Watch Prince Eduhub's MIND-BLOWING Performance that Won All India Inter School Band Competition
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 7 ก.พ. 2025
- #ऑल_इंडिया_इंटर_स्कूल_बैंड कॉम्पिटिशन में #प्रिंस पूरे देश में #प्रथम ।
प्रिंस ने फिर से सीकर को #राष्ट्रीय_स्तर पर गौरवान्वित किया।
सम्पूर्ण राजस्थान के लिए गौरव का विषय है कि सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस लोटस वैली के स्कूल म्यूजिकल बैंड ने रक्षा मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया इंटर स्कूल बैंड कॉम्पिटिशन में सम्पूर्ण भारत में प्रथम स्थान हासिल किया है।
शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रतियोगिता के पहले चरण में डिवीजनल लेवल, द्वितीय चरण में स्टेट लेवल एवं तृतीय चरण में जोनल लेवल पर प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। तीनों चरणों में प्रिंस लोटस वैली के स्कूल म्यूजिकल बैंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
चतुर्थ एवं निर्णायक चरण का आयोजन रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, नई दिल्ली में किया गया, जिसमें देशभर से चयनित स्कूल बैंड्स ने हिस्सा लिया। रक्षा मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय द्वारा घोषित फाइनल रैंकिंग में सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस लोटस वैली के स्कूल म्यूजिकल ब्रास बैंड को देशभर में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में देशभर से 150 से अधिक स्कूल बैंड्स ने हिस्सा लिया।
सम्मान समारोह में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, भारत सरकार के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह, भारत सरकार के शिक्षा सचिव संजय कुमार, रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव समारोह अमिताभ प्रसाद, शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव डा. अमरप्रीत दुग्गल सहित रक्षा एवं शिक्षा मंत्रालय के विभिन्न अधिकारियों ने प्रिंस के स्कूल म्यूजिकल बैंड को प्रथम पुरस्कार की ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
विद्यार्थियों की इस बड़ी सफलता पर प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी, प्रिंसिपल पूनम चौहान सहित सभी प्रबंधन सदस्यों ने विजेता टीम एवं इंस्ट्रक्टर कैप्टन के.सी. भट्ट को बधाइयां दी।
गौरतलब है कि दूसरी बार प्रिंस के स्कूल म्यूजिकल ने सम्पूर्ण भारत में प्रथम स्थान हासिल कर सीकर को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
--
PRINCE EDUHUB
(Schools | Coachings | Colleges)
CBSE | RBSE | IIT-JEE | NEET | NDA | NTSE | Olympiad | CLAT | CA
📌 : Palwas Road | Piprali Road, Sikar (Rajasthan)
📞 : 9610-89-2222
🌎 : www.princeeduhub.com
--
#ऑल_इंडिया_इंटर_स्कूल #schoolband #proudmoment #cbse #musicalband #nationalschoolbandcompetition
Bahoot khub PRINCE 🎉🎉
Congratulations 👏👏
Shandar
Congratulations 🎊 👏 ❤❤❤❤
शानदार 🎉🎉
Congratulations
Congratulations🎉
माशाअल्लाह प्रिंस प्राइड ऑफ सीकर मुबारक हो❤🎉🎉🎉🎉
Congratulations 🎉🎉🎉
Congratulations 🎉 Specially Jogender Sunda Sir , Bhatt Sir, Ramakant Sir , all the band members and to all the Prince Edu Hub family ❤
👋👋👋👋👋
🎉
❤❤🎉
❤🎉🎉🎉🎉
❤
Congratulations🎉🎉🎉
Congratulations 🎉
Congratulations 👏👏🎉🎉
Congratulations 🎉🎉🎉
Congratulations 🎉🎉