"कागज की नाव नहीं है ll🌷🙏 मिट्टी वाला गांव नहीं है ll भावनाओं के समंदर में, भावों का भराव नहीं है ll जीवन से लगाव बहुत है, बचपन से लगाव नहीं है ll बड़े बड़े, ऊंचे ऊंचे घरों में, आंगन की वो छांव नहीं है ll"
स्वेता जी, हिन्दी दिवस पर विशेष सामग्री कार्यक्रम आयोजित किए जाते और दिखाए जाते हैं आपके लोकप्रिय चैनल पर, हिन्दी दिवस पर बहुत अच्छा लगता है आपका और हिन्दी समाचार चैनल का योगदान और प्रयास , अति उत्तम,अति सुन्दर, अति आवश्यक ,प्रशंसनीय
निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल, बिन निज भाषा ज्ञान के, मिटन न हिय के सूल'। मतलब मातृभाषा की उन्नति बिना किसी भी समाज की तरक्की संभव नहीं है तथा अपनी भाषा के ज्ञान के बिना मन की पीड़ा को दूर करना भी मुश्किल है। मातृ भाषा हिन्दी दिवस कि हार्दिक शुभकामनाएं
जय भारत श्रीमान आशुतोष राणा जी आप इस देश के अनमोल राणा हैं। उठो भारत के लोग आप की प्रत्येक कविता साहित्य के हम बहुत बड़े जिज्ञासु हैं। सबसे पहले मैंने आपकी रश्मिरथी कविता पाठ को सुना था। आपकी कविता की प्रेरणा से प्रोत्साहित होकर मैंने भी लाकडाउन के दिनों में कुछ कविताएं लिखीं। धन्यवाद!
भाषा है गौरव मेरा, मेरी भाषा सम्मान मेरा! मेरी भाषा पहचान मेरी है, मेरी भाषा अभिमान मेरा!! सरल शब्द काव्यों से सज्जित, नूतन पद अलंकारों से सज्जित! वीर, रौद्र ,करुणा ,भय ,हास्य.... रस ,सरस ,श्रृंगारों से सज्जित!! भाषा संस्कृत की पुत्री कह लो, या कह लो भाषा अति पावन! ऋतुओं में ऋतु वसंत कहो, या कह लो महीनों में सावन!! तुलसी की मानस को देखो, पंथ, सुमन की रचना देखो! प्रेमचंद के उपन्यास में, संबंधों की संरचना देखो!! मातृभाषा है पावन अपनी, इसे कृपा कर ना बिसराओ! सीखो नई-नई भाषाएं ; पर हिंदी को सदा ही अपनाओ!! प्राणों से भी प्यारा है, मुझको यह हिंदुस्तान मेरा! मातृभूमि और मातृभाषा का, जीवित रहे सम्मान सदा!! ~ केशव पाठक ...... (हिन्दी दिवस विशेष)
मध्यप्रदेश मिडिल स्कूल भर्ती जो दस वर्ष बाद निकली हैं और मातृभाषा हिंदी के पात्रताधारियो(शोषित शिक्षको) को पदवृद्धि के लिए 4 वर्ष हो गए न्याय मांगते। आपसे हाथ जोड़ निवेदन हैं कि उन बेरोजगारों की आवाज उठाए।
एक बने हिन्दुस्तान, जय हो हिन्दी सर्व सन्मान !!! !! ---- प्रबल प्रतिभा पुण्य लिपि ---- !!! प्रबल दिव्य ये प्रतिलिपि, संस्कृत पुण्य प्रताप, अबिल गुलाल औ' सिंदूरि, विविध साज श्रृंगार ! भिन्न भिन्न रूप हैं सजी, शोभा शब्द सुख साथ, तमिल तेलुगु कन्नडा, औ' हिन्दी मराठी बंगला ! पालि पंजाबी गुजराती, क्या अनुंपम वाद संवाद, सज्यो विविध रूप रंग हैं, क्या भारत भूमि श्रृंगार ! सकल राष्ट्र माँ भारती, हैं उत्सव अलौकिक गान, प्रतिलिपि लय संग सभी, हॉं हिन्द सजे सूर साज !! Batuk SHUKLA USA.
जिस भारत देश में हिंदी लोगों को दूसरे स्टेट में दर दर भटकना पड़ता है और दूसरे भाषा के लोग अपने घरों में रहते हैं और न्याय जिस देश में अंग्रेजी में दी जाती हो हिंदी भाषी को नौकरी जहाँ अंग्रेजी में मिलती हो ऐसे भारत देश में हिंदी दिवस की सभी को शुुभकामनाएँ
Dandaragan aabaj sahityk bichar nisvarth bhav sunne me bada achchha lagta hay ki aapka bhav desh ke priti sarpan ev sadgi or ghamand rahit bichar sunte hi rahe
शुक्र करो कि देश की आजादी के समय सोशल मीडिया नही था, वरना सारी लड़ाई सोशल मीडिया पर ही होती रहती असल मे कुछ नही हो पाता, हम आज भी अंग्रेजो के ही अधीन होते
Hey bhart k jiv jago(kun ki ram to ho hin nahi sakte ) main tumhe jagane aai hun,gali ,gali sadak sadk chitkare jo gunj rahi,ho rhaa tar tar yovan, chuni ka chithda udd rhaa,kanhi tezab kabhi petrol knhi zehadi ghar k andr mndra rhaa ,bahr take bethe ho ghr k undr dusman psra rhaa ,🙏🙏🙏🙏🙏ghar k andar dusma pasra rha ,
कुछ अनूठे शब्द जो बनकर अनूठे रह गए
उन सभी की आरज़ू है तुम गले से आ मिलो......!!❤
जीवन में क्या करना है, यह रामायण सिखाती है।
जीवन में क्या नहीं करना,यह महाभारत सिखाती है।
जीवन कैसे जीना है, यह भगवदगीता सिखाती है।
🌼🥀🦋
"कागज की नाव नहीं है ll🌷🙏
मिट्टी वाला गांव नहीं है ll
भावनाओं के समंदर में,
भावों का भराव नहीं है ll
जीवन से लगाव बहुत है,
बचपन से लगाव नहीं है ll
बड़े बड़े, ऊंचे ऊंचे घरों में,
आंगन की वो छांव नहीं है ll"
हाँ जी!! 🇮🇳
जिस भारत देश में हिन्दी के लिये दो (2) दबना पड़ता है उस युवा भारत देश के सभी भारतीयों को हिन्दी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। 🌺🌻💐🌻🌺
आशुतोष राणा जी ने साहित्य तक को विचार तक कहा अच्छी बात है बधाई श्वेता जी अभिनंदन है शुभकामनाएं ।
बहुत ही सुन्दर और सत्य वचन हैं आप की संगोष्ठी में हम सुनते आप को नमन💯👌🙏
आप के जैसा कोई दूसरा दर्पण नही हो सकता जय हो आपकी 🙏🇮🇳
साहित्य में आपका अद्भुत प्रदर्शन है सर जी मैं आपके इस प्रदर्शन से काफी प्रभावित हूं 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आशुतोष जी आपका यह हिन्दी साहित्यिक कवितापूर्ण उपदेश हमारी मस्तिस्क और आत्मा को अत्यधिक मनमोहक है|😌🙏मै आप को सादर नमन करती हूँ|
रौंगटे खड़े हो गए आप को सुनना हमारा सौभाग्य है नमन है आपको
आज तेरी कल मेरी बारी है
वाह
जब तक देश सरल है
तब तक हिन्दी बहेगी
जब कठिन हो जायेगी
तो हमारी नही पाखंडियों की रह जायेगी
ये जीती है, जागती है
बिन समझाये दिल में उतर जाती है
देश की जुबां को पसंद है
हवा को पसंद है
पानी सी निश्छल है
हिन्दी।
©® आशीष कुमार मिश्रा
स्वेता जी, हिन्दी दिवस पर विशेष सामग्री कार्यक्रम आयोजित किए जाते और दिखाए जाते हैं आपके लोकप्रिय चैनल पर, हिन्दी दिवस पर बहुत अच्छा लगता है आपका और हिन्दी समाचार चैनल का योगदान और प्रयास , अति उत्तम,अति सुन्दर, अति आवश्यक ,प्रशंसनीय
निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल, बिन निज भाषा ज्ञान के, मिटन न हिय के सूल'। मतलब मातृभाषा की उन्नति बिना किसी भी समाज की तरक्की संभव नहीं है तथा अपनी भाषा के ज्ञान के बिना मन की पीड़ा को दूर करना भी मुश्किल है।
मातृ भाषा हिन्दी दिवस कि हार्दिक शुभकामनाएं
जय हिन्दी जय हिंदुस्थान जय अखंड भारत माता महान 🙏🏻🍀😍🌺🌺🌍🌺🌺😍🍀🙏🏻
जय भारत
श्रीमान आशुतोष राणा जी आप इस देश के अनमोल राणा हैं।
उठो भारत के लोग
आप की प्रत्येक कविता साहित्य के हम बहुत बड़े जिज्ञासु हैं। सबसे पहले मैंने आपकी रश्मिरथी कविता पाठ को सुना था। आपकी कविता की प्रेरणा से प्रोत्साहित होकर मैंने भी लाकडाउन के दिनों में कुछ कविताएं लिखीं।
धन्यवाद!
भाषा है गौरव मेरा,
मेरी भाषा सम्मान मेरा!
मेरी भाषा पहचान मेरी है,
मेरी भाषा अभिमान मेरा!!
सरल शब्द काव्यों से सज्जित,
नूतन पद अलंकारों से सज्जित!
वीर, रौद्र ,करुणा ,भय ,हास्य....
रस ,सरस ,श्रृंगारों से सज्जित!!
भाषा संस्कृत की पुत्री कह लो,
या कह लो भाषा अति पावन!
ऋतुओं में ऋतु वसंत कहो,
या कह लो महीनों में सावन!!
तुलसी की मानस को देखो,
पंथ, सुमन की रचना देखो!
प्रेमचंद के उपन्यास में,
संबंधों की संरचना देखो!!
मातृभाषा है पावन अपनी,
इसे कृपा कर ना बिसराओ!
सीखो नई-नई भाषाएं ;
पर हिंदी को सदा ही अपनाओ!!
प्राणों से भी प्यारा है,
मुझको यह हिंदुस्तान मेरा!
मातृभूमि और मातृभाषा का,
जीवित रहे सम्मान सदा!!
~ केशव पाठक ......
(हिन्दी दिवस विशेष)
अति सुंदर
Shweta.. Ji. Hindi. Ke. Liye. Ah. Aapka. Amuly. Yogdan. He.. Bahut. Dhanywad
आपकी साहित्य कविताएं सुन कर मनप्रभावीत हो गया सदा आपकी बहुत बहुत शुभकामनाएं 💐💐😘😘
व्यंग वाला संस्मरण शानदार था और उतने ही शानदार ढंग से अपने प्रस्तुत किया।
चरण स्पर्श राणा जी।
ईनकि लेखि गई पुस्तक ' रामराज्य ' को राष्ट्रीय स्तर की पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए।
साहित्य भावो का संवाहक है ...... सही कहा है आशुतोष राणा जी ने अभिनंदन
शानदार प्रस्तुति बहुत बहुतधन्यवाद एवंआभार
कितने तथाकथित साहित्यकारों से भी आगे निकल चुके हैं आशुतोष राणा
Sir Aap ke Tareef ke liye Alfaz Nahi hai
Outstanding Super insha'Allah
आपको कोटी कोटी प्रणाम, ऐसे महानुभाव को तहदिल से एक बार फिर प्रणाम करता हूँ धन्यावाद...
कमाल की रचना है इन्टरनेट पर आपकी, बधाई
आप बहुत महान इंसान हैं श्री मान आशुतोष जी मैं आपको नमन करता हूं 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सर जी, आपकी सादर करने की, भाषा और प्रस्तुति मुझे बहुत पसंद है... सर धन्यवाद
Bahut sunder abhivyakti,vicharon ki or
Kavita ki,ek shudd aatma
Ke sunder vichar,
Adarniya Ashutoshji,
Saadar Pranam. Mai Aapka prashansak aur
chahnewala hu. Aap aur Kumar Vishvas jaiso ki Desh ko awshyakta hai. Bharat maa hams aise putra aur deve. Dhanyawad
पुराना है शायद नई तारीख के साथ
Thanks!
Thanks.so.
राणा जी की वाणी और डायलॉग डिलीवरी अदभुत है।
जय सियाराम💐
जय सियाराम जी सादर प्रणाम 🙏🙏
हिन्दी दिबस की बधाई और शुभकामनाएं आप के दिल छूआ बात केलिए सार आभार व्यक्त करता हूँ, साहित्य हर किसीको भावना से जोडने का प्रयास 🙏🙏🎉🎉
Hindi diwas ki dheron subkamnayen Aasutosji ko
बहुत सुंदर आशुतोषजी आपको सुनकर और अधिक गर्व महसूस करती हूं कि मैं उस उस देश की नागरिक हु जहां की राष्ट्रीय भाषा हिंदी है।
Jai ho jai ho, saadar pranaam h apko bandhu
Ashutosh G, I love your thoughts...
Ashutosh Ji Aaj Tak ka online channel like karne ka Dil to nahin chahta Lekin aapki vajah se jarur karenge
प्रेम,सम्मान
सभी भाषाओं से
परन्तु दीवानगी
केवल हिन्दी के लिए
मध्यप्रदेश मिडिल स्कूल भर्ती जो दस वर्ष बाद निकली हैं और मातृभाषा हिंदी के पात्रताधारियो(शोषित शिक्षको) को पदवृद्धि के लिए 4 वर्ष हो गए न्याय मांगते।
आपसे हाथ जोड़ निवेदन हैं कि उन बेरोजगारों की आवाज उठाए।
Hindi.diwas.ka.shubh.aur.satya.sanket..pranaam.rana.saaheb.ko.....
DUNIYA KI SABSE PURANI BHASHA SANSKRIT HAI AUR HINDI BHASHA SANSKRIT BHASHA SE HI AAYI HAI🕉🚩🚩JAI SANSKRIT ,HINDI 🚩🕉🕉🙏🙏🕉🚩🚩HAR HAR MHADEV 🕉 🚩 🚩🕉🕉🙏🙏🕉
एक बने हिन्दुस्तान, जय हो हिन्दी सर्व सन्मान !!!
!! ---- प्रबल प्रतिभा पुण्य लिपि ---- !!!
प्रबल दिव्य ये प्रतिलिपि, संस्कृत पुण्य प्रताप,
अबिल गुलाल औ' सिंदूरि, विविध साज श्रृंगार !
भिन्न भिन्न रूप हैं सजी, शोभा शब्द सुख साथ,
तमिल तेलुगु कन्नडा, औ' हिन्दी मराठी बंगला !
पालि पंजाबी गुजराती, क्या अनुंपम वाद संवाद,
सज्यो विविध रूप रंग हैं, क्या भारत भूमि श्रृंगार !
सकल राष्ट्र माँ भारती, हैं उत्सव अलौकिक गान,
प्रतिलिपि लय संग सभी, हॉं हिन्द सजे सूर साज !!
Batuk SHUKLA USA.
जमा दी महफिल विलक्षण हिंदी है आजतक की
श्री मान आपके अंदर हमको कवि नगार्जुन नज़र आते है आधुनिक युग मे आप महान कवि है
Behtrin vichar.
आायुुष्मान. भव. ज्ञान पीीठ पुरस्कार के हकदार हैं आप..
.
Gjb ashutosh sir..shandar jabardast
Bahut sunder Ashutosh ji.
लाज़वाब प्रस्तुति ☺️☺️☺️
*हिन्दी भाषा का प्रयोग यदि सर्वोच्च न्यायालय से शुरु होगी तभी तो हिन्दी की गंगा विश्व में बहेगी*...
न्याय और विधान की पुस्तकों का हिन्दी में अभाव है!
जय हिन्द
जय भरत
सर
आपकी भाषा में साहित्य के अनमोल मोती चमकते रहते हैं
नि: शब्द हूं सर जी
हिंदी साहित्य के लिए प्रेम होना ही भारतीयता है
Hindi Ajar Amar kar di aapne. Aap Mahan ho.
🙏आदरणीय आशुतोष जी आप के हिन्दी प्रेम को हम सभी आपके हिन्दी सिनेमा में अभिनय काल के सुरवाती दौर से ही जानते एवं पसंद करते हैं।
🌺🌻💐🌻🌺
हिन्दी प्रेम से अधिक महत्वपूर्ण है हिन्दी का शत प्रतिशत प्रयोग!
वाह आशुतोष जी ने अपने कह के लिए आजतक की
अति सुन्दर भाषा हिन्दी है..
I am not so capable to comment on Ashutosh Sir, Only Salute is honor Sir
बहुत ही सुन्दर।👏👏
जिस भारत देश में हिंदी लोगों को दूसरे स्टेट में दर दर भटकना पड़ता है और दूसरे भाषा के लोग अपने घरों में रहते हैं और न्याय जिस देश में अंग्रेजी में दी जाती हो हिंदी भाषी को नौकरी जहाँ अंग्रेजी में मिलती हो
ऐसे भारत देश में हिंदी दिवस की सभी को शुुभकामनाएँ
Bohath acha vishay bataya Sir Aap ne
अति सुन्दर
JAI SANSKRIT, HINDI🚩🕉🕉🙏🙏🚩🕉
Dandaragan aabaj sahityk bichar nisvarth bhav sunne me bada achchha lagta hay ki aapka bhav desh ke priti sarpan ev sadgi or ghamand rahit bichar sunte hi rahe
🌹सत्यमेवजयते 🌹
Darun ( Excellent)
साहित्य सत्य का महाकार होताहै।
अद्भुत ! अद्भुत !! अद्भुत !!!
वाह सर आप महान हैं,
अति उत्तम कविता
Jai sri mahakal
आज के आधुनिक साहित्यकार को कोटि कोटि नमन,
Great sir
बिल्कुल सही कहा आपने आज तक चैनल एक विचार वाली पार्टी का हो कर रह गया है
मेरे क्षेत्र के गौरव है आप
राणा जी सादर प्रणाम..!! 🙏
A badhiya tha guru
Excellent Super insha'Allah
Lovely
जय हिंद 🇮🇳 जय हिंदी❤️
Wah
आशुतोष राणा जी का साहित्य ज्ञान उच्च कोटी का है। ऐसे कलाकारों को इसी कुंटल बालिबुड ने आगे बढ़ने से रोका।
#આશુતોષરાણા ભારતના શ્રેષ્ઠ અભિનેતા🚩🚩🚩🚩🙏🙏
Jai shree ram ji
JAI HINDI, HINDU, HINDUSTAN 🙏🕉🚩🚩🙏🙏
Jai Bharat
HAR HAR MHADEV 🕉 🚩🕉🙏🙏🚩 JAI SANATAN DHARMA 🕉 🙏 🚩
Jai SANATAN Jai Bharat Ji
सच है हिन्दी मन की भाषा है।आशुतोष प्रशसंनीय विचार।
मातृ भाषा प्रेम को नमन
शुक्र करो कि देश की आजादी के समय सोशल मीडिया नही था, वरना सारी लड़ाई सोशल मीडिया पर ही होती रहती असल मे कुछ नही हो पाता, हम आज भी अंग्रेजो के ही अधीन होते
Love You Ashutosh ❤️❤️😘😘
Hindi 💖💖💖
Very good sir ji WhatsApp aur mobile University ki to white Laga Di aapane
ओम आशुतोष जी सादर प्रणाम
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌻🌻🌞🌞
राणा जी की हिन्दी से रजतपट के लोगों को सीखना चाहिए कि शुद्ध हिन्दी में बोलना कितना आकर्षक, गरिमामय और कर्णप्रिय होता है।
Hey bhart k jiv jago(kun ki ram to ho hin nahi sakte ) main tumhe jagane aai hun,gali ,gali sadak sadk chitkare jo gunj rahi,ho rhaa tar tar yovan, chuni ka chithda udd rhaa,kanhi tezab kabhi petrol knhi zehadi ghar k andr mndra rhaa ,bahr take bethe ho ghr k undr dusman psra rhaa ,🙏🙏🙏🙏🙏ghar k andar dusma pasra rha ,