सन् 2024 में कर्क राशि का वार्षिक भविष्य

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 18 ก.ย. 2024
  • सन् 2024 में कर्क राशि का वार्षिक भविष्य
    शारीरिक सुख एवं स्वास्थ्य-यह साल आपके लिए स्वास्थ्य की दृष्टि थोड़ा सा ढीला रह सकता है। कामकाज की व्यस्तताओं के चलते आपका स्वास्थ्य प्रभावित होगा। अपनी दिनचर्या व खानपान को व्यवस्थित रखें। इस समय मौसमी बीमारियों की स्थिति तो रहेगी ही साथ ही किसी गम्भीर बीमारी की भी संभावना है। 30 जून से 15 नवम्बर के मध्य शनि के वक्र काल में कोई दुर्घटना हो सकती है। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। घर के वरिष्ठ व्यक्ति व बुजुर्ग व्यक्ति का स्वास्थ्य डावाडोल हो सकता है। जिस कारण आपको अस्पताल की यात्रा करनी पड़ेगी।
    व्यापार-व्यवसाय व धन-कामकाज को पटरी पर लाने के लिए आप भरसक प्रयास करेंगे। काम में अवरोध आयेंगे। कामकाज में व्यवस्थाओं को दूरस्थ करने के लिए आपको ऋण लेना पड़ सकता है। व्यावसायिक प्रतिद्वन्दी आपको कड़ी चुनौती देंगे। चन्द्रमां वर्षारम्भ में दूसरे स्थान धन भाव में आया है पैसा आने से पहले जाने का भी रास्ता तैयार रहेगा। धन संचय नहीं हो पायेगा। नौकरी में समस्याएं एक के बाद एक मुंह फाड़े खड़ी रहेगी। अधिकारी नाराज रहेंगे वहीं आपके अधीनस्थ व्यक्ति आपके साथ विश्वासघात कर सकते है। भागीदार की गतिविधियों पर नजर रखें। आपकी कार्यकुशलता में वृद्धि होगी परंतु कहीं न कहीं परिणाम कमजोर रहेंगे। आप पूरी ऊर्जा व जोश से काम करेंगे। भूखण्ड खरीदने से पहले अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर ले। आप नई तकनीक का प्रयोग व्यापार में करेंगे जो बेशक फिलहाल लाभ नहीं देगी परंतु आगे चलकर उससे लाभ प्राप्त होगा। 30 जून से 15 नवम्बर के मध्य शनि वक्र स्थिति में चलायमान रहेंगे, अतः इस दरमियान धन हानि के पूरे-पूरे योग बन रहे है। शेयर,सट्टे से दूरी बनाएं। पैसा अटक सकता है। किसी पर भी पैसों के मामले में विश्वास नहीं करें।
    घर-परिवार, संतान व रिश्तेदार-व्यावसायिक व कामकाज की उठापटक के बीच आप परिवार के लिए बिल्कुल समय नहीं निकाल पायेंगे। भाईयों से कभी-कभार मतभेद हो सकता है। पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे की भावनाऐं तथा परिस्थितियां समझकर ही आचरण करेंगे। जीवनसाथी का साथ रहेगा। विवाह योग्य जातको के विवाह की बात आगे बढ़ेगी। 30 जून से 15 नवम्बर के मध्य शनि के वक्रस्थ परिभ्रमण के कारण संतान को लेकर मन में चिंता रहेगी। उसकी गतिविधि पर नजर रखें।
    विद्याध्ययन, पढ़ाई व कैरियर-कर्क राशि के जातक इस साल खूब जमकर मेहनत करेंगे,हालांकि परिणाम कुछ कमजोर रहेंगे जिससे पढ़ाई से ध्यान भटकेगा। नौकरी में लक्ष्यों को पूरा करने का दबाव बना रहेगा। अधिकारी आपके काम से ज्यादा संतुष्ट नहीं रहेंगे। 1 मई 2024 के पश्चात् गुरू लाभ स्थान में आकर विभागीय परीक्षा, नौकरी से संबंधित परीक्षा, जाॅब इन्टरव्यू आदि में सफलता दिला सकते है। मेनेजमेण्ट के क्षेत्र में तथा इंजीनियरींग के क्षेत्र में प्रयासरत विद्यार्थियों को आंशिक सफलता मिल सकती है। प्रेम-प्रसंगों, सोशल मीडिया से उचित दूरी बनाकर रखें। 30 जून से 15 नवम्बर के मध्य स्वास्थ्य कारणों से शिक्षा प्रभावित होगी।
    प्रेम-प्रसंग व मित्र-पंचमेश मंगल वर्षारंभ में खड्डे में है तथा शुक्र पंचम स्थान में है, अतः प्रेम-प्रसंगों व संबंधों के मामले में सावधानी रखें, कोई षडयंत्र या विश्वासघात हो सकता है। हनी ट्रेपिंग हो सकती है। हालांकि पंचम में शुक्र के कारण प्रेम प्रस्ताव जरूर प्राप्त होंगे लेकिन प्रेम संबंध नुकसान का कारण बन सकते है। मित्रों की संख्या बढ़ेगी तथा आप यह महसूस करेंगे कि मित्र हर स्थिति-परिस्थिति में आपके साथ खड़ा है। आप भी मित्रों के लिए तत्पर रहेंगे।
    वाहन, खर्च व शुभकार्य- इस वर्ष वाहन द्वारा कष्ट होगा, वाहन बार-बार खराब होगा तथा वाहन के रख-रखाव व मेंटेनेंस पर भी खर्च होगा। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, नशे में गाड़ी चलाना सीधे खतरे को निमंत्रण है क्योंकि आपकी राशि शनि की ढैय्या के प्रभाव में है। 30 जून से 15 नवम्बर के मध्य ज्यादा सावधानी की आवश्यकता रहेगी। खर्चो में वृद्धि होगी। घर के रख रखाव पर धन खर्च होगा। शुभ कार्यों की संभावना इस वर्ष कम है।
    हानि, कर्ज व अनहोनी-धन हानि की संभावनाएं प्रबल है। भाग्य का साथ नहीं रहेगा। आर्थिक मामलों में हाथ तंग रहेगा। रोजमर्रा के खर्चो के लिए ऋण लेना पड़ सकता है। घर के वरिष्ठ सदस्य के साथ अनहोनी हो सकती है।
    यात्राऐं-इस वर्ष बाहरी व लम्बी दूरी की यात्राओं की संभावनाऐं है। यात्राओं में कष्ट के योग है। खानपान का ध्यान रखें।
    उपाय-शिव चालीसा का पाठ करें। वर्ष की शुभता बढ़ाने के लिए ‘‘ॉ नमः शिवाय’’ के सौ बार जप लाभप्रद रहेंगे। शिवलिंग पर सोमवार को कच्चा दूध मिश्रित जल चढ़ावे। ‘चंद्रकान्त मणि’ युक्त ‘चन्द्र यंत्र’ गले में धारण करें। सोमवार को सात आकड़े के पुष्प (मंदार पुष्प) शिवलिंग पर चढ़ावे। शनिवार को शनि भगवान पर तिल का तेल चढ़ाएं। शनि मुद्रिका पहने।

ความคิดเห็น • 1