कृषि विभाग ने ड्रोन किया उर्वरक का छिड़काव,नैनो DAP और यूरिया से होगा अधिक पैदावार

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 18 ก.ย. 2024
  • #chandaulinews #chandaulilive #thenewspoint
    The News Point (चंदौली) : जिला कृषि इमलिया ग्राम में गुरुवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव व इफको के क्षेत्राधिकारी अभिषेक त्रिपाठी के नेतृत्व में किसानों को संतुलित उर्वरक के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। उक्त गोष्ठी में नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवं सागरिका तरल के उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए ड्रोन से छिड़काव कर डेमो दिखाया गया। वहीं ड्रोन से छिड़काव देख किसानों में भी इसके उपयोग को लेकर उत्सुकता देखने को मिली।

ความคิดเห็น •