ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म,हत्या के मामले को लेकर वाराणसी में छात्रों ने निकाला रैली

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 20 ก.ย. 2024
  • बंगाल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म , हत्या के मामले को लेकर वाराणसी में छात्रों ने निकाला रैली ,किया प्रदर्शन
    ममता सरकार की नाकामी पर दिखाया गुस्सा, कहा आखिर बंगाल में प्रशासन व्यवस्था क्यों है फेल,क्या कर रही पुलिस?
    ( डा. लोकनाथ पांडेय)
    काशी संदेश, वाराणसी। कोलकाता में हुए ट्रेनी डॉ. से बलात्कार के विरोध में शनिवार को डीआरएस पब्लिक स्कूल ( खेवली) के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने रामेश्वर से पांचोशिवाला तक कैंडल मार्च निकाल कर, विरोध प्रदर्शन किया और हत्यारों को फांसी पर चढ़ाने की मांग की। इस दौरान स्कूल के 8 वीं का छात्रा कृति सिंह ने कहा माँ बाप बच्चे को पढ़ाई करा कर डॉक्टर बनाने आखिर कैसे भेजेंगे जब ऐसे कुकर्मी सड़कों पर घूमेंगे। अन्य बच्चों ने कहा कि कोलकाता की घटना वहां के सरकार के लिए भी डूब मरने जैसा है। बंगाल की घटना मानवता पर कलंक है। शिक्षकों का कहना था कि बंगाल में ममता सरकार ऐसे राक्षसों को पकड़ने में तुरंत मदद करें, सीबीआई जांच में सच उजागर हो जाना चाहिए। बंगाल में शासन व्यवस्था की चूलें हिल चुकी हैं । आए दिन वहां होने वाले अत्याचार से पूरे दुनिया में भारत का नाम खराब होता है। इस मामले में ढिलाई नहीं होनी चाहिए। विरोध प्रदर्शन में प्रधनाचार्य नवीन सिंह, प्रवीण पाण्डेय, मनीष पटेल, सुगम सिंह, संजय कुमार, सारिका सिंह, वीणा सिंह, रश्मि पाण्डेय, गीता प्रजापति मधु सिंह आदि लोग मौजुद थे।
    #kashisandesh #news #indianpolitician #latestnews #varanasinews #hindupilgrimage #rahulgandhi #rape

ความคิดเห็น •