🌹दिल पे श्याम लिखा है हर जगह पे श्याम लिखा है, मेरे आँखों में देख कन्हैया आंसू पे श्याम लिखा है तुझमे है बात कोई दिल है तेरा दीवाना, तुमको सुना रहा हु मेरे प्रेम का तराना, कोई पीछे जनम का लेख है किस्मत पे श्याम लिखा है, दिल पे श्याम लिखा है हर जगह पे श्याम लिखा है वादा करो कन्हैया दोगे साथ जनम में, गुजरे ये ज़िंदगानी कान्हा तेरे भजन में, मैंने अंसुओ की स्याही बनाकर तुम को पैगाम लिखा है, दिल पे श्याम लिखा है हर जगह पे श्याम लिखा है लाखो जनम मिले गे तेरा साथ भी मिलेगा वनवारी डरना क्या है जब साथ तू चलेगा, मेरी पढ ले वसीयत कान्हा सब तेरे नाम लिखा है, दिल पे श्याम लिखा है हर जगह पे श्याम लिखा है🌹🙏🏽
श्री राधे ll
कुँज बिहारी श्री हरिदास
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
🌹दिल पे श्याम लिखा है हर जगह पे श्याम लिखा है,
मेरे आँखों में देख कन्हैया आंसू पे श्याम लिखा है
तुझमे है बात कोई दिल है तेरा दीवाना,
तुमको सुना रहा हु मेरे प्रेम का तराना,
कोई पीछे जनम का लेख है किस्मत पे श्याम लिखा है,
दिल पे श्याम लिखा है हर जगह पे श्याम लिखा है
वादा करो कन्हैया दोगे साथ जनम में,
गुजरे ये ज़िंदगानी कान्हा तेरे भजन में,
मैंने अंसुओ की स्याही बनाकर तुम को पैगाम लिखा है,
दिल पे श्याम लिखा है हर जगह पे श्याम लिखा है
लाखो जनम मिले गे तेरा साथ भी मिलेगा
वनवारी डरना क्या है जब साथ तू चलेगा,
मेरी पढ ले वसीयत कान्हा सब तेरे नाम लिखा है,
दिल पे श्याम लिखा है हर जगह पे श्याम लिखा है🌹🙏🏽
❤❤❤❤❤