Dehradun में Shri Shyam Ceramics Shop का भव्य उद्घाटन। लोगों को मिलेगा सस्ता सामान

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 20 ม.ค. 2025
  • देहरादून में श्री श्याम सिरेमिक्स शॉप का भव्य उद्घाटन।
    देहरादून: आज श्री श्याम सिरेमिक्स शॉप का उद्घाटन किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुंदर शर्मा द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर वेलफेयर फाउंडेशन के प्रवक्ता और अन्य किसान बंधु भी उपस्थित रहे।
    शॉप के मालिक ने उद्घाटन समारोह में कहा, "यह शॉप मिट्टी के प्राकृतिक उत्पादों और कलाकारी से जुड़े सामान का प्रतीक है। किसान और मजदूर मिलकर इन उत्पादों को बनाते हैं, जो पूरी तरह से स्वदेशी हैं। यह शॉप देहरादून के लोगों को मिट्टी के बर्तन, शोपीस, और अन्य घरेलू उपयोगी वस्तुएं सस्ती दरों पर उपलब्ध कराएगी।"
    श्री शर्मा ने शॉप के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "यह शोरूम किसानों और ग्राहकों दोनों के लिए लाभकारी होगा। खासतौर पर किसान परिवारों द्वारा निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए इसे शुरू किया गया है। यहां होलसेल रेट पर सामान उपलब्ध होगा, जिससे दुकानदारों और आम ग्राहकों को राहत मिलेगी।"
    उन्होंने यह भी बताया कि मिट्टी के शोपीस और चाय के बर्तन, जो खुर्जा (बुलंदशहर) और पूर्वी एशिया के बाजारों में प्रसिद्ध हैं, अब पहली बार देहरादून में इतने किफायती दामों पर उपलब्ध होंगे। किसान यूनियन ने इस पहल को किसानों और मजदूरों की आर्थिक स्थिति सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
    कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने इस अनूठी पहल की सराहना की और लोगों से इस शॉप का लाभ उठाने की अपील की।

ความคิดเห็น • 1