मैंने 6 दिन में 3 बार शैंपू को ऐसे लगाया बाल 6 इंच तक लंबे,काले और घने हो गए,Shampoohacks

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 7 ก.พ. 2025
  • नीम की पत्तियों में कई औषधीय गुण होते हैं. इन गुणों की वजह से नीम का इस्तेमाल बालों पर करने से कई फ़ायदे होते हैं. नीम के पत्तों से बने पेस्ट, तेल, या पानी का इस्तेमाल करके बालों की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है.
    नीम से बालों को कई फ़ायदे होते हैं, जैसे कि:
    नीम से डैंड्रफ़ की समस्या दूर होती है.
    नीम से बालों का झड़ना कम होता है.
    नीम से बालों की लंबाई बढ़ती है.
    नीम से बालों का समय से पहले सफ़ेद होना कम होता है.
    नीम से बालों में नमी बनी रहती है और वे चमकदार बनते हैं.
    नीम से स्कैल्प की खुजली, एलर्जी, और पपड़ीदार स्कैल्प से छुटकारा मिलता है.
    नीम से बालों का बेजानपन दूर होता है.
    नीम से दोमुंहे बालों की समस्या दूर होती है.
    नीम से बालों का रूखापन दूर होता है.नीम के पत्तों का इस्तेमाल करने के तरीके:
    नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसे बालों में लगाएं.
    नीम के पानी से बाल धोएं.
    नीम से बने शैंपू को प्रयोग करें
    नीम के तेल से बालों की मसाज करें.
    नीम की कंघी का इस्तेमाल करें.
    बालों के ल‍िए नीम के पानी के फायदे:
    बालों से जुड़ी कई समस्‍याएं जैसे बाल झड़ना, रूसी होना या गंजेपन का इलाज करने के ल‍िए नीम का पानी फायदेमंद माना जाता है। नीम में व‍िटाम‍िन ई, व‍िटाम‍िन सी, ल‍िनोल‍िक एस‍िड, ओल‍िक एस‍िड जैसे पोषक तत्‍व मौजूद होते हैं। बालों के ल‍िए नीम का पानी इस्‍तेमाल करने से बाल संक्रमण से बचते हैं और मजबूत बनते हैं। इस लेख में हम बालों के ल‍िए नीम के पानी के फायदे और इस्‍तेमाल का तरीका जानेंगे।
    नीम का पानी बनाने के ल‍िए नीम की पत्तियों को धोकर साफ कर लें।
    नीम की पत्तियों को पानी में डालकर उबालें।
    पानी उबलने के बाद उसे छानकर एक एयरटाइट कंटेनर में स्‍टोर कर लें।
    नीम से बने शैंपू का प्रयोग करें
    हफ्ते में 3 से 4 बार नीम के पानी का इस्तेमाल करें।
    #लोंगहेयर्स #longhairs
    #howtogrowhairs
    #longhairtipsinhindi
    #howtogrowhairs
    #balokolambakaisekrtayhai
    #balokoghanakaozekrtayhai
    #balokoekdumlambakrnekatarika
    #balokolambakaizekrsy
    #howtouseshampoo
    #shampoohacks
    #harecare #hairtips
    #shampoohowtouseomscalp
    #बालघनेकैसेकरे #बालोंकोलंबाकैसेकरे
    #बालोंकोमजबूतकैसेकरे #बालोंकोकैसेबढ़ातेहै
    #शैंपूर्मे्यामिलानेसेबाललंबेहोंगे
    #बालोंकोएकदमतेजीसेलंबाकैसेकरे
    #बाललबाकरनेकातरीका #लंबेबालोंकानुस्खा
    #घनेबालोंकानुस्खा #शैंपूकानुस्खा
    #शैंपूसेबालोंकोकैसेबढ़ाए #बालोंकोघनाकैसेकरे#बालोंकोएकदमघनाकैसेकरे
    #बालोंकोएकदमलंबाकैसेकरे
    #बालोंकोलंबाकरनेकातरीका
    #बालोंकोएकदमघनाकरनेकातरीका

ความคิดเห็น • 3

  • @AnuradhaJoshi-c8w
    @AnuradhaJoshi-c8w 20 วันที่ผ่านมา +4

    सहि रे सही बात🎉

    • @TkCommando-lo1wp
      @TkCommando-lo1wp 14 วันที่ผ่านมา +1

      My bal to mere pass to bahut chhote Hain aapki to bhi theek hain

    • @TkCommando-lo1wp
      @TkCommando-lo1wp 14 วันที่ผ่านมา +1

      🎉😮😮😮😊😊😊