कछु हाथ लए कछु चाटी मैया तेरे लाल ने माटी ना माने तो मुख खुलवा ले मैया मैया बुलवा ले तू कहत अभय है छोटो निक गाँव में जाएके पूछो कोई और न मिलिये दूजो मैया तेरे लाल से झूठो तू कहे बुला के ग्वाल बाल से मैं तोको पुछवाऊँ क्रोध में खड़े कह रहे दाऊ बस कर ले फैंसलो आज के चुन ले कान्हा या बलदाऊ क्रोध में खड़े कह रहे दाऊ तेरे लाड़ ने लाल बिगारयो मैं कह रहूँ लेये सुधारयो जाए लाज सरम ना थोरी हाय करने लगो है चोरी तोये पता यो तेरो ललना कल कूद रयो थो जमना का करती कछु होये जातो जो धार में जो बह जातो मैं हार गयो समझाए जाए तब आके तोये बताऊँ क्रोध में खड़े कह रहे दाऊ बस कर ले फैंसलो आज तो चुन ले कान्हा या बलदाऊ क्रोध में खड़े कह रहे दाऊ जो अब तैने बात ना मानी तो मैंने भी फिर ठानी सौगंध राम की खाऊं अब बाबा से कह जाऊँ तू बात समझ मोरी मैया हाय मैं जाको बड़े भैया अब छोटो तेरो लल्ला कछु हो जाए तो हल्ला सब करें शिकायत मो से हाय मैं कौन कौन समझाऊँ क्रोध में खड़े कह रहे दाऊ बस कर ले फैंसलो आज के चुन ले कान्हा या बलदाऊ क्रोध में खड़े कह रहे दाऊ भर आँख में आंसू दैया हाय बोले सुबक कन्हैया मैया मैं बात बताऊँ का कहत हैं सबसे दाऊ हम गोरे और जो कारो है खरीदो गयो बेचारो ना घर में कोऊ को प्यारो है जात तबही तो मारो हाँ कर तू फैंसलो आज ले मैय्या चुन ले अपनों दाऊ सुन सुन खड़े हंस पड़े दाऊ हाँ कर तू फैंसलो आज के मैय्या रख ले अपनों दाऊ सुन सुन खड़े हंस पड़े दाऊ
मनु की कविताए अंतस में ऐसे बस गई है कि बस रात को सुनो तो सुबह तक वही शब्द और लय गूंज रही होती है कानों में… फिर सुबह सुनो तो रात को फिर जी कर आता है सुनने का। जियो दुलारी। कृष्ण जी की विशेष कृपा का पात्र होने पर तुमको खूब खूब बधायी। ❤
मेरी आंख और कान में द्वंद इस बात का है कौन ज्यादा भाग्यशाली.... आंख जो आप जैसी अति भोली सूरत की साक्षी बन रही .... और कान जो कुछ ऐसा सुन रहे है जैसा मीरा के जमाने में लोगो ने सुना था ।। आप बुरा मत मानिए मनु जी सायद कान जीत गए आज ।।। वैसे आप को जब भी सुनता हूं , तो कान, आंखों से इतरा के ही बात करते है।.. 🙏
वाह, ग़ज़ब लिखा है आपने। मन अविभूत हो गया। लेकिन ऐसा लग रहा है अचानक खत्म हो गया। थोड़ा और लिखना था। मन कर रहा था यह चलता रहे एक दो घण्टे और हम सुनते रहें 🙏🙏❤️ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं!!
मन्नू बलदाऊ पर अगर लिखोगे तो भारतीय किसान संघ से भी जोड़ना होगा क्योंकि भगवान बलराम को भारतीय किसान संघ किसानदेवता के रूप में मनाता है अभी 3 तारीख को मानस भवन गौ माता चौक जबलपुर में भारतीय किसान संघ प्रांतीय अधिवेशन का कार्यक्रम संभव हो तो आप सादर आमंत्रित हैं
राधा कृष्ण पर तो पूरी दुनिया ने लिखा है पर मनु शायद पहली ऐसी कवियत्री है जिसने बलराम पर लिखा है, तुम्हारी सोच को सलाम
कछु हाथ लए कछु चाटी
मैया तेरे लाल ने माटी
ना माने तो मुख खुलवा ले
मैया मैया बुलवा ले
तू कहत अभय है छोटो
निक गाँव में जाएके पूछो
कोई और न मिलिये दूजो
मैया तेरे लाल से झूठो
तू कहे बुला के ग्वाल बाल से मैं तोको पुछवाऊँ
क्रोध में खड़े कह रहे दाऊ
बस कर ले फैंसलो आज के चुन ले कान्हा या बलदाऊ
क्रोध में खड़े कह रहे दाऊ
तेरे लाड़ ने लाल बिगारयो
मैं कह रहूँ लेये सुधारयो
जाए लाज सरम ना थोरी
हाय करने लगो है चोरी
तोये पता यो तेरो ललना
कल कूद रयो थो जमना
का करती कछु होये जातो
जो धार में जो बह जातो
मैं हार गयो समझाए जाए तब आके तोये बताऊँ
क्रोध में खड़े कह रहे दाऊ
बस कर ले फैंसलो आज तो चुन ले कान्हा या बलदाऊ
क्रोध में खड़े कह रहे दाऊ
जो अब तैने बात ना मानी
तो मैंने भी फिर ठानी
सौगंध राम की खाऊं
अब बाबा से कह जाऊँ
तू बात समझ मोरी मैया
हाय मैं जाको बड़े भैया
अब छोटो तेरो लल्ला
कछु हो जाए तो हल्ला
सब करें शिकायत मो से हाय मैं कौन कौन समझाऊँ
क्रोध में खड़े कह रहे दाऊ
बस कर ले फैंसलो आज के चुन ले कान्हा या बलदाऊ
क्रोध में खड़े कह रहे दाऊ
भर आँख में आंसू दैया
हाय बोले सुबक कन्हैया
मैया मैं बात बताऊँ
का कहत हैं सबसे दाऊ
हम गोरे और जो कारो
है खरीदो गयो बेचारो
ना घर में कोऊ को प्यारो
है जात तबही तो मारो
हाँ कर तू फैंसलो आज ले मैय्या चुन ले अपनों दाऊ
सुन सुन खड़े हंस पड़े दाऊ
हाँ कर तू फैंसलो आज के मैय्या रख ले अपनों दाऊ
सुन सुन खड़े हंस पड़े दाऊ
धन्यवाद आपका ❤️😊🙏
बलराम दाऊ पर लिखने वाली पहली कवियत्री : मनु वैशाली
बहुत बहुत बधाई मनु 💐💐
इतनी सरलता से किसी को पड़ते नही सुना आज तक।
आपको सुन कर दिन मन सब आनंद से भर जाते है।
तुम्हारी ये भावनाओं को पिरोने की कला अद्भुत है तुम भावनाओं को देवी हो❤
Jio jio manu .... बहुत मनहर ... बहुत सुंदर ❤
तुम्हारा कृष्ण प्रेम ही तुम्हारी कविता की सारी सुंदरता है सहजता, सुंदर भाव का झरना है
This video deserve a million views ❤
वाह अति उत्तम उत्कृष्ट क्या ही लिख दिया❤❤😊😊
बहुत ही आनंद प्रदान करने वाला छंद है
अद्भुत
आपकी कविता हमेशा मन मोह लेती है ❤❤
उम्र और योग्यता का ऐसा संगम। अद्वितीय।
मनु की कविताए अंतस में ऐसे बस गई है कि बस रात को सुनो तो सुबह तक वही शब्द और लय गूंज रही होती है कानों में… फिर सुबह सुनो तो रात को फिर जी कर आता है सुनने का। जियो दुलारी। कृष्ण जी की विशेष कृपा का पात्र होने पर तुमको खूब खूब बधायी। ❤
Bahut khubsurat Kavita likhi hai Krishna aur dau par Krishna ki shikayat karte hue
Braj Bhasha ❤❤❤❤❤and vo bhi aapki likhi hui ❣️❣️❣️❣️
वात्सल्य में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं, कितना प्यारा प्यारा
Baar baar sunne ke baad bhi man nahi bharta hai lagta hai sunte hi raho ❤❤😊
मन यही हो रहा बस सुनते ही जाऊं 4 5 बार लगातार सुन लिया ।
धन्यवाद इस रचना के लिए ।
Aapke hriday se likhi pankitya hum sunne Wale ke bhi hriday ko sparsh krti hai
Aapki har kavita se man Jud jata hai
Aap bahut aage badhe apne kary me
Wow❤️❤️❤️ this poem will be remembered in the histories of best Hindi poems .. keep going Manu Vaishali.. 👏👏👏
अति सुंदर मनु
तुम्हारी कविताएँ सीधे मन को छूती हैं
Bahut achhi gati ho AAP no.1 poet
बहुत ही सुंदर और बेहतरीन रचना
आपके शब्दों और भावों को सैल्यूट है बहन 🎉🎉❤❤
Excellent 👌
Every word every line meaning of poem very Nice 👍👍👍👍😊
bhut bhut super
अद्भुत, मनमोहक, प्रेरणादायक 😍🙏🙂🙏🙏🫡
मेरी आंख और कान में द्वंद इस बात का है कौन ज्यादा भाग्यशाली....
आंख जो आप जैसी अति भोली सूरत की साक्षी बन रही ....
और कान जो कुछ ऐसा सुन रहे है जैसा मीरा के जमाने में लोगो ने सुना था ।।
आप बुरा मत मानिए मनु जी सायद कान जीत गए आज ।।।
वैसे आप को जब भी सुनता हूं , तो कान, आंखों से इतरा के ही बात करते है।..
🙏
Ek dm adbhut
Itna sundar ❤❤👏👏👏
The Great Line...of the year
कमाल है वाह वाह
बहुत सुंदर❤
बहुत सुंदर कविता अपने आप में अनूठी कविता है।
Ati sundar ji
बहुत ही अच्छी रचना प्रस्तुति बहुत ही सुन्दर
अतिसुन्दर❤
Great di
Bahut sundar.💐💐💐💐
वाह, ग़ज़ब लिखा है आपने। मन अविभूत हो गया। लेकिन ऐसा लग रहा है अचानक खत्म हो गया। थोड़ा और लिखना था। मन कर रहा था यह चलता रहे एक दो घण्टे और हम सुनते रहें 🙏🙏❤️
उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं!!
बहुत ही शानदार 👌👌
बहुत ही अद्भुत है। ❤👍
आपकी सारी कविता बहुत सुंदर है
Bahut shandar Manu
बहुत सुंदर प्रस्तुति 🎉🎉🎉❤
अद्भुत दिद्दा 💐💐
Superb mam.. ❤
जीती रहे❣️❣️
अद्भुत 😊
जय श्री कृष्णा मजा आ गया
Bahut sundar dii
Bhot sunder ❤❤❤❤
प्रभु आपको उन्नति के सर्वोच्च शिखर तक पहुंचाए
🙏🙏🙏🙏🙏❤️❤️ भगवान ऐसी बेटी सबकोदे
बहुत सुंदर वर्णन
Just feel that moment......
Very nice❤
Jai shree Krishna radhe radhe
Superb sister
बेहतरीन
शानदार आदरणीया
Superb ❤❤❤❤
बहुत खूब
बहुत बहुत बढ़िया
Jai balram jai kisaan Jai Jawan
मनु दीदी कितना सुन्दर लिखती हैं
Didi aap bahut accha likhati or gati h, sach Mera aapko pranam🙏🙏 di m bhi esa hi likhana or bolna chahta hu plz koi guidence dijiye 🙏🙏🙏🙏
Excellent
वाह!
Bahut sunder
❤
Shandar..
Manuji pls aap spotify, youtube music jaise platform pr bhi aaiye.🙏
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Aap ka andaz mirala hai
आशीवाद बेटा
अद्भुत
❤❤❤❤❤
बहुत सुंदर
Mam bohot achha tha bass echo ki wajah se kuch kuch shabd smjh nhi aa rhe h to aap video subtitles bhi add kr diya kro plsssz ❤❤❤❤
❤❤❤
Kon kon instagram se aaya h 😅❤
मन्नू बलदाऊ पर अगर लिखोगे तो भारतीय किसान संघ से भी जोड़ना होगा क्योंकि भगवान बलराम को भारतीय किसान संघ किसानदेवता के रूप में मनाता है अभी 3 तारीख को मानस भवन गौ माता चौक जबलपुर में भारतीय किसान संघ प्रांतीय अधिवेशन का कार्यक्रम संभव हो तो आप सादर आमंत्रित हैं
Nice
Ishi pe ekat or geet please..
क्रोध में खड़े की जगह क्रोध में भरे लिखो
निःशब्द
बहुत सुंदर
❤❤❤
❤❤❤
❤❤❤