"किसानों के लिये वरदान मृदा स्वास्थ्य कार्ड"
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 7 ก.พ. 2025
- कार्यक्रम : "किसानों के लिये वरदान मृदा स्वास्थ्य कार्ड"
कृषि विशेषज्ञ - श्री चंद्रप्रकाश पाटीदार जी, सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी, मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला ,उज्जैन
कार्यक्रम का विवरण: सामुदायिक रेडियो स्टेशन "रेडियो दस्तक 90.8 FM" पर प्रसारित होने वाला यह विशेष कार्यक्रम "किसानों के लिए वरदान: मृदा स्वास्थ्य कार्ड" मृदा स्वास्थ्य कार्ड के महत्व और इसके लाभों पर केंद्रित किया गया । इस कार्यक्रम के माध्यम से, नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, विजयपुर, द्वारा प्रायोजित, किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के सही उपयोग और इसके द्वारा फसल उत्पादन को बढ़ाने के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन योजना जहाँ एक ओर किसानों के लिये वरदान साबित हो रही है, वहीं ग्रामीण युवाओं के लिये यह रोज़गार का माध्यम भी बनी है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड में उर्वरकों की फसलवार सिफारिशें मुहैया कराई जाती हैं और इसके साथ ही किसानों को यह भी बताया जाता है कि कृषि भूमि की उर्वरा क्षमता को किस प्रकार बढ़ाया जा सकता है। इससे किसानों को अपनी भूमि की सेहत जानने तथा उर्वरकों के विवेकपूर्ण चयन में मदद मिलती है। मृदा यानि कृषि भूमि की सेहत और खाद के बारे में पर्याप्त जानकारी न होने के चलते किसान आम तौर पर नाइट्रोजन का अत्यधिक प्रयोग करते हैं, जो न सिर्फ कृषि उत्पादों की गुणवत्ता के लिये खतरनाक है बल्कि इससे भूमिगत जल में नाइट्रेट की मात्रा भी बढ़ जाती है। इससे पर्यावरणीय समस्याएँ भी उत्पन्न होती हैं। मृदा स्वास्थ्य कार्ड के ज़रिये इन समस्याओं से बचा जा सकता है।
#मृदा_स्वास्थ्य_कार्ड #किसानों_के_लिए #किसान #मिट्टी_स्वास्थ्य #फसल_उत्पादन #मिट्टी_परीक्षण #कृषि #कृषि_सुधार #किसान_सहायता #फसल_बढ़ाओ #मृदा_प्रबंधन #कृषि_योजनाएं #किसान_सेल्फ_हेल्प #कृषि_तकनीक #फसल_सुधार #RadioDastak90.8FM #SoilHealthCard #FarmersBenefit #SoilHealth #NationalFertilizersLimited #Vijaypur #AgricultureSupport #CropProduction #SoilManagement #FarmingTips #AgricultureProgram #SoilHealthCardBenefits #FarmerEducation #SoilHealthMatters #CommunityRadio