महिदपुर रोड.-महिदपुर रोड पर आज 26 अगस्त को उद्योग संवर्धन तथा शिप्रा जल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 9 ก.พ. 2025
  • महिदपुर रोड पर आज 26 अगस्त को उद्योग संवर्धन तथा शिप्रा जल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु बैठक क्षेत्रीय विधायक एवं महिदपुर मालवा के उभरते हुए किसान नेता श्री बहादुरसिंह जीचौहान की गरिमामई उपस्थिति में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कलेक्टर श्री आशीष सिंह जी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मप्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक, जल संसाधन एवं ऊर्जा विभाग के कार्यपालन यंत्री, उपायुक्त सहकारिता, उप संचालक कृषि, मप्र जल निगम के महाप्रबंधक एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को बैठक में मौजूद रहे, सर्वप्रथम कलेक्टर श्री आशीष सिंह जी ने क्षेत्रीय विधायक श्री बहादुर सिंह जी चौहान के साथ महिदपुर रोड पहुंचकर शुगर मिल की भूमि का निरीक्षण किया तत्पश्चात महिदपुर रोड में नवीन बस स्टैंड बनाने हेतु आवंटित की गई भूमि का भी निरीक्षण किया उसके बाद पोरवाल परिसर महिदपुर रोड में अधिकारियों एवं इलेक्टेड जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में सम्मिलित हुए, बैठक में मुख्य रूप से उद्योग संवर्धन एवं शिप्रा जलापूर्ति और हर बार खेड़ी में डैम बनाने का विषय प्रमुख रहा क्षेत्र के चहुमुखी विकास को लेकर संकल्पित विधायक श्री चौहान ने समस्त अधिकारियों की मौजूदगी में हरवा खेड़ी में नवीन डैम के निर्माण हेतु पुरजोर सर मांग रखी जिसका सभी जनप्रतिनिधियों ने समर्थन भी किया, महिदपुर रोड एवं झारडा में 1_2 नवीन राष्ट्रीय बैंकों की मांग भी माननीय कलेक्टर साहब के सामने विधायक श्री चौहान एवं मंडल अध्यक्ष श्री व्यास द्वारा रखी गई।।बैठक संपन्न होने के पश्चात जिला कलक्टर श्री आशीष सिंह जी एवं क्षेत्रीय विधायक श्री बहादुर सिंह जी चौहान एवं मुख्य जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में गोगापुर तालाब के पीछे बन रही निर्माणाधीन गौशाला ग्राउंड में पौधारोपण भी किया गया।। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के चारों मंडल अध्यक्ष, तहसील के सभी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।।

ความคิดเห็น •