#Rewari
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 10 ก.พ. 2025
- #Rewari : रेवाड़ी के गांव पाली निवासी निखिल यादव ने आर्म्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल
#rewarinews #goldmedal #boxing #boxingcompetition #rohtak #armsboxingcompetetion #jatbhawanrohtak #boxernikhilyadav #upeshboxer #coachupeshboxer #nikhilyadav #palivillagerewari
Arms Boxing Competition
state level arms boxing competition
रेवाड़ी : आर्म्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पाली के निखिल यादव ने जीता गोल्ड मेडल ।
रेवाड़ी | आर्म्स बॉक्सिंग राज्यस्तरीय प्रतियोगिता रविवार को समापन हुआ। यह प्रतियोगिता जाट भवन में आयोजित की गई। जिसमें रेवाड़ी जिले निखिल यादव निवासी पाली ने 40 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। निखिल यादव ने फाइनल फाइट में रोहतक के ध्रुव को 5 : 2 से हराकर गोल्ड रेवाड़ी के जिले के नाम किया। प्रतियोगिता में अलग-अलग जिलों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रवीन हुड्डा ने प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि उम्मीद ये खिलाड़ी इंटरनेशनल स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे। 40 कि.ग्रा. भार वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम कराने वाले रेवाड़ी के गांव पाली निवासी निखिल यादव के कोच उपेश बॉक्सर ने बताया कि निखिल यादव ने फाइनल फाइट में रोहतक के ध्रुव को 5 : 2 से हराया। साथ ही बॉक्सर उपेश बॉक्सिंग कोच ने बताया कि निखिल यादव पिछले 2 साल से राई स्पोर्ट्स स्कूल, सोनीपत में पढ़ रहा है। सचिव प्रेम सिंह ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी नेशनल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर हरियाणा के महासचिव राहुल सिंह, रोहतक आर्म्स बॉक्सिंग के प्रधान व अनेक जिलों के कोच मौजूद रहे।
Nikhil Yadav of Pali village won the gold medal in the Arms Boxing Competition at jat bhawan rohtak.
Rewari | The Arms Boxing State Level Competition concluded on Sunday. The competition was held at Jat Bhawan. Nikhil Yadav, a resident of Rewari district, won the gold medal in the 40 kg weight category. Nikhil Yadav defeated Dhruv of Rohtak 5:2 in the final fight to win the gold medal for the district of Rewari. Players from different districts participated in the competition. Praveen Hooda was the chief guest at the competition.
congratulations champ nikhil
Congratulations 🎉
❤
Congratulations beta