Baviya Didi आप एक सीनियर और योग्य ब्यूटिशियन हैं , आपका कार्य सराहनीय है, आपके वीडियो ज्ञानवर्धक और समाज को प्रेरणा देने बाले हैं , आप नारी सैंदर्य को शीर्ष पर ले जाने का कार्य कर रहीं हैं , मेरा एक प्रश्न है , कि जब चेहरे की इतनी देखभाल की जाती है तो चेहरे का सबसे महत्वपूर्ण अंग नाक है उसकी देखभाल क्यों नहीं की जाती, क्या बिना सुन्दर नाक के चेहरा सुन्दर हो सकता है, बिलकुल नहीं, नाक की सुंदरता को सबसे ज्यादा ख़राब करते हैं, नाक के बाल, महिलाओं में ये बहुत ख़राब लगते हैं , नाक के अंदर से बाहर झाँकते हुए बाल सारी सुंदरता चौपट कर देते हैं, नाक के बालों को दो तरीके से कंट्रोल किया जा सकता है , पहला कैची से काट कर , दूसरा वैक्स करके, कैंची से काटने पर बीस प्रतिशत बाल ही कट पाते हैं, और तीसरे दिन मोटे होकर फिर से झाँकने लगते हैं अर्थात ये तरीका कामयाब नहीं है, दूसरा है वैक्सिंग, नोज रिंग या नोज पिन को हटाकर, पावडर लगाकर आइसक्रीम स्टिक पर वैक्स लगाकर नॉस्ट्रिल में घुमाकर दो मिनट कि लिए सूखने को छोड़कर, स्टिक खींचकर एकदम साफ़ किया जाता है, इससे एक महीने कि लिए नाक एकदम साफ़ रहती है और धीरे धीरे बाल काफी कम हो जाते हैं, इसमें पूरा खर्च बीस रुपये का आता है, इसलिए कस्टमर को ये सर्विस कॉम्प्लिमेंट्री भी दे दी जाय तो वो कितना खुश होगा और सदा के लिए आपका हो जायेगा, फिर आप फीस चार्ज कीजिये, याद रखिये जिओ ने शुरुआत में फ्री कॉल दिया था फिर जब सारे लोगों को जिओ की आदत हो गई तो जिओ चार्ज करने लगा और भारत की सबसे बड़ी मोबाईल कंपनी हो गई, मुझे आशा है कि में अपनी बात को ठीक से कह सकीं हूँ, आप से अनुरोध है कि आप अपने कस्टमर का नॉस्ट्रिल वैक्सिंग करके उनको सफाई कि प्रति जागरूक कीजिये, आप मेरी बात का जबाब अवश्य दीजिये, मुझे अच्छा लगेगा, ब्राइड के नॉस्ट्रिल हेयर का वैक्सिंग बहुत ज़रूरी होती है, जिससे उसे अपनी ससुराल में अपने हस्बैंड के सामने नाक से झांकते बालों के कारण शर्मिंदा ना होना पड़े, आशा है कि आप जल्द ही नॉस्ट्रिल हेयर वैक्सिंग के वीडियो अपलोड करेंगीं, please upload some nostril hair waxing video. आपकी मानसी राही
Informative
Baviya Didi
आप एक सीनियर और योग्य ब्यूटिशियन हैं , आपका कार्य सराहनीय है, आपके वीडियो ज्ञानवर्धक और समाज को प्रेरणा देने बाले हैं , आप नारी सैंदर्य को शीर्ष पर ले जाने का कार्य कर रहीं हैं , मेरा एक प्रश्न है , कि जब चेहरे की इतनी देखभाल की जाती है तो चेहरे का सबसे महत्वपूर्ण अंग नाक है उसकी देखभाल क्यों नहीं की जाती, क्या बिना सुन्दर नाक के चेहरा सुन्दर हो सकता है, बिलकुल नहीं, नाक की सुंदरता को सबसे ज्यादा ख़राब करते हैं, नाक के बाल, महिलाओं में ये बहुत ख़राब लगते हैं , नाक के अंदर से बाहर झाँकते हुए बाल सारी सुंदरता चौपट कर देते हैं, नाक के बालों को दो तरीके से कंट्रोल किया जा सकता है , पहला कैची से काट कर , दूसरा वैक्स करके, कैंची से काटने पर बीस प्रतिशत बाल ही कट पाते हैं, और तीसरे दिन मोटे होकर फिर से झाँकने लगते हैं अर्थात ये तरीका कामयाब नहीं है, दूसरा है वैक्सिंग, नोज रिंग या नोज पिन को हटाकर, पावडर लगाकर आइसक्रीम स्टिक पर वैक्स लगाकर नॉस्ट्रिल में घुमाकर दो मिनट कि लिए सूखने को छोड़कर, स्टिक खींचकर एकदम साफ़ किया जाता है, इससे एक महीने कि लिए नाक एकदम साफ़ रहती है और धीरे धीरे बाल काफी कम हो जाते हैं, इसमें पूरा खर्च बीस रुपये का आता है, इसलिए कस्टमर को ये सर्विस कॉम्प्लिमेंट्री भी दे दी जाय तो वो कितना खुश होगा और सदा के लिए आपका हो जायेगा, फिर आप फीस चार्ज कीजिये, याद रखिये जिओ ने शुरुआत में फ्री कॉल दिया था फिर जब सारे लोगों को जिओ की आदत हो गई तो जिओ चार्ज करने लगा और भारत की सबसे बड़ी मोबाईल कंपनी हो गई, मुझे आशा है कि में अपनी बात को ठीक से कह सकीं हूँ, आप से अनुरोध है कि आप अपने कस्टमर का नॉस्ट्रिल वैक्सिंग करके उनको सफाई कि प्रति जागरूक कीजिये, आप मेरी बात का जबाब अवश्य दीजिये, मुझे अच्छा लगेगा, ब्राइड के नॉस्ट्रिल हेयर का वैक्सिंग बहुत ज़रूरी होती है, जिससे उसे अपनी ससुराल में अपने हस्बैंड के सामने नाक से झांकते बालों के कारण शर्मिंदा ना होना पड़े, आशा है कि आप जल्द ही नॉस्ट्रिल हेयर वैक्सिंग के वीडियो अपलोड करेंगीं, please upload some nostril hair waxing video.
आपकी
मानसी राही
Thank you feedback ke liye 🥰