श्रीराधारानी जी के सफ़ेद छतरी दर्शन || श्री राधा रानी मंदीर बरसाना

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 10 ก.ย. 2024
  • श्रीराधारानी जी के सफ़ेद छतरी दर्शन || श्री राधा रानी मंदिर बरसाना #hindoladarshan #radharani #safedchatridarshan #barsanatemple #barsanamandir #hariyaliteejvratkatha #radharaniji
    लाडली के दर्शनों की लालसा में जुटे आपार जन समूह को दर्शन देने के लिए स्वयं कीरत रानी अपनी गोद में लाडिली को लेकर बाहर आ जाती हैं। इसी परंपरा के निर्वहन में गोस्वामी समाज द्वारा इस परंपरा को निभाया जाता है। राधारानी अपने भक्तों को नजदीक से दर्शन देने के लिए शाम करीब साढ़े पांच बजे गर्भगृह से बाहर मंदिर परिसर में बनी संगमरमर की सफेद छतरी में डोले में विराजमान होकर आती हैं। इस दौरान लाडिली के दर्शनों को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
    बरसाना में बृषभानु नंदनी अपने भक्तों को नजदीक से दर्शन देने के लिए लाडि़ली जी मंदिर परिसर में बनी सफेद छतरी में डोले में विराजमान होकर आईं। संगमरमर की सफेद छतरी में विराजमान होकर लाडिली अपने भक्तों पर कृपा का सागर बरसाती हैं। लाडिली की कृपा को पाने के लिए श्रद्धालु लालायित नजर आ रहे थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे बृषभानु नंदनी के डोला को गोस्वामी समाज के युवक कंधों पर उठाकर नीचे बनी सफेद छतरी में लाते हैं। नजदीक से राधा रानी के दर्शन करके श्रद्धालु अपने आप उनकी कृपा मान रहे थे। मान्यता है कि पहले अन्य वर्ग के लोग मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाते थे। इसीलिए ग्वालियर स्टेट के एक राजा द्वारा इसका निर्माण कराया गया था। साल में तीन बार बृषभानु नंदनी राधाष्टमी, हरियाली तीज व धुल्लैड़ी के दिन अपने भक्तों को नजदीक से दर्शन देने के लिए सफेद छतरी में आती है। शाम करीब सात बजे गोस्वामी समाज की कुवारी कन्या द्वारा संध्या आरती की जगह आरता किया गया। जिसके बाद राधा रानी को डोला में विराजमान करके वापस गर्भगृह में विराजमान किया गया।
    वक्त ने जैसे ही तड़के चार बजने का इशारा किया, हवाओं में वेदमंत्र गूंजने लगे। परिसर में रखा अष्टदल कमल खिल उठा, घंटा-घडिय़ाल की धुनें वातावरण को आनंदित करने लगीं, एक बार राधे नाम का जयकारा शुरू हुआ, तो रुकने का नाम नहीं लिया, श्रद्धा के समंदर में बेतहाशा उठती भक्ति की हिलोरों ने ब्रजभूमि को अपने आगोश में ले लिया। तीन लोकों के स्वामी श्रीकृष्ण की आराध्य, ब्रजभूमि की महारानी के जन्मोत्सव का हर लम्हा इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में अंकित होता चला गया। बरसाना में राधा जन्मोत्सव के पलों का साक्षी होने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। गुरुवार रात से शुक्रवार दोपहर तक राधे के जयकारों से बरसाना गूंजता रहा। तड़के अभिषेक के साथ ही उमड़ी भीड़ शाम तक बनी रही। जन्म के बाद महारानी का दूध से अभिषेक किया गया। इससे पूर्व रात दो बजे लाड़ली मंदिर पर बधाई गायन के बाद चार बजे मंदिर वेद मंत्रों से गूंज उठा। रात दो बजे से मंगल बधाइयों का गायन किया गया। इसमें दाई, मान, सवासनी, नाइन, नामकरण लीलाओं के पदों का प्रस्तुतिकरण किया गया।
    विराजमान में गोस्वामी समाज द्वारा इस परंपरा को निभाया जाता है। राधारानी अपने भक्तों को नजदीक से दर्शन देने के लिए शाम करीब साढ़े पांच बजे गर्भगृह से बाहर मंदिर परिसर में बनी संगमरमर की सफेद छतरी में डोले में विराजमान होकर आती हैं। इस दौरान लाडिली के दर्शनों को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
    शुक्रवार की शाम को बरसाना में बृषभानु नंदनी अपने भक्तों को नजदीक से दर्शन देने के लिए लाडि़ली जी मंदिर परिसर में बनी सफेद छतरी में डोले में विराजमान होकर आईं। संगमरमर की सफेद छतरी में विराजमान होकर लाडिली अपने भक्तों पर कृपा का सागर बरसाती हैं। लाडिली की कृपा को पाने के लिए श्रद्धालु लालायित नजर आ रहे थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे बृषभानु नंदनी के डोला को गोस्वामी समाज के युवक कंधों पर उठाकर नीचे बनी सफेद छतरी में लाते हैं। नजदीक से राधा रानी के दर्शन करके श्रद्धालु अपने आप उनकी कृपा मान रहे थे। मान्यता है कि पहले अन्य वर्ग के लोग मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाते थे। इसीलिए ग्वालियर स्टेट के एक राजा द्वारा इसका निर्माण कराया गया था। साल में तीन बार बृषभानु नंदनी राधाष्टमी, हरियाली तीज व धुल्लैड़ी के दिन अपने भक्तों को नजदीक से दर्शन देने के लिए सफेद छतरी में आती है। शाम करीब सात बजे गोस्वामी समाज की कुवारी कन्या द्वारा संध्या आरती की जगह आरता किया गया। जिसके बाद राधा रानी को डोला में विराजमान करके वापस गर्भगृह में विराजमान किया गया।
    अष्टदल कमल से प्रकटीं कीरत सुता राधारानी
    Related search -:
    radha rani safed chatri darshan,radha rani mandir barsana,radha rani temple barsana,radha rani hariyali teej safed chhatri darshan,safed chitra mein radha rani ke darshan,radha rani mandir live darshan,barsana radha rani mandir,radha rani darshan barsana,safed chatri darshan radha rani,radha rani holi darshan,radha rani mandir darshan,radha rani mandir barsana live darshan,barsana radha rani temple live darshan,safed chatri ke darshan radha rani templehariyali teej,radha rani hariyali teej darshan,radha rani hariyali teej darshan live today,radha rani hariyali teej safed chhatri darshan,hariyali teej radha rani,hariyali teej per radha rani ke darshan,radha rani dola darshan hariyali teej,hariyali teej barsana darshan,hariyali teej darshan,hariyali teej 2023,hariyali teej radharani,radharani safed chhatri darshan,radharani darshan hariyali teej,hariyali teej darshan radharani

ความคิดเห็น • 10