Story Of Brahma Temple Pushkar, Rajasthan पुष्कर || स्टोरी ऑफ पुष्कर ब्रह्मा मंदिर राजस्थान

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 29 ต.ค. 2022
  • यहां पुष्कर में पुष्कर नाम का मंदिर नहीं है
    पुष्कर नाम यहां सरोवर का है
    जैसे गंगा यमुना का जल है वैसे ही सरोवर का नाम पुष्कर हैं सरोवर के नाम से ही ये गांव का नाम पुष्कर हो गया
    सरोवर के किनारे किनारे जो घाट बने हैं
    वह कुल 52 घाट है
    तथा इन 52 घाटों के 52 दरवाजे हैं
    सरोवर के सभी घाटों के नाम अलग-अलग है जोकि जाति व धर्म राजा महाराजाओं और देवी-देवताओं के नाम से है
    यहां ब्रह्म घाट पर सुबह व शाम की आरती होती हैं
    सरोवर के जो बीच में मंदिर बना हुआ है यहां ब्रह्मा जी का यज्ञ स्थल है
    यहां बैठकर ब्रह्मा जी ने कार्तिक महीने में
    एकादशी से पूर्णिमा तक 5 दिन का पूजा यज्ञ किया था
    इसी कारण पुष्कर का मेला 5 दिन का होता है
    आप सभी ने पुष्कर मेले का नाम तो सुना ही होगा
    जो दिवाली के बाद एकादशी आती है
    तब से पूर्णिमा तक 5 दिन का पुष्कर मेला भरता है
    जब ब्रह्मा जी ने यहां पर पूजा की थी तो उनकी पत्नी सावित्री माता को पूजा में आने में लेट हो गया था
    तब ब्रह्मा जी ने दूसरी शादी की थी गायत्री माता से
    दूसरी पत्नी के साथ में सरोवर का पूजन किया तो पहली पत्नी नाराज हो गई और
    ब्रह्मा जी को श्राप दे दिया
    कि मेरे होते हुए आप ने दूसरी शादी किया आपका संसार में कोई मंदिर नहीं बनाएगा
    कोई आपकी पूजा अर्चना नहीं करेगा
    इसलिए ब्रह्मा जी का मंदिर नहीं बनाते हैं
    और ब्रह्मा जी की मूर्ति की पूजा नहीं करते हैं
    ब्रह्मा जी का जो मंदिर है वह संसार में एक ही मंदिर है
    और वो मूर्ति शापित है उस मंदिर का पूजा अर्चना नहीं करते
    ब्रह्मा जी का स्वरूप इस तीर्थ को माना जाता है जो भी यात्री यहाँ आते हैं
    वह ब्रह्मा जी के जल का स्नान करते हैं या हाथ पैर धोते हैं.
    #pushkar #rajasthan #jaipur #pushkarfair #jodhpur #ajmer #udaipur #rajasthani #india #bikaner #rajasthandiaries #rajsthan #barmer #jaisalmer #marwadi #alwar #udaipurblog #jodhpurdiaries #pushkarlake #jodhpurite #jodhpuri #marwar #udaipurtimes #udaipurdiaries #jodhapur #fatehpursikri #udaipurdairies #mewart #gujarati #rajasthantourism

ความคิดเห็น • 2