कोरोना कल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शाखा प्रबंधकों को बैंकऑफबड़ौदा ने पृस्कृत किया(UP44-News)
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 21 ธ.ค. 2024
- खबर बिस्तार से
कासा बढ़ाओ एनपीए घटाओ के आह्वान के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शाखा प्रबंधकों को बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख ब्रह्मानंद द्विवेदी ने दीवाली की मंगलसौगात देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया
द्विवेदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्र की 69 शाखाओं को संबोधित किया उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी के चलते जिन शाखा प्रबंधको ने सारे लक्ष्य को प्राप्त किया है वह अनूठे जज्बे के धनी है तथा बैंक को पूरी तरह समर्पित है बैंक ही उनका धन है इसके पूर्व चलाए गए किसान दिवस में 980 किसानों को लगभग 10 करोड का ऋण बैंक द्वारा दिया गया उनका मानना है कि हर कार्य एक उत्सव के रूप में लिया जाना चाहिए तो परिणाम निश्चित ही बेहतर होंगे बैंक के समस्त मापदंडों यथा कासा सावधि जमा कुल जमा कुल अग्रिम खुदरा ऋण कृषि ऋण MSME ऋण वसूली के लक्ष्य रखे गए थे इनमें से 8 बैंकों ने सारे के सारे पैरामीटर को पूरा कर टॉफी प्राप्त किया जामो शाखा प्रबंधक मनीष तिवारी ने तथा बिजेथुआ राजापुर के शाखा प्रबंधक कपिल जोशी ने सभी लक्ष्यों को प्राप्त किया एवं टॉफी से नवाजे गए शाहगढ़ रामकृपाल तिवारी इसौली के राम कुबेर गोसाईगंज के विवेक कुमार चौरसिया रामगंज के संजय सिंह तोमर दीवा के मधुकर सिंह गभड़िया क्रॉसिंग के विकास चौरसिया हनुमानगंज के रविकांत पांडे हेमनापुर के विपिन कुमार टाडा के चंद्र प्रकाश जयसवाल अमेठी के शैलेंद्र गुप्ता बउरहवाँ के अंकुर सिंह चंदेल भदैया के संतोष कुमार पाठक कामतागंज के सुशील यादवकरोदिया के केसरी नंदन सिंह लम्भुआ के शिव गौरव प्रसन्ना मोतिगरपुर के अमित कुमार श्रीवास्तव सुल्तानपुर शाखा के मुख्य प्रबंधक नीलरत्न अग्रवाल अलीगंज के विमल कुमार शुक्ला अतरसुमा के विशाल कुमार जयसवाल बादमंडी के कन्हैया कुमार बधुआ कला केएसके कनौजिया बनगवाडीह के कौशल कुमार पांडे गौरीगंज के अखिलेश कुमार शुक्ला कैनआई के अरविंद कुमार मेहता रानीगंज के अतुल कुमार सिसौड़ा के उदय प्रताप सिंह तातो मुरैनी के तौकीर अहमद दोस्तपुर के विनोद कुमार यादव कुड़वार के शिवम अवस्थी मुसाफिरखाना के आशुतोष पांडे पयागीपुर के अभिषेक सिंह रास्ता मऊ के राकेश रंजन झा आदि को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया अंत में क्षेत्रीय प्रमुख ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे महाप्रबंधक बृजेश सिंह की प्रेरणा एवम सहयोग से ही प्राप्त हो सका है इस अवसर पर डीजीएम नेटवर्क १ श्री ललित बरडिया रहे उक्त उपलब्धि प्राप्त करने में उप छेत्रिय प्रमुख फुलेश पाठक का बिशेष योगदान रहा उक्त कार्यक्रम के संचालन में राजीव पांडेय एवं अभिषेक राइ का विशेष योगदान रहा
#UP44news #Sultanpur #BankofBarodanews