!! तुलसी पूजन दिवस - 2022 - इंदौर आश्रम !!

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 4 ม.ค. 2025
  • संत श्री आशारामजी आश्रम में विधि विधान के साथ भक्तों ने किया तुलसी पूजन और तुलसी वितरणमन को स्वस्थ एवं सुयोग्य बनाने में गीता एवं तन को स्वस्थ रखने में तुलसी बहुत ही उपयोगी है । शास्त्रों में कहा गया है। संसारभर के फूलों और पत्तों से जितने भी पदार्थ या दवाइयाँ बनती हैं, उनसे जितना आरोग्य मिलता है उतना ही आरोग्य तुलसी के आधे पत्ते से मिल जाता है। इसलिए हमारी संस्कृति में हर घर-आँगन में तुलसी लगाने की परम्परा रही है ।विश्व में सुख, सौहार्द, स्वास्थ्य, शांति से जन-जन का जीवन मंगलमय हो, इस लोकहितकारी उद्देश्य से पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की पावन प्रेरणा से 25 दिसम्बर को ‘तुलसी पूजन दिवस’ मनाने की पहल की गयी । नियमित तुलसी के पत्ते खाने से स्मरणशक्ति में वृद्धि होती है । तुलसी-पूजन से बुद्धिबल, आरोग्यबल, मनोबल व चारित्र्यबल बढ़ेगा जिससे उनके जीवन का सर्वांगीण विकास होगा | इसी पर्व निमित्त 25 दिसम्बर 2022 को खंडवा रोड़ स्थित संत श्री आशारामजी आश्रम में तुलसी पूजन दिवस मनाया गया | गुरुकुल के बच्चों सहित भक्तों ने पुरे विधि विधान से तुलसी माता का पूजन किया , आरती उतारी, परिक्रमा कर तुलसी माता का आशीर्वाद लिया |शहर के विभिन्न चौराहों पर युवा सेवा संघ , महिला उत्थान मंडल एवं योग वेदांत सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने निशुल्क तुलसी के पौधे एवं तुलसी महिमा विषयक पम्पलेट का वितरण किया | लाभान्वित लोगों ने इस अनूठी पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं इस दैवी कार्य के प्रणेता संत श्री आशारामजी बापू का कोटि कोटि आभार व्यक्त किया एवं प्रशासन से शीघ्र ही उन्हें ससम्मान रिहा करने कि मांग की |
    #santshriasharamjiashramindore
    #santshriasharamjibapu
    #santshriasharamjiashram

ความคิดเห็น • 2

  • @gauravparag6822
    @gauravparag6822 2 ปีที่แล้ว +1

    Adbhut ...Ati Sundar... Drashya... Jay Ho...🙏🌷☘🌱🌿

  • @Gotam123
    @Gotam123 2 ปีที่แล้ว +1

    Hari om