🥰Suddenly Trip Bana Baba Ka Darshan Karna Ka Toh, Pouch Gaya Khatu Shyam ( vlog-43)|| Abhishek

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 26 ม.ค. 2025

ความคิดเห็น • 10

  • @ShivaniSharma-gx1yx
    @ShivaniSharma-gx1yx 6 วันที่ผ่านมา

    खाटूश्यामजी भारतीय राज्य राजस्थान के सीकर जिले का एक महत्वपूर्ण कस्बा है। यह खाटूश्यामजी के मन्दिर के लिए प्रसिद्ध है। बाबा खाटू श्याम जी का संबंध महाभारत कालीन बताया जाता है। कथाओं में खाटू श्याम मंदिर का इतिहास हजारों साल पुराना है।

  • @ShivaniSharma-gx1yx
    @ShivaniSharma-gx1yx 6 วันที่ผ่านมา

    खाटू श्याम का भव्य मंदिर राजस्थान के सीकर में है, जहां हर दिन दर्शन के लिए लाखों लोग पहुंचते हैं. खाटू धाम मंदिर में जाकर दर्शन करना किस्मत की बात माना जाता है. मान्यता है कि जो लोग खाटू वाले बाबा के मंदिर जाकर सच्चे मन से उनकी पूजा आराधना करते हैं, उनकी मनोकामना पूरी होती है और जीवन की परेशानियां खत्म होती हैं.

  • @ShivaniSharma-gx1yx
    @ShivaniSharma-gx1yx 6 วันที่ผ่านมา

    राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम महाराज का मंदर है जो बेहद फेमस है। इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के साथ पांडव पुत्र भीम के पोते बर्बरीक की पूजा अर्चना की जाती है। देश विदेश से बड़ी संख्या में लोग खाटू श्याम मंदिर पहुंचते हैं। पिछले कुछ सालों में खाटू श्याम जाने वाले भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ी है।

  • @Aabhisheksharma85
    @Aabhisheksharma85 6 วันที่ผ่านมา +1

    🙏Jai Shree Shyam

  • @ShivaniSharma-gx1yx
    @ShivaniSharma-gx1yx 6 วันที่ผ่านมา

    जयपुर से खट्टू श्याम जी की दूरी और यात्रा में लगने वाला समय
    जयपुर से खट्टू श्याम जी की दूरी 80.7 किलोमीटर है और इसे 1 घंटे 46 मिनट में तय किया जा सकता है। जयपुर से खट्टू श्याम जी की दूरी के आरामदायक सफर के लिए जयपुर से खट्टू श्याम जी की टैक्सी किराए पर लेना एक बढ़िया विचार होगा।

  • @AbhishekSharma-s4r4l
    @AbhishekSharma-s4r4l 6 วันที่ผ่านมา

    भक्ति मंत्र
    ॐ श्री श्यामदेवाय नमः। ॐ ह्रीं श्रीं श्यामदेवाय नमः।

  • @ShivaniSharma-gx1yx
    @ShivaniSharma-gx1yx 6 วันที่ผ่านมา

    खाटू श्याम असल में भीम के पोते और घटोत्कच के बेटे बर्बरीक हैं। इन्हीं की खाटू श्याम के रूप में पूजा की जाती है। बर्बरीक में बचपन से ही वीर और महान योद्धा के गुण थे और इन्होंने भगवान शिव को प्रसन्न कर उनसे तीन अभेद्य बाण प्राप्त किए थे। इसी कारण इन्हें तीन बाण धारी भी कहा जाता है।

  • @AbhishekSharma-s4r4l
    @AbhishekSharma-s4r4l 6 วันที่ผ่านมา

    ओम जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे, खाटू श्याम की भक्ति में इस आरती का गायन सुबह शाम करें तो श्याम बाबा की आप पर बड़ी कृपा बनी रहेगी। बाबा श्याम आपको हर संकट और कष्ट से निकाल लेंगे क्योंकि कहते हैं कि, हारे का सहारा, खाटू श्याम है हमारा।
    ओम जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे।
    खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे।।
    ओम जय श्री श्याम हरे.. बाबा जय श्री श्याम हरे।।
    रतन जड़ित सिंहासन,सिर पर चंवर ढुरे।
    तन केसरिया बागो, कुण्डल श्रवण पड़े।।
    ओम जय श्री श्याम हरे.. बाबा जय श्री श्याम हरे।।

  • @AbhishekSharma-s4r4l
    @AbhishekSharma-s4r4l 6 วันที่ผ่านมา

    खाटू श्याम जी का व्रत किस दिन करना चाहिए- बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन और व्रत दोनों के लिए एकादशी व द्वादशी तिथि अत्यंत शुभ मानी गई है। खाटू श्याम जी का जन्मदिन कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है, इसलिए इस तिथि को ही व्रत का पालन करना चाहिए

  • @AbhishekSharma-s4r4l
    @AbhishekSharma-s4r4l 6 วันที่ผ่านมา

    गाय के थन से बहने लगा दूध: खाटू श्याम के चमत्कार
    कहा जाता है कि एक गाय के थन से अपने आप दूध बहने लगा और जब लोगों ने इस अद्भुत दृश्य को देखा, तो उन्होंने उस स्थान को खोदा। वहाँ उन्हें खाटू श्याम का सिर मिला।