Rajasthan Vidhan Sabha Live : राजस्थान विधानसभा में भिड़ गए विधायक, शुरू होते ही जोरदार हंगामा ?

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 6 ก.ย. 2024
  • राजस्थान विधानसभा में 24 जुलाई बुधवार को प्रातः 11:00 बजे प्रश्न काल के साथ कार्रवाई होनी शुरू। शून्य काल में स्थगन प्रस्ताव,पर्ची और नियम 295 प्रस्ताव के माध्यम से विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित समस्याएं विधानसभा में प्रस्तुत करेंगेविधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार कोतीन ध्यान आकर्षण प्रस्ताव रखने की अनुमति प्रदान की है। पहले ध्यान आकर्षण प्रस्ताव भाजपा के विधायक छगन सिंह राजपुरोहित का है। वे आकोली नदी में बजरी खनन खिलाफ किसानों द्वारा आंदोलन के दौरान दर्ज झूठी FIR के मामले में खाने में पेट्रोलियम मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।दूसरा ध्यान आकर्षण प्रस्तावबहुजन समाज पार्टी के विधायक मनोज कुमार का है। वे सादुलपुर पर के सिधमुख कस्बे में स्वीकृत बाईपास में आने वाली कृषि भूमि को मुआवजा प्राप्त करने के लिए नियम विरोध आवासीय भूमि में परिवर्तित करने की जांच एसीबी से करने के मामले को लेकर राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।तीसरा ध्यान आकर्षण प्रस्ताव भाजपा के विधायक संदीप शर्मा का है। वे कोटा में रामपुर भदोना मोहनलाल सुखाड़िया अफोर्डेबल हाउसिंग योजना में अनियमित की जांच के संबंध में नगरीय विकास राज्य मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।विधानसभा में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भारत के नियंत्रण महालेखा परीक्षक का 31 मार्च 2025 का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगी।विधानसभा में भाजपा के विधायक छगनलाल राजपुरोहित आहोर में राशन डीलर नहीं होने के क्रम में याचिका प्रस्तुत करेंगे। दूसरी याचिका के माध्यम से भूलेवा राजकीय उच्च माध्यमिक प्राथमिक विद्यालयमें शिक्षक के खाली पदों के भरने के लिए है ।भाजपा के विधायक ललित मीणा किशनगंज शाहपुरा को ईआरसीपी बारा के महालपुर रामगढ़ बैराज से जोड़कर पेयजल और सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में याचिका प्रस्तुत करेंगे। कांग्रेस के विधायक सुरेश मोदी नीमकाथाना जिले के बांधों में यमुना जल लाने के संबंध में याचिका प्रस्तुत करेंगे।विधानसभा में लंच ब्रेक के बाद आयुर्वेद,होम्योपैथिक,यूनानी चिकित्सा,देवस्थान और पशुपालन और मत्स्य विभाग के अनुदान मांगों पर बहस होगी।

ความคิดเห็น •