कसार देवी (अल्मोड़ा) : आस्था, अध्यात्म,कला एवम विज्ञान का एक अलौकिक जोड़। Kasar Devi (Almora) .

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 14 ต.ค. 2024
  • उत्तराखंड राज्य में अल्मोड़ा जिले में “कसार देवी” गाँव अपने प्राचीन “कसार देवी मंदिर” के कारण प्रसिद्ध है । कसार देवी दुनिया के तीन पर्यटन स्थलों में से एक है जहां प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही मानसिक शांति भी महसूस होती है, NASA ने भी वैज्ञानिक आंकड़ों के साथ इसकी पुष्टि की है। । कसारदेवी के इस अद्भुत विशेषता ने युगों से साधु योगी एवं चिंतकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। आज भी अगुंतकों को यहाँ की सकारात्मक ऊर्जा एवम शांति का अनुभव होता है , जो अभी भी यथावत है।
    कसारदेवी मंदिर , उत्तराखण्ड में अल्मोड़ा के निकट एक महत्वपूर्ण दुर्गा मंदिर है. इस मंदिर का नाम कसाय पर्वत पर स्थित होने से कसार देवी पड़ा है । मंदिर के दो भाग हैं , एक देवी का व दूसरा चोटी पर स्थित भगवान शिव एवम भैरव देवता का है।
    इस स्थान का उल्लेख स्कन्द पुराण मे किया गया है। स्कन्द पुराण के अनुसार यक्षों एवम गंधर्वों द्वारा यहाँ मंदिर स्थापित किया गया । देवी भागवत पुराण के अनुसार इस स्थान पर देवी कौशिकी ने शुंभ -निशुंभ नामक दैत्यों का वध किया था । माँ दुर्गा की मूर्ति के पीछे चट्टान पर देवी के शेर की प्रकृतिक आकृति है। ।। यहीं स्वामी विवेकानंद , बाबा सून्यता , स्वामी राम और कई अन्य देशों के साधकों द्वारा ध्यान किया गया है। मुख्य मंदिर में अखंड ज्योति चौबीस घंटे वर्षों से पप्रज्वलित है। ।प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा में (नवम्बर-दिसम्बर) को कसार देवी का मेला लगता है |

ความคิดเห็น • 4

  • @RKSingh-ny8ju
    @RKSingh-ny8ju ปีที่แล้ว

    Super

  • @sudhirvir
    @sudhirvir ปีที่แล้ว

    Very informative and Excellent video

  • @sheilasingh2167
    @sheilasingh2167 ปีที่แล้ว

    A serene and beautiful place!

  • @Mukteshwar01
    @Mukteshwar01 ปีที่แล้ว

    Great wonderful video, staying so close to this place still had no idea of this place history. You have all the information of this place. Great place. Must visit