किशनगढ़ में मोबाइल ऐसेसिरीज की दुकान में लगी आग मची अफ़रा तफरी न्यू बालाजी मोबाइल सेंटर की घटना

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 25 มิ.ย. 2024
  • किशनगढ़
    मोबाइल ऐसेसिरीज की दुकान में लगी आग मची अफ़रा तफरी
    सिटी रोड़ ग्लैक्सी होटल के नीचे मोबाइल की शॉप में लगी आग
    न्यू बालाजी मोबाइल एंड म्यूजिक सेंटर की घटना
    मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ी
    आग बुझाने का प्रयास जारी
    कुछ देर में आग ने लिया विकराल रूप
    मौके पर लगी लोगों की भीड़
    आसपास में कई औऱ दुकाने दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का कर रहे है प्रयास
    मदनगंज थाना पुलिस पहुंची मौके पर
    शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही है आशंका
    किशनगढ़ के सिटी रोड स्थित बालाजी मोबाइल एंड एसेसरीज की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते गुरुवार सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक को इसकी सूचना दी।
    घटना की सूचना मिलते ही दुकान मालिक मौके पर पहुंचा। दुकान मालिक ने जैसे ही दुकान का शटर खोला तो आग की लपटें बाहर आ गई। इसके बाद सिटी फायर से दमकल को मौके पर बुलाया गया। सिटी फायर की 3 दमकलों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग के कारण दुकान में लाखों रुपए कीमत के मोबाइल और एसेसरीज को नुकसान पहुंचा है।
    सिटी फायर इंचार्ज रामप्रसाद चौधरी ने बताया कि सिटी रोड पर डींडवाड़ा निवासी रघुनाथ चौधरी की मोबाइल और एसेसरीज की दुकान है। गुरुवार सवेरे सूचना मिली थी कि दुकान में आग लग गई है। इस पर दमकल को मौके पर भेजा गया। आग इतनी तेज थी कि दुकान की एसेसरीज को तुरंत अपनी चपेट में ले लिया था।
    इस पर 2 अन्य दमकलों को भेजा गया। तीनों दमकलों के कर्मचारियों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग के कारण दुकान में रखे मोबाइल, एसेसरीज, दुकान के बेसमेंट में रखे कूलर-फ्रीज समेत अन्य इलेक्ट्रानिक सामान आग से जलकर राख हो गया।
    पीड़ित दुकानदार डीडवाड़ा निवासी रघुनाथ चौधरी ने बताया कि रोजाना की तरह वह रात में अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान में आग लगने की जानकारी दी तो वह मौके पर पहुंचा, तब तक दुकान में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ चुका था।

ความคิดเห็น •