Jaipur Gas Leakage: ज़हरीली गैस के रिसाव से 10 Students बेहोश, Utkarsh coaching के बाहर बवाल| Jaipur
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 15 ธ.ค. 2024
- Jaipur Gas Leakage: जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र के गोपालपुरा इलाके में रविवार को बदबू वाली गैस फैलने से करीब 10 छात्राएं बेहोश हो गई. जिन्हें बेहोशी की हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीछे के नाले से जहरीली गैस फैलने की सूचना है. 7 छात्राओं को गंभीर हालात में जयपुर के सोमानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर ने बताया कि दो छात्राएं आईसीयू में गंभीर हैं. अननोन पॉयजनिंग का मामला है. पांच छात्राओं को मानसरोवर के मेट्रो मास अस्पताल में ले जाया गया है जहां इलाज जारी है. फिलहाल एनएसयूआई का धरना रात भर से चल रहा है. एनएसयूआई के अध्यक्ष विनोद जाखड़ और निर्मल चौधरी धरने पर बैठे हैं. पुलिस ने कहा है कि नाले से दुर्गन्ध वाले गैस का रिसाव हो सकता है. हालांकि यह दुर्घटना किस गैस से और क्यों हुई यह ठीक से पता नहीं चल पाया है. इस घटना पर मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने कमेटी बनाकर जांच करने की बात कही है.
#jaipurgasleakage #jaipurgasleak #rajasthanlatestnews #utkarshclasses #utkarshcoaching #nirmalchoudharyrusu