एक ‘धन्ना भगत’ ऐसा भी, जो बन गया मिसाल | Body Donation | Organ Donation | Sirsa | Saint MSG

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 6 ก.พ. 2025
  • #sachkahoon #bodydonation #sirsa #humanity #derasachasauda #welfareworksbydss #saintdrmsg #dss #welfareworks #medicalscience #medicalresearch #medicalstudy #humanity #organdonation #organdonationawareness #sirsa #DhannaBhagat
    एक ‘धन्ना भगत’ ऐसा भी, जो बन गया मिसाल | Body Donation | Organ Donation | Sirsa | Saint MSG
    Body Donation: डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी न सिर्फ जीते जी बल्कि इस दुनिया से जाने के बाद भी इन्सानियत के काम आते हैं। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया गांव मसीतां (सरसा) निवासी प्रेमी जगन्नाथ इन्सां उर्फ धन्ना भगत (85) का। प्रेमी जगन्नाथ इन्सां की पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च हेतु एम.एम. मेडिकल कॉलेज, सादोपुर, मुलाना जिला अंबाला (हरियाणा) को दान की गई। वहीं उनके नेत्र भी दान किए गए, जो अब दो अंधेरी ज़िंदगियों को रोशन करेंगे।
    ब्लॉक पे्रमी सेवक भिंदर सिंह इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि मसीतां गाँव निवासी प्रेमी जगन्नाथ इन्सां गत दिवस अपनी स्वांसों रूपी पूंजी पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए प्रेमी जगन्नाथ इन्सां ने जीते जी ही मरणोंपरात शरीरदान का संकल्प पत्र भरा हुआ था। परिजनों ने उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए उनकी पार्थिव देह को मेडिकल रिसर्च हेतु दान करने का निर्णय लिया। इसके पश्चात प्रेमी जगन्नाथ की पार्थिव देह को फूलों से सजी एंबुलेंस में रखकर उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई।
    अंतिम विदाई के समय सचखंडवासी प्रेमी जगन्नाथ इन्सां की पार्थिव देह को बेटा-बेटी मुहिम के तहत उनकी पोतियों सोनू इन्सां, अमनदीप इन्सां, रितू रानी इन्सां, बेटे लखविंद्र जीत इन्सां, जसप्रीत सिंह इन्सां, सुखदीप सिंह इन्सां ने कंधा दिया। अंतिम यात्रा के दौरान सगे-संबंधियों, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्यों, डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत व गणमान्यजनों ने ‘जब तक सूरज चांद रहेगा प्रेमी जगन्नाथ इन्सां तेरा नाम रहेगा’, ‘प्रेमी जगन्नाथ इन्सां अमर रहे, अमर रहे’ के नारों से आसमां गुंजायमान कर दिया। इसके पश्चात सभी ने सचखंडवासी प्रेमी जगन्नाथ इन्सां को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पार्थिव देह को एम.एम. मेडिकल कॉलेज, सादोपुर, मुलाना जिला अंबाला (हरियाणा) के लिए रवाना किया।
    ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
    About-
    समाज में अच्छे काम कर रहे लोगों की हर छोटी-बड़ी खबर के साथ-साथ देश दुनिया में घटित हो रही हर महत्वपूर्ण खबर के लिए Subscribe करें Sach Kahoon
    ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
    TH-cam:
    #sachkahoon @sachkahoonhindi
    Facebook: / sachkahoonofficial
    Twitter: / sachkahoon
    Instagram: / sachkahoon
    ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
    Contact Us for Advertising : 97299-97704
    Mail - skwebadvt@gmail.com

ความคิดเห็น • 117