श्री गंगानगर, राजस्थान दशहरा | 2024 |Full detailed Video |

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 11 ต.ค. 2024
  • इस विडियो में राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में सुखरिया सर्किल पर रामलीला मैदान में दशहरा का आयोजन का पूरा वीडियो दिखाया गया है।
    दशहरा (विजयादशमी व आयुध-पूजा) हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। अश्विन (क्वार) मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को इसका आयोजन होता है। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। इसीलिये इस दशमी को 'विजयादशमी' के नाम से जाना जाता है (दशहरा = दशहोरा = दसवीं तिथि)। दशहरा वर्ष की तीन अत्यन्त शुभ तिथियों में से एक है, अन्य दो हैं चैत्र शुक्ल की एवं कार्तिक शुक्ल की प्रतिपदा।इस दिन लोग शस्त्र-पूजा करते हैं और नया कार्य प्रारम्भ करते हैं (जैसे अक्षर लेखन का आरम्भ, नया उद्योग आरम्भ, बीज बोना आदि)। ऐसा विश्वास है कि इस दिन जो कार्य आरम्भ किया जाता है उसमें विजय मिलती है। प्राचीन काल में राजा लोग इस दिन विजय की प्रार्थना कर रण-यात्रा के लिए प्रस्थान करते थे। इस दिन स्थान-स्थान पर मेले लगते हैं। रामलीला का आयोजन होता है। रावण मेघनाद कुभंकरण का विशाल पुतला बनाकर उसे जलाया जाता है। दशहरा अथवा विजयदशमी भगवान राम की विजय के रूप में मनाया जाए अथवा दुर्गा पूजा के रूप में, दोनों ही रूपों में यह शक्ति-पूजा का पर्व है, शस्त्र पूजन की तिथि है। हर्ष और उल्लास तथा विजय का पर्व है। भारतीय संस्कृति वीरता की पूजक है, शौर्य की उपासक है। व्यक्ति और समाज के रक्त में वीरता प्रकट हो इसलिए दशहरे का उत्सव रखा गया है। दशहरा का पर्व दस प्रकार के पापों- काम, क्रोध, लोभ, मोह मद, मत्सर, अहंकार, आलस्य, हिंसा और चोरी के परित्याग की सद्प्रेरणा प्रदान करता है।दशहरे का सांस्कृतिक पहलू भी है। भारत कृषि प्रधान देश है। जब किसान अपने खेत में सुनहरी फसल उगाकर अनाज रूपी संपत्ति घर लाता है तो उसके उल्लास और उमंग का पारावार नहीं रहता।इस प्रसन्नता के अवसर पर वह भगवान की कृपा को मानता है और उसे प्रकट करने के लिए वह उसका पूजन करता है। समस्त भारतवर्ष में यह पर्व विभिन्न प्रदेशों में विभिन्न प्रकार से मनाया जाता है। महाराष्ट्र में इस अवसर पर 'सिलंगण' के नाम से सामाजिक महोत्सव के रूप में भी इसको मनाया जाता है। सायंकाल के समय पर सभी ग्रामवासी सुंदर-सुंदर नव वस्त्रों से सुसज्जित होकर गाँव की सीमा पार कर शमी वृक्ष के पत्तों के रूप में 'स्वर्ण' लूटकर अपने ग्राम में वापस आते हैं। फिर उस स्वर्ण का परस्पर आदान-प्रदान किया जाता है।
    Vijayadashami (Sanskrit: विजयादशमी, romanized: Vijayadaśamī), more commonly known as Dussehra,[a] and also known as Dasara or Dashain, is a major Hindu festival celebrated every year at the end of Durga Puja and Navaratri. It is observed on the tenth day of the month of Ashvin, the seventh in the Hindu lunisolar calendar. The festival typically falls in the Gregorian calendar months of September and October.
    Vijayadashami is observed for different reasons and celebrated differently in various parts of India and Nepal. In the southern, eastern, northeastern, and some northern states of India, Vijayadashami marks the end of Durga Puja, commemorating goddess Durga's victory against Mahishasura to restore and protect dharma. In the northern, central, and western states, it marks the end of Ramlila and commemorates the deity Rama's victory over Ravana. Alternatively, it marks a reverence for one of the aspects of Durga.
    Vijayadashami celebrations include processions to a river or ocean front that involve carrying clay statues of Durga, Lakshmi, Saraswati, Ganesha, and Kartikeya, accompanied by music and chants, after which the images are immersed in the water for dissolution and farewell. In other places, towering effigies of Ravana, symbolising evil, are burnt with fireworks, marking evil's destruction. The festival also starts the preparations for Diwali, the important festival of lights, which is celebrated twenty days after Vijayadashami.

ความคิดเห็น •