विजय पांडेय जी,नमस्कार।आपने मेरे दिल की मुराद पूरी कर दी।यूँ तो फिल्मी दुनिया के सारे गीतकार मकबूल हुए,मगर उनमें से मेरे सबसे ज्यादा पसंदीदा दो गीतकार रहे,जिनकी रचनाओं ने मुझे झकझोरा, रोमांचित किया।वे दो गीतकार हैं-राजेन्द्र कृष्ण व शैलेन्द्र। आपका हृदय से आभार !
अदभुत थे राजेंद्र जी ,सबसे पहले मै राजेंद्र जी को। सत सत नमन करता हूं,उनके लिखे गानों को मैं सुना या फिल्म में देखा था,सबसे पहले मैने गोपी फिल्म देखा था,आज जितने भी गाने आप के यू ट्यूब के माध्यम से मिला मुझे बहुत अच्छा लगा,ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ती प्रदान करे,,,
राजेन्द कृष्ण जबरदस्त प्रतिभा के धनी थे। सिकन्दर ए आजम का गीत जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती हैं बसेरा वो भारत देश है मेरा। कालजयी है। मन डोले मेरा तन डोले, एक चतुर नार करके सिंगार चुटकियों में लिख दिया था। महान गीतकार को नमन।
बहुत ही सुन्दर वर्णन किया है आपने। वास्तविकता यह है कि आपने इसमें जितने भी गीतों की झलकियां प्रस्तुत की हैं वह सभी मेरी पसंद के गीत हैं मैं एक वरिष्ठ नागरिक हूँ। उनके इन्हीं के गीत सुनकर, गुन गुना कर बड़े हुए और अब तो"चल उड़ जा रे पंछी" (फिल्म भाभी) वाली स्थिति में आ गये हैं। बहुत खूब, धन्यवाद आपको।
Vijay Pandey ji Apki Jai ho. Really Rajender Krishn was great lirycist before your this program I dint know about him I was know Shailender, Hasrat Jaipuri, Sahir Ludhyanvi, ,Sultan puri thanks to share about Rajender Krishan
इतने अच्छे गीतकार और संगीतकार तो अब बोलीवूड में नहीं है, जींस को सुनना पसंद करें।राजेनद्र क्रिष्ना इतने अच्छे गीतकार, और पटकथा लेखक और साउथ इंडियन कि भाषा में भी गाने लिखे हैं और ताज्जुब यह है कि वह मोर पंख हों या कबुतर पंख उसी से गाने लिखते थे। आज़ तो हमारे बीच नहीं हैं पर भगवान शिव उनकी आत्मा को शांति दे और भारत में उनको वापस ऐसे ही गीतकार के रूप में जन्म दे दे। ओम् शांति।
इतना सुंदर गीत कार कवि जी को कभी भुलाया नही जा सकता, उनके लिखे सभी गीत सुपर डुपर है, उन्हें हमारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित है, जय श्री राधे कृष्ण, जय छत्तीसगढ़।
एक महान गीतकार, महान व्यक्तित्व, भारतीय संगीत की एक अमूल्य धरोहर, को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना है कि ऐसी शख्सियत हमारे देश में बार बार जन्म ले,
Ye program bahut hi dil ko chhoone walk hai ,R K ji ko koti koti pranaam ,sada Amar rahe R K ji , aide hi writer ke sadake aajSangeet amar hai , Jai Hind
You didnt mention the most melodious and classic song penned by Rajendra Krishn "Ye zindagi usi ki hai jo kisi ka ho gaya Piyar hi main kho gaya" sung by Lata filmed on Beena Roy and composed by C Ramachandra for the film "Anar Kali".
I am Bangladeshi and love Hindi songs. I have seen huge Hindi movies since 1971. Aap ka program dil chu gaya. Lyricist Rajendra Krishan ko mera peyar bhara ''Namaskar'' Jay Bangla.🙏
हिंदी फिल्मों में श्री डी एन मधोक के बाद तीन गीतकारों ने सफल व धमाकेदार प्रवेश किया था, राजेंद्र कृष्ण, मजरुह, व साहिर.. इन तीनों गीतकारों ने हमेशा बढ़िया लिखा, एचएमवी ने श्री राजेन्द्र कृष्ण पर पहला एल पी रिकार्ड निकाल कर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया. वे सर्वकालिक महान गीतकार थे हर सिचुएशन पर सारगर्भित लिखने वाले, केवल शैलेंद्र जी ही उनके समक्ष ठहरते थे. साहिर की अपनी सीमायें थीं, पर राजेन्द्र कृष्ण और शैलेन्द्र उन दिनों 'दि बैस्ट' थे. सादा शब्द और कवित्व से भरपूर गीत.. सौ सौ प्रणाम उन्हें.
इतने सारे अद्भुत गीतों के रचयिता जिसने मेरे जैसे करोड़ों गीत-संगीत प्रेमियों के दिलों में आपने गीतों के द्वारा रस भरा उन्हें शत -शत नमन और आपको इतना सूंदर कार्यक्रम बनाने के लिए बधाई
Fantastic information ......राजेंद्र कृष्णा जी एक ऐसे गीतकार थे जिन्होंने कई संगीतकारों के साथ काम किया था.. वरना सभी गीतकारों और संगीतकारों की अपनी एक टीम हुआ करती थी....
Vijay pande ji apne jo Rajendra sahab ke likhe ganon ka khajana bataya sunaya wah kabile tareef h. Ap isi tarah nai nai baten batate rahiyega. Bahut bahut dhanyawad Pande ji...
Rajendra Krishan was one the greatest lyricist of his time who has given a great commercial sucess and near to life still very popular songs please make such good videos again your video has made this lricist immortal thank u
बहुत बहुमूल्य वीडियो 👍👍👍👍👍 राजेन्द्र कृष्ण जी पर रचे हुए वीडियो की बेहद प्रतीक्षा थी। उनका हिंदी सिनेमा के लिये योगदान अतुलनीय है। वो बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने न केवल गीतकार बल्कि डायलाॅग राइटर एवं स्क्रिप्ट राइटर के रूप में भी काम किया , वो भी केवल हिंदी सिनेमा के लिये नहीं , वरन् दक्षिण भारतीय फिल्मों के लिये भी। उन्हें हमारी ओर से शत शत नमन 🙏🙏 विजय भाई , इस उत्कृष्ट वीडियो और सोने पर सुहागा आपके सुपर नैरेशन के लिये आपका हार्दिक आभार एवं शुभकामनाएँ 🙏🙏🌹🌹
लाख लाख शुक्रिया यह व्हिडिओ बनाने के लिये.. कही लाखो बार सूना यह नाम राजेंद्र कृष्णन. लेकीन आज पेहली बार जाना उनके बारेमे.. ऐसे प्रतिभावान गीतकार को शत शत प्रणाम
Excellent, thanks for your heart touching story of Rajendra Krishna was a great lyricist in films.vijay.pandey,and Rajendra krishna sir,, I wish you and salute to both of you for your kind information.
I have been a very keen listener and keen follower of hindi songs and keep track of lyricists from 60ies, Rajendra krishnaji undoubtedly a unique writer . From days of Nagin I am a follower, but this vedio really made me think so much of this great man, especially his Tamil connection. thanks ti U Tube
Putting heart' and soul into songs has given so much to the Indian music film industry. A great man with immortal contribution will always be remembered
बहुत ही अच्छा video बनाया है आपने... विशेष कर..आपकी सधी हुई, सरल, ना उतार चढ़ाव वाली, mature आवाज, सचमुच, सारे video भर मे, सुनने में, कहीं पर भी, थोडासा भी व्यवधान न लाई, ना ही अकारण उत्तेजना दिलाई..आप really राजेन्द्र कृष्ण जैसे, प्रतिभावान व्यक्तित्व का समालोचन करने योग्य महसूस हो रहे हैं l क्या आप समाज में कार्यरत अन्य श्रेष्ठ ,प्रतिभावान की, मुलाकात लेने का कार्य अपना सकेंगे.. शायद इस दिशा में आप जरूर दौड लगाओगे.. खैर, your video is heartily appreciated.
The brief history of one of the best lyricist late Sri Rajendra Krishan in a different way is highly appreciable. The turning of pages of his life history📖 in a such an impressive accent, it attract the music lovers automatically to know details of such a great lyricist whose songs are still alive specially in the minds of cine lovers of 50s & 60s because all were close to life cycle of a common man. Yr art of narration and collection is unique. Congratulations. 🌹
The very popular songs Man me kisi ki preet basale from Aaram, Dil me sama gaye sajan from Sangdil and Hum pyar me jalne walo ko from Jailor are my favourites amongst so many beautiful songs Rajendra ji wrote. Thanks for this video Vijay ji. MK London
Rajendara.krishna wakye me ek azeem geetkar the aur madras ki ziyada tar Film ke geet wahi lighter the aur un ke ziyada tar Hit hote the A.V.m Film ke gane woh hi likhe the.rajendara krishna Ek Azeem geet kar rahe the
जय श्री सीताराम जी श्री विजय पाण्डेय जी आप की आवाज़ सुन के मेरा मन अधूरा है और सुनते ही रहें आप की वाणी से ऐसे अद्भुत कलाकार की जीवनी सच मानिए मन करता है और भी हर हर महादेव नर्मदे हर
Thanks for highlighting the works of a great Urdu shaaer, along with Shailendra and Anand Bakhshi. It is injustice not to mention his great songs like Alwida in Anarkali and others in Tarana.
Good information is presented in this episode about Rajendrakishan Duggalji. He was worked almost with the all music directors with many hits songs and that may be one of the records in Hindi music era. He was having specialties to write many comedic songs in Hindi movies like Chatur naar of Padosan and chunuyain in Sadhu Aur Saitan. Thanks a lot for foregrounding the abilities of the great geetkar of Hindi movies.he was worked majorly with C.Ramchandar with many hits songs.
Wonderful man Rajendrakrishnji if all his composed songs which we have listened today in this programm canbe compiled in one Sare Gama type of golden hit instrument it will be soled like hot cakes in the market and purchased by all the Senior citizens of India Like me who is 82 years of age and residing in U S A with his family
Aapne din baba diya sirji... Kitni depth me jaate hain aap... Chal ud jaa re panchi mere papa mammi ka favorite song hai.. Aaj bhi isko sunko aansun nikal aate hain
Wah, Absolutely fantastic information for this legendary lyricist Rajendra Krishna. I think for new generation whose birth is àfter 1970' s this report & information will be most important. Thanks.
महान संगीतकार राजेंद्र कृष्ण जी के गीत सदा अमर हो गये,उनकी पावन स्मृती को सादर प्रणाम ,वाह क्या एक से एक गाने बनाये हैं,कभी भी भूल नहीं सकते ,उनका बनाया हर एक गीत अमर हो गया.🙏🙏🙏🎵🎶🎶🎊🎊🎉🎉🎇🎇🎇
Very informative show on the life of Great Lyricist, Script writer,Dialouge writer Rajinder Krishan Sahab. My tributes to this great legend. Addition of remix song videos in between the show added an extra essence to show.. Vijay ji Thanks 👍🌹🙏..
बहुत ही सुन्दर - राजेन्द्र किशनजी को नमन।
विजय पांडेय जी,नमस्कार।आपने मेरे दिल की मुराद पूरी कर दी।यूँ तो फिल्मी दुनिया के सारे गीतकार मकबूल हुए,मगर उनमें से मेरे सबसे ज्यादा पसंदीदा दो गीतकार रहे,जिनकी रचनाओं ने मुझे झकझोरा, रोमांचित किया।वे दो गीतकार हैं-राजेन्द्र कृष्ण व शैलेन्द्र।
आपका हृदय से आभार !
सुंदर ही नहीं अति सुन्दर प्रस्तुति ! तथा गीतकार, पटकथा लेखक, अद्वितीय बहुमुखी प्रतिभा के धनी राजेंद्र कृष्ण को मेरी सच्ची श्रद्धांजलि।
प्रणाम राजेंद्र कृष्ण जी 🌹🙏🌷⚘
माफ करना , इतने हसीन गीत तो सुने थे मगर इतने महान गीतकार के बारेमे मालूम नहीं था ।
🌹🙏🌷⚘
Bahut Shandaar prastuti.
गोल्डन दिन थे. ऐसी संगीतकार गीतकार और गायक कभी नही होंगे. शब्द कम पडते है और आखो से पानी आता है.
बहुत ही सुंदर प्रस्तुति के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद
अतिसुंदर प्रस्तुति. भगवान की देन थी इस गीतकार को.
अदभुत थे राजेंद्र जी ,सबसे पहले मै राजेंद्र जी को। सत सत नमन करता हूं,उनके लिखे गानों को मैं सुना या फिल्म में देखा था,सबसे पहले मैने गोपी फिल्म देखा था,आज जितने भी गाने आप के यू ट्यूब के माध्यम से मिला मुझे बहुत अच्छा लगा,ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ती प्रदान करे,,,
राजेन्द कृष्ण जबरदस्त प्रतिभा के धनी थे। सिकन्दर ए आजम का गीत जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती हैं बसेरा वो भारत देश है मेरा। कालजयी है। मन डोले मेरा तन डोले, एक चतुर नार करके सिंगार चुटकियों में लिख दिया था। महान गीतकार को नमन।
गीतकार राजेंद्र कृष्ण साहब का हर एक गीत कोहिनूर हीरा है ऐसे गीतकार को कोटन कोट नमन
बहुत ही सुन्दर वर्णन किया है आपने। वास्तविकता यह है कि आपने इसमें जितने भी गीतों की झलकियां प्रस्तुत की हैं वह सभी मेरी पसंद के गीत हैं मैं एक वरिष्ठ नागरिक हूँ। उनके इन्हीं के गीत सुनकर, गुन गुना कर बड़े हुए और अब तो"चल उड़ जा रे पंछी" (फिल्म भाभी) वाली स्थिति में आ गये हैं। बहुत खूब, धन्यवाद आपको।
कहां गये वो दिव्य शब्दों का प्रयोग करने वाले गीतकार,,,
उन्हें शत् शत् नमन,,,
गीतकार राजेंद्र क्रिष्ण को मेरा और मेरे परिवार एवँ सभी देशवासियों की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि ! उनका लिखा एक भी गीत बेकार नही जायेगा !
Thanks
बेहतरीन गीतकार, जीवन की सच्चाई से रूबरू कराने वाले, गीतकार को और आपको भी बहुत बहुत धन्यवाद,,,
Vijay Pandey ji Apki Jai ho. Really Rajender Krishn was great lirycist before your this program I dint know about him I was know Shailender, Hasrat Jaipuri, Sahir Ludhyanvi, ,Sultan puri thanks to share about Rajender Krishan
इतने अच्छे गीतकार और संगीतकार तो अब बोलीवूड में नहीं है, जींस को सुनना पसंद करें।राजेनद्र क्रिष्ना इतने अच्छे गीतकार, और पटकथा लेखक और साउथ इंडियन कि भाषा में भी गाने लिखे हैं और ताज्जुब यह है कि वह मोर पंख हों या कबुतर पंख उसी से गाने लिखते थे। आज़ तो हमारे बीच नहीं हैं पर भगवान शिव उनकी आत्मा को शांति दे और भारत में उनको वापस ऐसे ही गीतकार के रूप में जन्म दे दे। ओम् शांति।
इतना सुंदर गीत कार कवि जी को कभी भुलाया नही जा सकता, उनके लिखे सभी गीत सुपर डुपर है, उन्हें हमारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित है, जय श्री राधे कृष्ण, जय छत्तीसगढ़।
Nayab geetkar
सलाम हमारा सदा रहेगा, याद गार रहेगा, गितकार राजेन्द्र क्रिष्ण साहेब हमारे दिल में अपने लिखीत गितों से यादगार रहेंगे।
0
He was a great lyrics
राजेंद्र कृष्ण जी जैसे गीतकार जी के लिये मैं निशब्द हूँ शत् -शत् 🙏
Very good massage of R Krishna
दिल खुश हो गया पांडेजी,राजेन्द्र कृष्ण जी को सुनकर।सचमुच कृष्ण जी की क्रपा रही होगी उनपर।बहुत अच्छा लगा।
बहुत सुन्दर प्रस्तुति...
राजेन्द्र साहब वाकई मंजे हुए गीतकार और शायर थे.... शत शत नमन करता हूँ
बहुत ही बढिया जानकारी के लिए धन्यवाद जय भारत स्वाभिमान राजेन्द्र जी अमर गीतकार हैं
सुख के सब साथी,दुख में न कोई, मेरे राम.....
जैसे भजन को भी लिखने वाले गीतकार शत्-
शत् नमन.
शब्द नहिं मिल रहे जो इस महान गीतकार की महिमा को बयान कर सके, ऐसे महान लोग सबसे अलग और अपनी पहचान खुद ही होते हैं,इनकी तुलना किसी और से होही नहीं सकती!
बहुत ही सुंदर 👌👌👌👌👌
एक महान गीतकार, महान व्यक्तित्व, भारतीय संगीत की एक अमूल्य धरोहर, को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना है कि ऐसी शख्सियत हमारे देश में बार बार जन्म ले,
राजेन्द्र कृष्ण जी के नायाब गीत और उनके बारे में जानकारी देने के लिए दिल से आभार ।
लाजवाब गीतकार राजेंद्र कृष्ण आपके गीत अमर रहेंगे और सभी समय याद किये जायेंगे 👏👏👏👏👏
Rajendra Krishan ji ke charano mein koti koti naman. Krishan ji ke geeton ke jariye dil ko shanti milti hai.
Ye program bahut hi dil ko chhoone walk hai ,R K ji ko koti koti pranaam ,sada Amar rahe R K ji , aide hi writer ke sadake aajSangeet amar hai , Jai Hind
स्वर्गीय गीतकार राजेन्द्र कृष्ण के कालजयी अमर गीतों का कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा।जय हिन्द वन्दे मातरम्।।
जिंदगी की सच्चाई को बयां करते नगमे... प्रस्तुति के लिए बहुत धन्यवाद
महान गीतकार राजेंद्र कृष्ण साहेब को शत शत नमन 🙏🙏
बहुत सुंदर प्रस्तुति विजय जी 🙏🏻🙏🏻🌹🌹
You didnt mention the most melodious and classic song penned by Rajendra Krishn "Ye zindagi usi ki hai jo kisi ka ho gaya Piyar hi main kho gaya" sung by Lata filmed on Beena Roy and composed by C Ramachandra for the film "Anar Kali".
I am Bangladeshi and love Hindi songs. I have seen huge Hindi movies since 1971. Aap ka program dil chu gaya. Lyricist Rajendra Krishan ko mera peyar bhara ''Namaskar'' Jay Bangla.🙏
God bless you from india mere bhai😊😊
खूब सुकून मिला ऐसे महान गीतकार के बारेमे इतनी गहरी जानकारी पाकर! धन्यवाद महोदय!
इस कार्यक्रम के लिए बहुत बहुत आभार।
Bollywood Era of pure souls, Rajinder Krishan one of them, excellent presentation.....
हिंदी फिल्मों में श्री डी एन मधोक के बाद तीन गीतकारों ने सफल व धमाकेदार प्रवेश किया था, राजेंद्र कृष्ण, मजरुह, व साहिर.. इन तीनों गीतकारों ने हमेशा बढ़िया लिखा, एचएमवी ने श्री राजेन्द्र कृष्ण पर पहला एल पी रिकार्ड निकाल कर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया. वे सर्वकालिक महान गीतकार थे हर सिचुएशन पर सारगर्भित लिखने वाले, केवल शैलेंद्र जी ही उनके समक्ष ठहरते थे. साहिर की अपनी सीमायें थीं, पर राजेन्द्र कृष्ण और शैलेन्द्र उन दिनों 'दि बैस्ट' थे.
सादा शब्द और कवित्व से भरपूर गीत..
सौ सौ प्रणाम उन्हें.
राजेन्द्र कृष्ण जी पर तैयार वीडियो बहुत अच्छा बन पड़ा है। बधाई, पाण्डेय जी।
बहुत ही सुंदर और सार्थक प्रस्तुति ।
Rajendra krishan is an excellent lyricst of all the time.
एक बेहतरीन प्रस्तुती बेहतरीन अदायगी बेहतरीन परिचय बेहतरीन गीतकार का जिसके लिये धन्यवाद और राजेंद्र कृष्ण जी को शतश: नमन!
सभी गाने एक से बढ़कर एक अति सुन्दर।
स्कूल के दिनों सुना था।याद ताजा करने के Thanks
आज समाज में आय कि 80 के समय इतना खूबसूरत गानों के पीछे कौन छुपे थे।सच मे हर एक गाना हमारे होंठों पर है।एसे कलाकार को पाना क्षमारा सौभाग्य ही है।
Vijay Pandey ji adaab ..aap mere dad Dr Hasrat Jaipuri saab ka bhi video banaiye mujhe interwar rahega
आपका बहुत बहुत धन्यवाद , आप कृपया phone number actorvijaypandey@gmail.com पर मेल करें मैं आपसे बात करना चाहता हूँ
बहुत अच्छी प्रस्तुति है।
आप आपके प्रस्तुति में उपयोग किए गीतों की सूची भी, दे सके तो श्रोता और भी खुश रहेंगे और सबको वे गीत भी याद रहेंगे।
इतने सारे अद्भुत गीतों के रचयिता जिसने मेरे जैसे करोड़ों गीत-संगीत प्रेमियों के दिलों में आपने
गीतों के द्वारा रस भरा उन्हें शत -शत नमन और आपको इतना सूंदर कार्यक्रम बनाने के लिए बधाई
पांडे जी की आवाज़ में इतना सुंदर संकलन सुन कर दिल खुश हो गया। धन्यवाद।
Great poet Rajendra Krishna !
यूं हसरतों के दाग़ मोहब्बत में धो लिए
खूद दिल से दिल की बात कही और रो दिए।
Fantastic information ......राजेंद्र कृष्णा जी एक ऐसे गीतकार थे जिन्होंने कई संगीतकारों के साथ काम किया था.. वरना सभी गीतकारों और संगीतकारों की अपनी एक टीम हुआ करती थी....
Bahut hi sundar prastuti
महान गीतकार को मेरा शत् शत् नमन
Rajendra Krishna and Hemant Kumar ---- Naagin Bandhan Babd
Bahut umda bemisaal geetkar thhe Rajendr kishan ji. Dr.saakshaat bhasin,shayer n geetkar.
जीवन की सच्चाई को गीत के माध्यम से जुबान पर लाने का हुनर अदभुत है ,यह भारतीय सिनेमा की धरोहर है ।शत शत नमन माननीय राजेन्द्र साहब ।
Vijay pande ji apne jo Rajendra sahab ke likhe ganon ka khajana bataya sunaya wah kabile tareef h. Ap isi tarah nai nai baten batate rahiyega. Bahut bahut dhanyawad Pande ji...
Rajendra Krishan was one the greatest lyricist of his time who has given a great commercial sucess and near to life still very popular songs please make such good videos again your video has made this lricist immortal thank u
I am die hard fan of Rajendra Krishan ji
Kitni sundertake sath
aapne Great Lyricist.Rajendra Keishanji ke baaremein jankari di hai.. bahut khoob
बहुत बहुमूल्य वीडियो 👍👍👍👍👍
राजेन्द्र कृष्ण जी पर रचे हुए वीडियो की बेहद प्रतीक्षा थी। उनका हिंदी सिनेमा के लिये योगदान अतुलनीय है। वो बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने न केवल गीतकार बल्कि डायलाॅग राइटर एवं स्क्रिप्ट राइटर के रूप में भी काम किया , वो भी केवल हिंदी सिनेमा के लिये नहीं , वरन् दक्षिण भारतीय फिल्मों के लिये भी। उन्हें हमारी ओर से शत शत नमन 🙏🙏
विजय भाई , इस उत्कृष्ट वीडियो और सोने पर सुहागा आपके सुपर नैरेशन के लिये आपका हार्दिक आभार एवं शुभकामनाएँ 🙏🙏🌹🌹
Very good.
Outstandinding. Great lyricist Rajendra Krishan of his time. Thank you so much for your priceless eternal contribution. Jai Hind 🇮🇳. Jai Bharat 🇮🇳
He was very multi talented lyricist,screen play & story writer of Indian Film Industry . God bless his soul rest in peace 🙏🙏
बहुत ही अच्छी व बढ़िया जानकारी दी राजेंद्र कृष्ण के बारे में धन्यवाद l
Rajinder Krishan was a very talented lyricist.
इनके बारेमे मै कुछ नही बोलुंगा मेरी लायकी ही नही है
Very good sir my Channel sapport th-cam.com/video/TU2iG710Poo/w-d-xo.html
लाख लाख शुक्रिया यह व्हिडिओ बनाने के लिये..
कही लाखो बार सूना यह नाम राजेंद्र कृष्णन.
लेकीन आज पेहली बार जाना उनके बारेमे..
ऐसे प्रतिभावान गीतकार को शत शत प्रणाम
Rajendra Krishan was a great Urdu poet. His songs in Anarkali were magnificent. Remember: Yeh zindagi usiki hae, jo kisi ka ho gaya...Alvida, alvida.
Very sweet songs
Excellent, thanks for your heart touching story of Rajendra Krishna was a great lyricist in films.vijay.pandey,and Rajendra krishna sir,, I wish you and salute to both of you for your kind information.
I have been a very keen listener and keen follower of hindi songs and keep track of lyricists from 60ies, Rajendra krishnaji undoubtedly a unique writer . From days of Nagin I am a follower, but this vedio really made me think so much of this great man, especially his Tamil connection. thanks ti U Tube
Putting heart' and soul into songs has given so much to the Indian music film industry. A great man with immortal contribution will always be remembered
Geeton ki Hit Machine Great Rajendra Sir Amar Geetkar
Many lyricists and music directors like Rajendra Krishan remain unnoticed and unknown as that was Golden era of Indian music 🙏
Undoubtedly the most successful and best lyricist of Indian cinema .
Rajendra Krishna was a great lyricist n screen play writer. His songs were very sweet n interesting. But the Shailendra is the top lyricist.
बहुत ही अच्छा video बनाया है आपने... विशेष कर..आपकी सधी हुई, सरल, ना उतार चढ़ाव वाली, mature आवाज, सचमुच, सारे video भर मे, सुनने में, कहीं पर भी, थोडासा भी व्यवधान न लाई, ना ही अकारण उत्तेजना दिलाई..आप really राजेन्द्र कृष्ण जैसे, प्रतिभावान व्यक्तित्व का समालोचन करने योग्य महसूस हो रहे हैं l क्या आप समाज में कार्यरत अन्य श्रेष्ठ ,प्रतिभावान की, मुलाकात लेने का कार्य अपना सकेंगे.. शायद इस दिशा में आप जरूर दौड लगाओगे..
खैर, your video is heartily appreciated.
The brief history of one of the best lyricist late Sri Rajendra Krishan in a different way is highly appreciable.
The turning of pages of his life history📖 in a such an impressive accent, it attract the music lovers automatically to know details of such a great lyricist whose songs are still alive specially in the minds of cine lovers of 50s & 60s because all were close to life cycle of a common man.
Yr art of narration and collection is unique. Congratulations. 🌹
Bahut badhiya
The very popular songs Man me kisi ki
preet basale from Aaram, Dil me sama gaye sajan from Sangdil and Hum pyar me jalne walo ko from Jailor are my favourites amongst so many beautiful songs Rajendra ji wrote.
Thanks for this video Vijay ji.
MK
London
Rajendra Krishna ji par pahli baar itni vistrit Jaankari dekhne aur sun ne ko mili.
Vijay ji aap ka bahoot bahoot dhanyawaad 🌹🌹🙏🙏
Rajendara.krishna wakye me ek azeem geetkar the aur madras ki ziyada tar Film ke geet wahi lighter the aur un ke ziyada tar Hit hote the A.V.m Film ke gane woh hi likhe the.rajendara krishna Ek Azeem geet kar rahe the
बहुत सुंदर प्रस्तुति दी है आप
जय श्री सीताराम जी
श्री विजय पाण्डेय जी आप की आवाज़ सुन के मेरा मन अधूरा है और सुनते ही रहें आप की वाणी से ऐसे अद्भुत कलाकार की जीवनी
सच मानिए मन करता है और भी
हर हर महादेव
नर्मदे हर
Great, Lajawab, Aap nay tu Rajinder Krishan Ji ke shaksayat ko bohot he Oomda Andaz main paish kya hay. Excellent prasentation.
A multifaced lyricist. Good presentation. Keep up your good work
very good pandey ji apka program about Rajener Krishan दिल छूने वाला था।
Thanks for highlighting the works of a great Urdu shaaer, along with Shailendra and Anand Bakhshi. It is injustice not to mention his great songs like Alwida in Anarkali and others in Tarana.
Sungdil ,not Tarana
Bahut hi achha laga aur aapne to haqiqat ko samne rakh diya apne alfazon se🙏
Good information is presented in this episode about Rajendrakishan Duggalji. He was worked almost with the all music directors with many hits songs and that may be one of the records in Hindi music era. He was having specialties to write many comedic songs in Hindi movies like Chatur naar of Padosan and chunuyain in Sadhu Aur Saitan. Thanks a lot for foregrounding the abilities of the great geetkar of Hindi movies.he was worked majorly with C.Ramchandar with many hits songs.
Rajendra Krishna ji ko kot kot pranam Thank you vijay ji for information
Wonderful man Rajendrakrishnji if all his composed songs which we have listened today in this programm canbe compiled in one Sare Gama type of golden hit instrument it will be soled like hot cakes in the market and purchased by all the Senior citizens of India
Like me who is 82 years of age and residing in U S A with his family
राजेन्द्र कृष्ण जी भारतीय संगीत सागर के अनमोल मोती है
He is a Number of all Time ,He is Ahead of His Times
अति सुंदर गीत मेरा स्वर्गीय राजेन्द्र कृष्ण को नमन एक महानुभूति को मेरो श्रद्धांजलि
बहुत ही अच्छी और ज्ञानवर्धक जानकारी दी आपने महान गीतकार और पटकथा लेखक स्वर्गीय श्री राजेंद्र कृष्ण साहब के बारे में। आपको अनेक धन्यवाद ।
बहुत अच्छे गीतकार का परिचय कराया , आपका धन्यवाद!
Aapne din baba diya sirji... Kitni depth me jaate hain aap... Chal ud jaa re panchi mere papa mammi ka favorite song hai.. Aaj bhi isko sunko aansun nikal aate hain
सुंदर ही नहीं अति सुंदर गीतों की रचना करने वाले महान रचनाकार को शत शत नमन एवम सच्ची श्रद्धांजलि।
Wonderful memories of the golden years.
बहोत बढिया प्रस्तुती विजय पांडे जी ! धन्यवाद !
Wah, Absolutely fantastic information for this legendary lyricist Rajendra Krishna. I think for new generation whose birth is àfter 1970' s this report & information will be most important. Thanks.
RAJENDER ji ke baare mein itni achi jankari dene ke liye shukriya sahab
Rajinder Krishan & Shailender jis faces so similar!both composed lovely outstanding Songs for hindi films of golden era ❤
महान संगीतकार राजेंद्र कृष्ण जी के गीत सदा अमर हो गये,उनकी पावन स्मृती को सादर प्रणाम ,वाह क्या एक से एक गाने बनाये हैं,कभी भी भूल नहीं सकते ,उनका बनाया हर एक गीत अमर हो गया.🙏🙏🙏🎵🎶🎶🎊🎊🎉🎉🎇🎇🎇
Very informative show on the life of Great Lyricist, Script writer,Dialouge writer Rajinder Krishan Sahab. My tributes to this great legend. Addition of remix song videos in between the show added an extra essence to show.. Vijay ji Thanks 👍🌹🙏..
Bahut hi badhiya aur dil ko chu lenevali prastuti.
Pandeji dhanyavad