पूरे बिहार भर में कुश्ती दंगल में बेगूसराय का बेटी रहा जलवा!
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 8 ก.พ. 2025
- मल्लयुद्ध प्रतियोगिता 2024 (कुश्ती का महा दंगल)में बेगूसराय बेटी जूही कुमारी का रहा जलवा !!
राजा स्तरीय कुश्ती महान दंगल प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसंबर और 26 दिसंबर के दिन बेगूसराय जिले के मनसूचक प्रखंड के एन एन सिन्हा प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में खेल मंत्री बिहार सरकार के मान्य सुरेंद्र मेहता जी के द्वारा कराया गया! जिसमें पूरे बिहार भर में जूही कुमारी कैमूर जिले के रहने वाली पूनम कुमारी को हराकर प्रथम स्थान, ज्यादा भजन के खिलाड़ियों में अपना नाम अंकित किया!इन्हें ₹100000 और ढेर सारी इनाम में मिला बिहार सरकार के मान्य खेल मंत्री ने अपने हाथों से सम्मानित किया और उनके संघर्ष भरी कहानी यह सब है, कि वर्तमान समय में इनके पिताजी इस दुनिया में नहीं है उनके माता जी और भाई-बहन और मामा जी इनको लगातार सपोर्ट और संघर्ष भरी दिन में इनका साथ देते रहे हैं इनका सपना था कि एक दिन अपने राज के नाम खेले एक दिन हम अपना नाम रोशन कर अपने माता-पिता अपने गांव समाज का नाम रोशन करें पहलवानी की तैयारी करने के लिए घर से निकलते थे! तो माता को लोग जली कुटी सुनाते थे जहां तक कि मेरी माता जी को गाली भी सुनना पड़ता था कि जवान बेटियों को पहलवानी करने के लिए भेजते हैं पढ़ाई लिखाई के उम्र में लड़की है ना लड़का तो नहीं है ना फिर भी उनके माता, भाई, बड़ी बहन और मामा जी को गांव समाज के ताने सुन सुन के चुप रह जाते थे और जूही पहलवान के कानो तक यह सब बातें जाता था, तो वह सिर्फ यही कहते थे हे बजरंगबली मैं तो सच्चाई की राह पर चल रही हूं बस बाकी आप सबको देख लीजिएगा ऐसे जवाब अपने मुंह से निकलते थे तो आज उनका कहना हुआ कि मैं अपने जीवन में लग रहा है कि मैं कुछ किया हूं प्रथम मल युद्ध प्रतियोगिता सोनपुर में कराया गया था तो जूही पहलवान ने वहां सेमीफाइनल मुकाबले में हार गई थी !लेकिन लगातार संघर्ष और मेहनत के बदौलत बेगूसराय जिले के मंसूरचक प्रखंड के एन एन सिन्हा प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में कराया गया वहां तो अपना दम कम दिखाई और प्रथम पुरस्कार का हकदार बनी!! इनका कहना हुआ कि आप लगातार मेहनत करते रहिए जो भी फील्ड में हो मेहनत तो करना ही पड़ेगा लोग क्या कह रहे हैं लोग क्या ताने मार रहे हैं, ऊपर वाले पर आप छोड़ दीजिए लेकिन आप सच्चाई की राह पर चलते रहिए एक दिन सफलता निश्चित मिलेगी!! इनका घर बेगूसराय जिले केBiharभगवानपुर प्रखंड के चित्तौल गांव के रहने वाली है!!Bharat Vanshi #Dangal #Bihar #BegusaraiNews #बेगूसराय