में बीता उनको मां ने छठ महापर्व की इस शुरुवाती दिन ही अपने पास बुला लिया । शारीरिक कष्टों से जूझती हुई हमारी सिंहनी रूपी शारदा सिन्हा अंततः ईश्वर के श्री चरणों में समाहित कर लिया।
जिनके गीत से छठ पर्व की शुरुआत होती थी, कंधे पर छठ का डाला (देउरा) उठाए जब लाउडस्पीकर पर उनके गीत सुनते हुए चलते तो कदम और तेज हो जाता और डाला का भार पता ही नहीं चलता। जादुई -अपनत्वता, स्नेह व कशिश से भरी और सजी आवाज। जिनके गीत बचपन में कानों में मिश्री घोल देते थे, उनकी आवाज और छठ एक -दूसरे के पर्याय थे। छठ मतलब शारदा सिन्हा का गीत,वो सही मायने में बिहार कोकिला थीं। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। 🙏 #शारदासिन्हा #श्रद्धांजलि
Wonderful analysis... Though being a Bengalee I like Sharda Sinha ji very much...yes ..not liked ...as she will remain with her songs..specially Chath songs ..her personality...her way of speaking...motherly,down to earth appearance.. She taught us not to look after your disease ,if any, too much..search happinesss.. Previously I like Shobha Gurtuji..thumri queen.. for her special unparalled voice First time when I heard Shardaji ..I find another gem.. I am specially thankful to Mr Kumar for your correct amalysis and comparison with the great Birendra kumar Bhadra .. Yes Mahalaya is incomplete without him and Chath Puja without Shardaji... Days will pass away...years too.. But Sharda Sinhaji will remain in our hearts till lifetime..🙏
बचपन से लेकर आज तक इनके गीत सुनते हुए जवा हुआ हूँ.. वो तो इधर 7-8 साल से नाम से जाना.. छठ पूजा हो या शादी ब्याह इनके गीत भाव विभोर कर देते हैं... अश्लीलता से दूर रह कर भी शोहरत प्राप्त किया जा सकता है ये शारदा सिन्हा जी से सीखा जा सकता है 🙏
बिहार ही नहीं भोजपुरी बोलने वाले तथा समझने वाले भारत ही नहीं विश्व मे शारदा सिंह के निधन से शोक में डूब गए हैं, उनके आत्म को भगवान शांति प्रदान करें,जय छठ मईया
सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं. आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी. उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!"
bachpan se to chhatt ke geet sunte sunte bada hue hai from Nalanda. Sir jii chatt ka samay hai abhi bhi to sun hi rahe hai. So calm and peaceful music.
🙏🙏 शारदा जी... बिहार ही लोकगीत की आप शान थी लता थी ... आपकी गीत स्वर जिन्दा रहेगा जब तक ये संसार रहेगा और आप हमेसा याद आती रहेगी... आपके जैसा कोई नहीं... छठ मईया की गीत आपसे पहचान मिलती है बचपन से ये गीत सुन रहा हूँ... आपका स्वर ♥️ 🙏
बहुत बढ़िया हो रवीश जी। शारदा सिन्हा के जवना शब्द में तू याद कइलह ई डॉक्यूमेंट्री देख सुन के मन बहुते खुश भ गइल। तूहूं भोजपुरिया समाज के नाज बाड़। अच्छा लागल। शारदा सिन्हा खातिर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।🙏🙏
जब तक लोग छत मनाते रहेंगे तब तक शारदा सिन्हा जी का गीत चलता रहेगा जिन्होंने इसकी शुरुआत की।
क्या आप ट्विटर वाली गरिमा सिंह हो?
Vindyawasini devi g unse v phle ki hai
छठी मैया शारदा सिन्हा जी को अपने चरणों में स्थान दें, शारदा सिन्हा के गीतों के बिना छठ अधूरा रहता है, ओम शांति 🙏🙏🙏
Om Shanti 🙏😌
ओम शांति
Om shanti 🙏
Mujhe to yakin nahi horaha hai ye humare bich nahi rahi bihar ki Kokila 😢😢😢
😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊
क्या खूब शब्द हैं एक महान कलाकार के लिए धन्यवाद रविश जी इस भावपूर्ण श्रद्धांजलि के लिए ❤
Sahi kaha aapne 😢
आपकी पत्रकारिता की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। मैं एक गैर भोजपुरी श्रोता हूं लेकिन सांस्कृतिक सामाजिक मुद्दों पर आपकी परिचर्चा मुझे भी भाती है और यह एक सराहनीय कदम है। उम्मीद है की आप इसी तरह अपनी मुहिम जारी रखेंगे लेकिन और भी कुछ बड़े सामाजिक - सांस्कृतिक मुद्दों पर बहस होनी चाहिए। आखिर राजनीति से भी इतर एक बहुत बड़ा समाज है। एक स्वतंत्र और प्रतिबद्ध पत्रकार ही इन सामाजिक - सांस्कृतिक मूल्यों की सही विवेचना कर सकता है। धन्यवाद।
Since I started listening Indian news to the best of my knowledge.
I can say that your the best journalist in today's era.
God bless Shri Ravish ji.
Lots of respect for you
I'm muslim but loved chhat song as a bihari i feel very proud .....😢
lost of gems of Bihar Sharada sinha ji❤
क्या किस्मत थी शारदा सिन्हा जी कि
उनको पहचान छठ पूजा गीत से मिली और उन्होंने आज छठ पूजा के कद्दू भात के दिन ही देह त्याग किया
प्रणाम शारदा सिन्हा जी
आपकी आत्मा को शांति मिले
आपको ईश्वर के चरणों में स्थान मिले 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Sahi baat!
😢
😢
*लोकगीत की आवाज गुम हो गई...*
*बिहार पूर्वांचली संगीत की रानी, पद्मभूषण शारदा सिन्हा जी को विनम्र श्रद्धांजलि* 🙏🙏
Lokgit ki aawaj gum ho gai
😢😢
रविश जी सही कहा स्वर कोकिला शारदा सिन्हा जी ने छठ महापर्व पर मैया की गोद में स्थान लिया उनकी आवाज हमेशा कानों में गूंजती रहेगी 🎉🎉 दुखद खबर है ईश्वर परिवार को हिम्मत दे प्रभु चरणों में शांति मिले दिवंगत आत्मा सदैव अमर रहेगीं🎉🎉 तहे दिल से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं शत् शत् नमन, ओमशांति 🎉🎉
शब्द नहीं है l बचपन से ही उनको सुना हूँ l
कउनो करनवा शहर भागे पिया पापीहा क़े बोलिया जहर लागे l
इस गीत मे बिहार से पलायन हुए लोगो क़े दर्द क़ो उन्होंने गीत के माध्यम से बया किया है l महान गायिका क़ो सदियों तक याद किया जायेगा l बेगूसराय मे ससुराल था उनका l अभी सब लोग सदमे मे है l इनके बारे मे बोलना सूर्य क़ो दिया दिखाने के बराबर है l लोकगायकी आजीवन शारदा सिन्हा क़ो भूल नहीं पायेगी l
इतिहास भी याद करेगा कि रवीश कुमार ऐसे पत्रकार थे चाहे सेलिब्रिटी हो चाहे आम आदमी हो सबकी पत्रकारिता दिल से करते हैं
😢❤😢❤😢❤
रविशंकर आपकी आवाज और कहनेका लहजा बहुत सुंदर है आपको सुमने मात्रसे शारदाजीको न सुनते हुये भी उन की प्रतिभा मेरे अंत:स्थापन मुखर हुयी है|धन्यवाद.
बेहतरीन ब्लॉग। फिर से याद आई शारदा सिंहा और उनके गीतों की झड़ी। बहुत खूब उनको उचित स्थान देकर प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए।
मैंने प्यार किया का वो लोकगीत कहे तोसे सजना तोहरी सजनिया पग पग लिए जाऊं तोहरी बलैया... कमाल का गीत था तब से शारदा सिन्हा जी की मधुर आवाज़ दिल में बस गई। छठ पर्व को अपनी मधुर आवाज़ से घर घर तक पहुंचाया शारदा जी ने। भोजपुरी लोकगीत में एक एक बहुत बड़ा खालीपन दे गईं शारदा सिन्हा जी उनके लोकगीत सदा दिलों में बसे रहेंगे शारदा जी सिर्फ़ बिहार ही नहीं समूचे भारत ही नहीं समूची दुनिया की शान थीं हैं और हमेशा रहेंगी।
विनम्र श्रद्धांजलि
अलविदा!
oh the irony for average Joe and Jane - Their span not beyond the popular culture. Point being Ravish into his native land treasure no farther than one song from Hindi movie, That too ONLY after his pointing. And that' just good enough for me -:)
,@@txlish
Bachpan main Maine ye gana suna tha jo aaj tak nahi bhul saka.. Kahe toh se sajana yeh tohri sajaniya.. pagh pagh liye jauu tohari ballayya...!
जितना प्रेम भारत भूमि के लोगों ने शारदा सिन्हा से किया उतना ही प्यार ईश्वर ने भी दिखाई और उनको अपने पास बुलाने का यह सुन्दर दिन चुना, जब सारे लोग छठ व्रत मना रहे हैं, उनके गाए छठ केगीतों से माहौल पवित्र हो गया है, इस सुन्दर घड़ी में वो परमात्मा से मिलने चलीं। कितना ही सुन्दर होगा उस लोक में उनके स्वागत का दृश्य, कहने की जरूरत नहीं ईश्वर ने उन्हें चरण ही नहीं अपने दिल में स्थान दिया है। श्रद्धांजलि🙏🙏
Bilkul sahi kaha apne
Om Shanti
Main Muslim hoon lekin Bahut dukhi mahsoos kar raha hoon, Paniya ke jahaj se paltaniya bani jaiho ho piya....meri Maa ki favourite geet thi hamesha gungunati rahti thi. Unke gaye sabhi geet vishesh kar chhath geet mujhe bahut pasand hain.
Unko vinamra shradhanjali💐🙏
शत् शत् नमन और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित, जय बिहार जय शारदा सिन्हा ❤❤❤❤❤❤❤
शारदा सिन्हा के बिना छठ के मधुर गीत की कल्पना नहीं। ॐ शान्ति।
छठ अंधभक्तो का पर्व है
🙏🙏🙏🙏🙏😭😭😭
Tum apna baap ka beta nhi hai kya😂😂@@sujalshaw2893
Jay chhathi maiya@@sujalshaw2893
@@sujalshaw2893he chhathi maiya e lalla ko buddhi do
ईश्वर के होने का प्रमाण देखिये "लता जी" का देहावसान "सरस्वती पूजा" में और "शारदा जी" का "छठ पर्व" में ।। एक माँ सरस्वती का स्वरूप और दूसरी छठ माता का स्वरूप ।। विनम्र श्रद्धांजलि🙏😥😥😥😥🙏💐
❤❤❤❤
बात बिल्कुल सही है
🙏 behen ye ishwar ke na hone ka praman hai.
@@manojoy6913na hone ka?
@@harshitpathak7641 yes
शारदा जी को ईश्वर अपने चरणों में स्थान दें ।उनके गाए गानों को सुनकर हमेशा ही अच्छा लगा ।
किंतु आपकी आत्मीय रिपोर्ट से उनके प्रति आदर और बढ़ गया है ।
धन्यवाद रवीश जी 🙏
पहली बार बचपन में इनको मैंने प्यार किया फिल्म में सुना और फिर इस आवाज को छठ पूजा में और यह आवाज छठ पूजा की पहचान बन चुकी है।
शारदा जी को भारत रत्न मिलना चाहिए....
अलविदा .---------- शारदा सिन्हा 😢😢😢
i do agree🙌
हे छठी मैया.....छठ के दिन ही छठ गीतों की सबसे खूबसूरत गायिका को इस दुनिया से विदा कर दिया 😢😢😢😢
परम आदरणीया शारदा सिन्हा की सुरीली व मधुर गीत उन्हें अमर कर गईं। शत-शत नमन।
आप की पत्रकारिता को कोटिशः नमन ✍️🙏
धन्यवाद सर ।आपकी बातें सुनकर गर्व से सीना चौड़ा हो जाता है और कभी कभी आँखें भर आती हैं ।
बिहार कोकिला शारदा सिन्हा जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि! आपकी आवाज सदियों तक गूंजती रहेगी ,जनमानस को गुदगुदाती और सुकून प्रदान करती रहेगी।
ईश्वर आपकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें!
नहीं भाई ये केवल बिहार नहीं पूरे भारत का सम्मान थी
करोड़ों दर्शकों के आँखों का तारा यूँही नहीं बना रविश कुमार हमारा 👈🏻
आपके द्वारा छठी मैया की आराधना
भक्ति भाव में डूबो जाने का न्योता देने
वालीं गायिका सम्राट स्वर्गीय शारदा सिन्हा जी को उनकी महान कृतियों विचारों को आपके द्वारा शब्दों में उजागर कर दी गई श्रद्धांजलि दिल को छू गई भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित मेरी
ओर से भी उन्हें 🙏। क्या जीवन के
शेष क्षण मिला जब करोड़ों घर में सुख
मय भक्ति भाव पूर्ण वातावरण गाना 🎤 गायकी इनकी साथ-साथ गुनगुनाते
व्रती लाजवाब 🙏
धरती पे जब तक छठ महापर्व को पूजा जायेगा ।
सुश्री शारदा सिन्हा जी हमेशा लोगो के दिल मे जीवित रहेंगे ।
श्रधांजलि🙏🏻😓😓
शारदा सिन्हा के पहले से विंध्यवासिनी देवी ने लोक गायन से बिहार और महिला समाज को एक विशिष्ट पहचान दिया। शारदा सिन्हा ने इन्हीं राहों को और रौशन किया। अवामी शख्सियत को हमारा सलाम। आवाज ज़िन्दा रहेगी।
Mai janta hu...from patna
शारदा सिन्हा जी अपने गाए छठ के हृदयस्पर्शी गीतों को सुनते हुए इस संसार को आज ही के दिन अलविदा कह दिया।बहुत सौभाग्य शाली थी।ऐसा पल शायद ही किसी कलाकार को नसीब हुआ होगा।विनम्र श्रद्धांजलि।ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।
😢
आप से अच्छा कोई दूसरा इतना सरल सहज एवं मधुर स्मरणीय व्याख्या उनकी ज़िंदगी की कोई दूसरा नहीं कर सकता था । ॐ शांति । उनकी आत्मा अदैव एवं सदैव अमर रहेंगी।
में भले ही बिहारी नहीं हु पर में उनको बहुत मानता हु आज लोक गीत ओर संगीत को बहुत बड़ी नुकसान हुआ है
I love हर वॉयस and chhattt songs
एक सुरीले युग की समाप्ति हुई
Ji sir😢😢😢
#छठी माता ने अपनी साधिका को अपने पास बुला लिया#
*उदास हो गया इस बार का छठ पूजा*
नहीं रहीं अपनी सुरों से छठ को अमर कर देने वाली #शारदा सिन्हा जी --------!!
बिहार की स्वर कोकिला श्रीमती शारदा सिन्हा जी जिन्होंने छठ पर्व का गीत गाकर आम जनमानस के रोम रोम में बस गईं -----
आज छठ पूजा आरम्भ होने के साथ हीं छठी माता उन्हें अपने पास बुला लीं ।
विनम्र श्रद्धांजलि
छठ पर्व अंधभक्तो का पर्व है
@@sujalshaw2893 तू कौन है बे
@@User_12qirgh अंधभक्तो और देशभक्तो का पापा
क्या लाजवाब प्रस्तुति है....मेरे पास शब्द नहीं है...कितने शानदार तरीके से शारदा सिन्हा और बिहार को प्रस्तुत किया है👌👌
माँ शारदा सिन्हा की आवाज को सुनने आज छठी मैया ने छठ गीत सुनने अपने पास बुला लिया। माँ शारदा छठी मइया के चरणों में शांति प्राप्त करें। जय छठी मइया जय शारदा माँ।
बहुत शानदार तरिके से आप ने रविश जी शारदा जी को आपने श्रद्धांजलि दी है दिल जीत लिया आपने हमारा.....
मै गोरखपुर से बिहार मे पटना के छठ पूजा देखने और घमने गया था दो दिन यात्रा मे पटना में सिर्फ शारद सिन्हा जी के ही गाने बजते रहे पटना के सहार से गांव तक एक आटो चालक से पुछा किनकी आवाज है उन्होंने बोला शारदा सिन्हा जी की आवाज है उन्होंने बोला लता मंगेशकर है उसी तरह शारदा सिन्हा जी है पटना की छठ पूजा अच्छा और अदभुत दृश्य था ❤❤❤❤
G mai v patna se hu.. achhe se janta hu...
शारदा सिन्हा हमेशा अमर रहेंगी और याद की जायेंगी !!! 😭😭😭
ईश्वर शारदा जी की आत्मा को शांति दे !! 🙏🙏🙏
Om Shanti
😢😢😢
शर्म करो एक मुस्लिम होकर काफ़िर के लिए दुआ कर रहे हो
@@sujalshaw2893 shut up your mouth😡
@@sujalshaw2893शर्म तुम करो इंसानियत नहीं है तेरे अंदर
अलविदा पद्म विभूषण शारदा सिन्हा जी।
आपका जाना एक पूरी लोक परम्परा के ऑंखों से ओझल हो जाने जैसा है, आपने भोजपुरी भाषा को जन जन तक अपनी लोक गायिकी के ज़रिये पँहुचाया, आने वाली पीढ़ियां आपको सम्मान सहित याद रखेंगी।
आपके परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं।
Padam bhusan mila
शारदा सिन्हा जैसे महान कलाकार का चले जाना बहुत ही बड़ी क्षति है। भगवान आपको चरणों में स्थान दे। धन्यवाद सर जो अपने महान गायिका के बारे में इतनी अच्छी पेशकश की ।
Shardha Sinha जी छठ से लेकर शादी तक के लोकगीतों के लिए पूरे बिहार और देश में प्रसिद्ध है। ❤
Sach hai❤
100% sach baat
😢😢
जब हमने ये न्यूज सुनी उस समय हमारे घर पे सारधा सिन्हा जी का गाना बज रहा था
ये सुनकर बहुत दुख हुआ
सारधा सिन्हा जी के चरणों में सदर प्रणाम 🙏🙏
शत् शत् नमन शारदा सिन्हा जी को
Thank you sir...adbhut tribute unko....unki aawaz amar hai....aapne apne shabdon mein kabhi na bhulne wala bhavpurna shardhanjali di hai...❤❤❤🎉🎉🎉🎉🎉🎉...
बहुत बढ़िया उम्दा कहा video बनाया है आपने इमोशनल बना दिया । महालया की लोकप्रियता से तुलना अतुलनीय है।
परंपरागत गीतों को अक्षुण रखने वाली लोकगीतों की ब्रांड एंबेसडर दिवंगत शारदा सिन्हा जी को परमपिता सद्गति प्रदान करें, ॐ शांति 🙏
अटूट विश्वास का प्रतीक है ये त्योहार जिसने जितना माना उसको उतना ही मिला । शरधा सिन्हा छठ गीत गाते हुए छट में मिल गई ।
जय छठी माई 🙏
उनके गीत हमेशा याद किए जाएँगे ।
Oo😊
मन बहुत दुःखी हुआ शारदा सिन्हा जी के न रहने की न्यूज़ सुनकर।
उनकी मधुर आवाज हमारे कानों में हमेशा गूंजती रहेगी।
परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
Sharda Sinhaji is the only Bhojpuri and Maithili singer who never sang any vulgar song. Chath Puja will never get completed without her songs. She will always be missed! ❤🙏 May her soul get eternal peace!
छठ गीत गाने वाले कितने आए है और कितने आयेंगे पर शारदा सिन्हा जी का जवाब नहीं😢
स्वर्गीय शारदा सिन्हा जी के चरणों में शतशत नमन आप अमर हैं रवीश जी आप का धन्यवाद जो इतने ढंग से उनके विषय में प्रकाश डाला
Om Shanti. Rest in Peace Sharda Sinha ji.
I'm a Tamil. I have listened to only one of Sharda Sinha's songs "Babul jo tumne sikhaya..." in the film Hum Apke Hai Kaun. I've listened to this song hundreds of times. What a unique and powerful voice. Sharda Sinha's voice was as moving and emotion filled as the wedding bidai scene itself. This one song is enough for me to remember and admire Sharda Sinha. Thank you Sharda Sinhaji. You will live in our hearts and in your songs. Om Shanti 🙏🪔
Yes brother... its wedding song and this song listening bihar, jharkhand, delhi ,up every emotional vidai song... i m from patna bihar.. and sharda sinha also lived in patna
शांति से विश्राम करें शारदा सिन्हा जी। छठ गीतों की आवाज़, आप इस पवित्र त्यौहार के दौरान हमें छोड़कर चली गईं, एक ऐसा खालीपन छोड़ गईं जो कभी नहीं भरा जा सकता। आपके गीत हमेशा हमारे दिलों में गूंजते रहेंगे। 😢❤🙏
Sir,without any biasness the way u justifies sharda sinha's contribution,,,it's like woww.
र वीश जी आपने शारदा जी के बारे में जो बातें बतलायी हैं ,वे प्रेरणा से भरी हैं,मैआपके प्रति आभारी हूं , आपको शत शत नमन । शारदा जी की यादों को शतकोटि नमन ।
बिहार की लोक संस्कृति और संगीत को अपनी मधुर आवाज़ से सजाने वाली शारदा सिन्हा जी के निधन की खबर बेहद दुखद है। उनकी आवाज़ में बसे लोकगीतों ने हमारी परंपराओं को जीवंत बनाए रखा। उनकी अनुपस्थिति हमेशा महसूस होगी। 🙏
भोजपुरी की लता को विनम्र श्रद्धांजलि. स्वर और सुर की सरिता "शारदा "आज थम गयी.
छठ पर्व की पर्याय कही जाने वाली शारदा सिन्हा छठ पर्व में ही दुनिया छोड़ गई
विनम्र श्रद्धांजलि
उस दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें मेरे राम जी शारदा जी नही रही बहुत दुःख है आवाज सदा ही रहेगी🙏🙏😎🙏
A True And Legend Journalist of India ❤
Mr Ravish Kumar Ji ❤😊😅🎉
बिहार की स्वर कोकिला छठ गीतों को देश दुनिया ले जाने वाली 1991 में 'पद्म श्री' और 2018 में 'पद्म भूषण' से सम्मानित शारदा सिन्हा जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि💐🙏
बहुत ही अच्छी परस्तुति रामिश भाई,आपकी सच्ची श्रद्धांजलि और पुरे बिहार वासियों के तरफ से आपने दी 😢😮😭🤔🤷🤟💥🚩🌹🌺🌸💐🙏🙏🙏🙏
रवीश जी शारदा सिन्हा को आपने चंद शब्दो से अमर कर दिया
बहुत बहुत धन्यवाद
छठ पूजा आस्था का एक महापर्व है, जब तक छठ पूजा लोग मनाएगें तब तक लोग उनके गीतों को नहीं भूल सकते। हम बिहार के लोग सदा के लिए उनके ऋणी रहेंगे।
भगवान श्री सुर्यनारायण,एवं छठी मैया ने अपनी इस परम प्रिय भक्त को अपनी शरण में ले लिया।जिनका पूरा जीवन छठी मैया की भक्ति एवं सेवा में बीता उनको मां ने छठ महापर्व की इस शुरुवाती दिन ही अपने पास बुला लिया । शारीरिक कष्टों से जूझती हुई हमारी सिंहनी रूपी शारदा सिन्हा अंततः ईश्वर के श्री चरणों में समाहित कर लिया।
छठी मईया शारदा जी को अपने चरणों में स्थान प्राप्त हो। 😢😢 ओम् शांति
जिनके गीत से छठ पर्व की शुरुआत होती थी, कंधे पर छठ का डाला (देउरा) उठाए जब लाउडस्पीकर पर उनके गीत सुनते हुए चलते तो कदम और तेज हो जाता और डाला का भार पता ही नहीं चलता। जादुई -अपनत्वता, स्नेह व कशिश से भरी और सजी आवाज। जिनके गीत बचपन में कानों में मिश्री घोल देते थे, उनकी आवाज और छठ एक -दूसरे के पर्याय थे। छठ मतलब शारदा सिन्हा का गीत,वो सही मायने में बिहार कोकिला थीं। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। 🙏
#शारदासिन्हा
#श्रद्धांजलि
Salam Ravish Ji.... Allah Sharda ji ki Aatma ko shanti de ❤❤
Big Fan of ur work ❤
Mr Ravish Kumar Ji ❤😮🎉
कमाल वीडियो है रवीश सर।बहुत बढ़िया चित्रण बिहारी मजदूर की जिजीविषा और शारदा सिन्हा जी के गीतों का।
✌️इस पावन अवसर पर शारदा सिन्हा ने दुनिया को अलविदा कह दिया इसके लिए सारा देश दुखी है उसे दिल से श्रद्धांजलि देता हूं 💓🙏♥️👍
शर्म करो एक मुस्लिम होकर एक काफ़िर के लिए दुआ कर रहे हो
@sujalshaw2893 शब्द का शायद तुम्हें पता नहीं भाई 🙏 अपना नाम हिंदी में बताओ फिर मैं सही जवाब दूंगाआपको 💯
@@MohammadImranImranKhan-p3z मेरा नाम जानकर क्या करोगे?
@@sujalshaw2893kalakar ko dharam ke chasma se matt dekhiye
@@sujalshaw2893beshram chup kar 😡😡😡😡
शारदा सिन्हा जी को शत शत नमन... आप हमेशा हम सब की यादों में बनी और बसी रहेंगी... ✨🌧🎶🍁धन्यवाद रविश जी 🇮🇳✨🌧🎶🍁🌅🙏
भोजपुरी की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को विनम्र श्रद्धांजलि। आपने इनके व्यक्तित्व का मार्मिक चित्रण किया है। शत् शत् नमन शारदा सिन्हा जी को।
Wonderful analysis...
Though being a Bengalee I like Sharda Sinha ji very much...yes ..not liked ...as she will remain with her songs..specially Chath songs ..her personality...her way of speaking...motherly,down to earth appearance..
She taught us not to look after your disease ,if any, too much..search happinesss..
Previously I like Shobha Gurtuji..thumri queen.. for her special unparalled voice
First time when I heard Shardaji ..I find another gem..
I am specially thankful to Mr Kumar for your correct amalysis and comparison with
the great Birendra kumar Bhadra ..
Yes Mahalaya is incomplete without him and Chath Puja without Shardaji...
Days will pass away...years too..
But Sharda Sinhaji will remain in our hearts till lifetime..🙏
Bharat Ratna milna chahiye Sharda Sinha ko.❤
बहुत प्यारे तरीके से याद किया है अपने शारदा जी को... रवीश जी आपको प्रणाम.... 🙏
Radhe-Krishna sir 🙏
We won't forget her because she was the one.
Her one of masterpiece 'Hey ganga mayaa' is my fav from my childhood.
Radhe-Krishna 🙏
बचपन से लेकर आज तक इनके गीत सुनते हुए जवा हुआ हूँ.. वो तो इधर 7-8 साल से नाम से जाना.. छठ पूजा हो या शादी ब्याह इनके गीत भाव विभोर कर देते हैं... अश्लीलता से दूर रह कर भी शोहरत प्राप्त किया जा सकता है ये शारदा सिन्हा जी से सीखा जा सकता है 🙏
भावपूर्ण अभिव्यक्ति, शारदा सिन्हा जी के लिए जो आपने बताया,बहुत अच्छा लगा । रवीश सर धन्यवाद
भोजपुरी की लता मंगेशकर शारदा सिन्हा जी❤❤❤
ॐ शांति शारदा सिन्हा जी को भावपूर्ण श्रंद्धाजलि 🇮🇳
बिहार ही नहीं भोजपुरी बोलने वाले तथा समझने वाले भारत ही नहीं विश्व मे शारदा सिंह के निधन से शोक में डूब गए हैं, उनके आत्म को भगवान शांति प्रदान करें,जय छठ मईया
Sharda jee ki gayan kiawaz, Ravish jee ka reporting ki awaaz barabar hai. Dhanyawad is underrated baaton ki jaankari liye. Jeeya ho Bihar ke lal
Wow... You made my cry... Such beautiful words for an artist. Thank you a lot!
ओम शांति 🙏🙏🙏. धन्यवाद रविश जी इस भावपूर्ण श्रद्धांजलि के लिए ❤
आज हम सभी बिहार वाशि एक अपनी माँ समान रूप सारदा सिन्हा जी को खो दिये सत् सत् नमन
सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं. आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी. उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!"
Dhanywaad sir, unhe itni achi shardhanjali dene ke liye, alwida sharda ji aap hamesha hamare beech rahengi apni aawaz ke roop me, ऊं शांति 🙏😔
True word ____अकेले होना और अकेले रोना कई बार इंसान को मजबूत बना देता है ❤❤❤❤❤😢😢😢😢😢😢 thank U sir
❤
Mai v akele me bhut roya tha😢😢😢😢 aankho se aansu aa gye the.. from patna.. bihar
Ye v patna ki thi
शारदा सिन्हा गीत के बिना छठ पूजा अधूरा सा लगता है आप छठ गीत और विवाह गीत से हमारे बीच जिंदा रहेगी ओम शांति 🙏
छठ पर्व अंधभक्तो का पर्व है
विनम्र श्रद्धांजलि 😢😢😢
bachpan se to chhatt ke geet sunte sunte bada hue hai from Nalanda. Sir jii chatt ka samay hai abhi bhi to sun hi rahe hai. So calm and peaceful music.
🙏🙏 शारदा जी... बिहार ही लोकगीत की आप शान थी लता थी ... आपकी गीत स्वर जिन्दा रहेगा जब तक ये संसार रहेगा और आप हमेसा याद आती रहेगी... आपके जैसा कोई नहीं... छठ मईया की गीत आपसे पहचान मिलती है बचपन से ये गीत सुन रहा हूँ... आपका स्वर ♥️ 🙏
मैं बचपन से छठ का गीत ओर छठ त्यौहार में सुनता हूं और आज जाना कि इनके गायिका शारदा सिंह है
🙏🙏🙏🙏🙏
शारदा सिन्हाजी को नमन.💐 ईश्वर ऐसी उच्चतम हस्ती को सदा के ईश्वरतेज मे शरण देते है. 🙏🙏.
रविशजी आपको भी बहुत शुक्रिया .🙏
Aap jaisa reporter all country mein hona chahie❤
बहुत बढ़िया हो रवीश जी। शारदा सिन्हा के जवना शब्द में तू याद कइलह ई डॉक्यूमेंट्री देख सुन के मन बहुते खुश भ गइल। तूहूं भोजपुरिया समाज के नाज बाड़। अच्छा लागल। शारदा सिन्हा खातिर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।🙏🙏
अत्यंत दुखद!
विनम्र श्रद्धांजलि।🙏🏻😔
so happy ki aapne inko cover kiya hai..Thank you..
Jai Ho रवीश जी अपने शारदा सिन्हा जी का गीतों का जो बखान किया बहुत सुंदर लगा