शक्तिशाली लक्ष्मी मंत्र || तुरंत धन प्राप्ति का अचूक मंत्र || दिया हुआ कर्ज़ा वापिस आएगा तुरंत ||
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 7 ก.พ. 2025
- शक्तिशाली लक्ष्मी मंत्र || तुरंत धन प्राप्ति का अचूक मंत्र || दिया हुआ कर्ज़ा वापिस आएगा तुरंत ||
यह मंत्र माँ लक्ष्मी का एक पवित्र बीज मंत्र है।
मंत्र:
"ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभ्यो नमः"
मंत्र अर्थ:
ॐ - ब्रह्मांडीय ऊर्जा का प्रतीक, ईश्वर का मूल ध्वनि रूप।
ह्रीं - शक्ति और चेतना का बीज मंत्र, जो आध्यात्मिक एवं भौतिक उन्नति प्रदान करता है।
श्रीं - माँ लक्ष्मी का बीज मंत्र, जो धन, ऐश्वर्य, सौभाग्य और समृद्धि को आकर्षित करता है।
लक्ष्मीभ्यो - माँ लक्ष्मी और उनकी विभिन्न शक्तियों को समर्पित।
नमः - नमन, समर्पण और आशीर्वाद की प्रार्थना।
मंत्र जाप और श्रवण के लाभ:
धन और समृद्धि में वृद्धि।
सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा का संचार।
मानसिक शांति और आध्यात्मिक विकास।
व्यापार और नौकरी में उन्नति।
जीवन में सुख-शांति और संतोष की प्राप्ति।
जाप विधि:
प्रातः या संध्या समय कमल या कुशासन पर बैठकर जाप करें।
स्फटिक, कमल गट्टा या चंद्रमुखी माला से 108 बार जाप करें।
माँ लक्ष्मी के चित्र या श्री यंत्र के सामने दीपक जलाकर साधना करें।
शुक्रवार को विशेष रूप से इस मंत्र का जाप और श्रवण करना शुभ होता है।
इस तरह के और मंत्रो की जानकारी के लिए वीडियो को लाइक करे और चैनल को सब्सक्राइब कर ले ताकि जैसे ही हम रोज नया वीडियो चैनल पर अपलोड करे आप को तुरंत ही नोटिफिकेशन मिल जाये
हमारा नित यही प्रयास हैं की आपके साथ रोज़ एक नया मंत्र साझा किया जाये जिसके जाप या श्रवण से आपके जीवन में आ रही सभी समस्यों का नाश हो आपको सवास्थ प्राप्ति हो आध्यात्मिक उन्नति हो धन प्राप्ति हो , मान सम्मान बढ़े , संतान सुख की प्राप्ति हो वैवाहिक जीवन में खुशहाली आये , व्यापार में वृद्धि हो , परिवार में आपसी समझ में वृद्धि हो , इनकम के नये स्रोत उत्पन हो , कमाए हुए धन में बरकत , नौकरी में प्रमोशन मिले , समय पर इन्क्रीमेंट मिले , नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए मेंटरशिप और लोन मिले , उच्च शिक्षा का अवसर मिले , परीक्षा में अच्छे अंक ले कर पास हो , विदेश यात्रा या विदेश में ही सेटल होने का अवसर मिले , आपकी इच्छा अनुसार नौकरी मिले , आपकी इच्छा अनुसार अरैंज या लव मैरिज हो आप कर्म करते रहे और इन वैदिक , सनातनी मंत्रो में विश्वास रखते हुए जाप और श्रवण के द्वारा जीवन में जो भी चाहे उसी प्राप्त कर लेंगे आपका धन्यवाद और आपका जीवन मंगलमय हो भगवान् से यही प्राथना करते हैं