UP नर्सिंग संवर्ग के पदनाम बदले | UP स्टाफ नर्स, नर्सिंग सिस्टर व वार्ड मास्टर की सैलरी कितनी मिलेगी
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 8 ก.พ. 2025
- UP नर्सिंग संवर्ग के पदनाम बदले | UP स्टाफ नर्स, नर्सिंग सिस्टर व वार्ड मास्टर की सैलरी कितनी मिलेगी
अब स्टाफ नर्स का पदनाम होगा नर्सिंग अधिकारी
सरकारी मेडिकल कालेजों व अस्पतालों में अब स्टाफ नर्स का पदनाम नर्सिंग अधिकारी होगा। वहीं नर्सिंग सिस्टर व नर्सिंग वार्ड मास्टर को अब सीनियर नर्सिंग अधिकारी कहा जाएगा। केंद्र की तर्ज पर नर्सिंग संवर्ग के पदनाम में बदलाव किए जाने का आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया गया। नर्सिंग संवर्ग की ओर से इसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी।
शासन के संयुक्त सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से जारी पत्र के अनुसार नर्सिंग संवर्ग के अन्य पदों को नियमानुसार यथावत ही रखा गया है। सहायक नर्सिंग अधीक्षक, उप नर्सिंग अधीक्षक, नर्सिंग अधीक्षक और मुख्य नर्सिंग अधिकारी इसमें शामिल हैं। महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण किंजल सिंह को भेजे गए पत्र में पुनरीक्षित वेतन मैटिक्स लेवल जो एक जनवरी 2016 से अनुमन्य है उसे यथावत रखने का निर्देश दिया गया है।
नर्सिंग संवर्ग में नर्सिंग अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए नर्सिंग में बीएससी आनर्स के साथ छह महीने का अनुभव या फिर नर्सिंग में डिप्लोमा के साथ ढाई वर्ष का अनुभव होना जरूरी होगा। जल्द इनकी संशोधित सेवा नियमावली भी जारी की जाएगी। राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने पदनाम बदले जाने का आदेश जारी किए जाने पर सरकार का आभार जताया है।
Pump operator
Sellary increas kare❤❤❤ name m kya rakha h❤❤
New bharti hg