कावड़ यात्रा 2024 //महादेव की भव्य सावन शोभायात्रा अम्बिकापुर

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 9 ก.ย. 2024
  • कावड़ यात्रा 2024 //महादेव की भव्य सावन शोभायात्रा अम्बिकापुर
    • गौरघाट जलप्रपात | कोरि...
    #kawad_shobhayatra
    #kawadyatra2024
    हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का स्वागत है मेरे एक और नए व्लॉग में तो दोस्तों आज आप इस ब्लॉक में देखेंगे महादेव की भव्या शोभायात्रा जो कि हर वर्ष सावन महीने में निकल जाती है जिसमें महादेव जी की झांकी प्रस्तुत की जाती है और यह शोभायात्रा अंबिकापुर में घूमने के बाद शंकर घाट पहुंचती है और रात को सभी भक्तगण शंकर घाट में ही विश्राम करते हैं उसके पश्चात प्रातः स्नान करके सभी लोग जल भरकर कैलाश गुफा के लिए प्रस्थान करते हैं कावड़ यात्रा लेकर बजे बजे के साथ जिसमें आपको एक से बढ़कर एक डीजे देखने को मिलते हैं और रास्तों में जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें भक्ति गाने लगभग 60 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर शिवजी को जल चढ़ाने पहुंचते हैं कैलाश गुफा ईश्वर से यात्रा 2 दिन की होगीयहां सावन माह में हजारों कावड़िया शिवजी को जल चढ़ाने कैलाश गुफा पहुंचते हैं|
    तो दोस्तों इस वर्ष की बात करें तो विशाल कावड़ यात्रा कार्यक्रम 30 जुलाई दिन मंगलवार से प्रारंभ हो रही है जिसमें 30 जुलाई को भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आसपास के तीन प्रसिद्ध डीजे को बुलाया गया था जिसमें पूजा साउंड , डीजे सिद्धिविनायक srs व ओम डीजे साउंड शामिल थे दोस्तों इस पूरे कार्यक्रम की बात करें तो यह तीन दिन का कार्यक्रम रहेगा जिसमें 30 जुलाई को विशाल भव्य शोभायात्रा का आयोजन हो चुका है वह आज 31 जुलाई को कावड़ यात्रा शंकर घाट से कैलाश गुफा के लिए प्रस्थान करेगी तथा दो-तीन 1 अगस्त को 2 अगस्त को भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें आप सभी पहुंचकर इसका आनंद ले सकते हैं

ความคิดเห็น •