युवांगन 2023 और विशेष कवि सम्मान समारोह में क्या बोले मंचासीन अतिथि ? कैसी रही प्रस्तुतियां? देखिए

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 5 ต.ค. 2024
  • युवांगन -2023 और विशेष कवि सम्मान समारोह
    राजस्थान का हिंदी लेखन राष्ट्रीय पहचान बनाएं, राजस्थान के हिंदी लेखक देश की मुख्य धारा में आएं - अकादमी अध्यक्ष दुलाराम सहारण ।
    #युवांगन2023
    #Yuvangan2023
    #enlightenbharat
    #Rakshit Parmar
    #literature
    ##poetry
    "राजस्थान का हिंदी लेखन राष्ट्रीय पहचान बनाएं, राजस्थान के हिंदी लेखक देश की मुख्य धारा में आएं," "मैं काव्यांगन को बधाई देता हूं कि ऐसी संस्थाएं हर शहर में होनी चाहिए" काव्यांगन ऐसा आंगन सदा सजाएं रखें" यह कहना था राजस्थान साहित्य अकादमी के वर्तमान अध्यक्ष दुलाराम सहारण का। सहारण काव्यागंन साहित्यिक संस्था द्वारा आयोजित युवांगन -2023 और विशेष कवि सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे । अकादमी अध्यक्ष ने समारोह में आएं युवा साहित्यकारों से आह्वान किया कि वे राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से जुड़े और उदयपुर में राजस्थान साहित्य अकादमी है, इससे बड़ा सौभाग्य और क्या होगा! अकादमी अध्यक्ष ने भविष्य में युवाओं को साहित्यिक गतिविधियों से जुड़ने के लिए 'लेखक से मिलिए' जैसे नवाचारी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर उदयपुर की धरती से देश भर के मंचीय कवियों के बीच अपने काव्य कौशल की धूम मचाने वाले कवि अजातशत्रु भी मंच पर मौजूद रहे। उन्होंने अपनी दो लोकप्रिय रचनाएं -शब्द-शब्द में आलिंगन और कविता ज़िंदाबाद प्रस्तुत कर समारोह में उपस्थित कवि जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में देश के जाने माने लेखक गोविंद माथुर जो वर्तमान में राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हैं ने संस्था में युवाओं की भूमिका और उनके द्वारा किए जा रहे साहित्यिक प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की। समारोह की अध्यक्षता कर रहे डॉ. राजकुमार राज ने अपनी रचना "हमने तो सपने देखें थे , सागर से मोती पाने को" प्रस्तुत कर सभागार में मौजूद सभी कवि बंधुओं का मन मोह लिया।
    काव्यांगन संस्था के संस्थापक और कार्यक्रम संयोजक रक्षित परमार ने बताया कि इस दौरान संस्था द्वारा शहर के 12 साहित्यकारों को अकादमी अध्यक्ष और मंचासीन अतिथिगण के हाथों उपर्णा पहनाकर , उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
    जिसमें निम्न साहित्यकार सम्मानित हुए
    1.आशा ओझा पांडे 2. 'युगधारा 'अध्यक्ष ज्योतिपुंज पंड्या, 3. इकबाल हुसैन (नवकृति) 4. एन.के.सनातन 5.प्राची राठौड़ 6. मोहन लाल जाट 7. तरूण दाधीच 8. श्याम मठपाल 9.बिलाल पठान 10. चेतन औदिच्य 11.शीतल श्रीमाली 12. डॉ राजकुमार राज ।
    युवांगन -2023 में आनन्द प्रकाश जैन, नीलम जैन , प्रेमलता सोलंकी, अर्चना चावला, मनीष सेवक , मोहन लाल जाट , अभिषेक पालीवाल,
    अमित व्यास, चेतन औदिच्य, संजय व्यास, इक़बाल हुसैन, हीरा राम देवसी , रमेश नागदा , ज्योतिपुंज पंड्या, बिलाल पठान, प्रकाश सालवी , अशोक जैन मंथन, प्राची राठौड़, अशद खाद , पी.एल. गौड़ आदि ने काव्य पाठ किया । इस दौरान मंच संचालन की भूमिका निभाई शीतल श्रीमाली और मोहन लाल जाट ने। अंत में मुख्य संरक्षक मनीष सोनी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की ।

ความคิดเห็น • 4