जब 2 दिन एकादशी हो तब कौन सी एकादशी तिथि का पालन करें ? || पहली विद्धा और दूसरी शुद्धा एकादशी

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 20 ต.ค. 2024
  • एकादशी शंका समाधान
    धर्मसिंधु के अनुसार एकादशी दो प्रकार की होती हैं, पहली विद्धा और दूसरी शुद्धा ।
    यदि एकादशी तिथि दशमी तिथि से युक्त हो तो वह विद्धा एकादशी कही जाती है । तथा सूर्योदय के समय एकादशी तिथि दिनभर द्वादशी तिथि से युक्त होती है तब वह शुद्धा एकादशी कही जाती है ।
    सामान्य जन साधारण को शुद्धा एकादशी का व्रत रखना ही पुण्यदायक माना गया है।
    दशमी से युक्त एकादशी का न रखें व्रत
    गरूण पुराण के "" अध्याय 125 "" में कहा गया है कि गांधारी ने दशमी से युक्त एकादशी का व्रत रखा था ऐसा करने पर उसने अपने सभी पुत्रों का वध अपने जीवनकाल में ही देख लिया। इसलिए दशमी से युक्त एकादशी का व्रत नहीं रखना चाहिए। अगर कभी ऐसा होता है कि किसी महीने में दशमी से युक्त एकादशी पड़ती है तो मन में संदेह न रखें बल्कि द्वादशी का व्रत रखकर त्रयोदशी में पारण कर दें।
    A shuddha Ekadashi is an Ekadashi that is pure or clean and does not mix with the tenth lunar day, or dashami. Parama Ekadashi is also known as Suddha Ekadashi. It is considered an auspicious day that can purify the mind and consciousness of devotees.
    #ekadashi #ekadashivratkatha #ekadashivrat

ความคิดเห็น • 9