राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी केवल मुँह से नहीं बोलतीं, वह हृदय से बोलती हैं, जो भारत के एक अति साधारण आदमी के अनुभवों से पगा होता है, इसलिए उनकी हर बात सीधे हृदय में उतर जाती है। धन्य हैं हमारी राष्ट्रपति! आप पर हमें गर्व होता है।
देश कि राष्ट्रपति जी, आपको देख और बात सुनकर आपको देश कि राष्ट्रपति कम, देशके माता ज्यादा लगते है। आप जब बात करते हैं सामनेवाले सुनते है तब माहौल ऐसा बनता है मानों के कोई मा, आपने बच्चों से ऐसा संस्कार वाला बात करते हैं कि देश कि हर एक सन्तान को देशके लिए समाज के लिए और खुद के लिए किस तरहां संस्कार होना चाहिए। आपको सश्रद्ध प्रणाम। " जयहिन्द "
मेरे भाई बंधु, आपके इस कमेंट पढ़ के भी अंदर कि भावना के साथ खुशी की आंसू टपक ने लगे। जय मेरे भारत मां मातृभूमि, तेरे गरिमा, हमेशा मेरे सर के पगड़ी तरह, ताज की तरह।
Pradeep Halder ji You are absolutely correct,our Honourable President is so humble even after sitting on such higher attitude she addressed police officers like her children.I salute her.
वाह! इसे कहते है राष्ट्र नायक। प्रणाम है ऐसी सोच को जो धरती से जुड़ी छोटी छोटी समस्या और बड़ी बड़ी गहरी बातों को इतने सरल तरीके से प्रेषित कर रही है। देश ज़रूर बदलेगा यदि हम सब थोड़ा थोड़ा परिवर्तन स्वयं में करे।🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Ye Krishna aur Ram ne nahin kiya... Ye Mahila Rastrapati, Mahamahim... Karwaingi. 100 saal ki independence mein agar desh humanitarian bun gaya, justice logon ko mil gaya, 3-4000 pending cases to Judges ne nibta diya... Ye videsh mein kuch dates mein case over ho jatte hain, wahan ke Judges aaisa karte hain, hamare yahan... Taumre... Nyaye nahin milta kitno ko...
आप भारत के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण और इस पद के लिए योग्य राष्ट्रपति हैं आप को शत-शत नमन आप भारत की समस्या के मूल को बखूबी जानती हैं आप जो इन जजों और पुलिस को जो कानून और न्याय की पाठ पढ़ा रही है वह अतुलनीय है
ये तो कोई राष्ट्रपति के उद्घोष नही हो सकते हैं ये तो किसी मातृत्व से भरी एक माँ के शब्द है। आप को सारे देश के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की हार्दिक शुभकामनायें और मेरा शाश्वत दण्डवत प्रणाम
जी आपने बिल्कुल सही कहा I jab भी मैं mahamahim जी को sunti हूँ अंदर से khushi होती हैं और लगता हैं कि inke mukh से ईश्वर साक्षात बोल रहें है और पता नहीं कब आँखों से aveeral dhara bahne लगती है I सच में इनमे देवीय shakti हैं I
हम हमारे देश की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी हार्दिक धन्यवाद देना चाहेगे कि उन्होंने अपने उद्बोधन में बहुत ही सुन्दर ढंग से अपने विचार व्यक्त किये।
मां आप राष्ट्रपति के पद को सुशोभित कर रहीं है , आप राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए समस्त भारतीयों को अपने बच्चे की तरह अपनी ममता बरसाते रहना | मां तुझे सलाम | जय हिंद , वन्देमातरम |
मैं भारतीय राष्ट्रपति जी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं जो हमारे देश के पुलिस और आर्मी को संबोधित करते हुए देश को संबोधित करते हुए खुद भावुक हो गए ऐसे राष्ट्रपति के लिए कोट कोट धन्यवाद जय हिंद जय श्री राम
यह सरकारी बदमाश है। पावरप्ले करने केलिए तैयार हैं। मैडम आपको अध्यापकों, डाक्टरों , इन्जीनियरों के ट्रेनीज के बीच भी जाना चाहिए। परन्तु न तो राष्ट्रपति जाते हैं न तो प्रधानमंत्री।आइ ए एस और आई पी एस ने इस देश के पचहत्तर साल ख़राब कर दिए हैं। कृपया इन दो सेवाओं का महिमा मंडन करने मत जाइए। नहीं तो नौकरशाह और पुलिस अधिकारी और भी बेअन्दाज हो जायेंगे।
महामहिम राष्ट्रपति महोदया जिस क्षेत्र और जिस समाज से आई हैं वहां के अनुभवों से अर्जित व्यावहारिक ज्ञान युक्त उनका यह संबोधन बहुत ही मर्मस्पर्शी है। उन्हें सादर नमन।
देश के सर्वोच्च पद पर आसीन आदरणीया महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी को मेरा सादर नमस्कार। यह बहुत ही गर्व की बात है कि हम अपने भावों विचारों और प्रयासों को उनके समक्ष रख सकते हैं। सादर प्रणाम महोदया जी।
What a brilliant decision of Modiji to select complete apolitical honorable daughter of India. Watching her on TV makes me emotional since she holds herself above to many of her predecessors. Madam, Mera naman sweekar karen, matritva ka bodh karwan di aapne.
देश के लिये अब अंग्रेजो की जैसी सेवा की जरुरत है? Police administration should think, service to mankind is service to God,in this view police should serve the nation "There is no poor & no rich before law. All are equal to police administration & ban the threatening Nature of police,Jay Hind.
बहुत ही सरल भाषा में इतना सुंदर, भावपूर्ण एवं प्रेरणादायक अभिभाषण! पुलिस के नौजवानों को एक मां की तरह समझाते हुए! राष्ट्रपति महोदया को बहुत-बहुत साधुवाद। उनकी सरलता और हृदय से निकली बातें मन को छू गई
बहुत सुंदर भाव से भारतीय संस्कृति की मर्यादित मापदंडों के दायरे में महामहिम राष्ट्रपति जी ने अपने विचार प्रकट किए हैं , बहुत बहुत साधुवाद , हमें आप पर गर्व है 👌👌👌👌👌
माननीय महामहिम जी आपने अपने समच्छ अपने पोलिस प्रसाशन की प्रभुत्व को महिमा मंडित की हैं इससे देश के लिये बड़ी ही कर्तव्य की निष्ठा की प्रतिक है आप के सुभ चेतना को नमन करता हूँ।
आज हमारे देश को ऐसी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी मिली है और देश के लिए सराहनीय और सम्माननीय हैं ऐसी बहनों पर हमें बहुत गर्व, हैं,देश के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं हम लफ्जों में बयां नहीं कर, सकते ऐसा लगता है हमारे देश में सतयुग फिर से आने वाला है, जहां पर जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज देश हित के कार्य जैसे दहेज मुक्त विवाह नसा मुक्त भारत साफ़ स्वच्छ निर्माण, का, कर रहे हैं वहीं पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी भी देश के हित के सारे काम कर रही है ऐसे में ऐसे में सतयुग का आना सत्य है सभी देशवासियों को राम प्रकाश हस्तम वाले कि,तरफ, से,🌹जय, हिन्द🌹 और 🌹जय, बन्दी छोड़ की 🌹सत साहेब 🌹
हमे माननीया राष्ट्रपति जी पर गर्व हो रहा है जिन्होने पुलिस फोर्स को मातृ भाषा हिन्दी मे सम्बोधित करके देश और हिन्दी भाषा का मान बढ़ाया है ।इस तरह के कार्य सच्चे देश भक्त ही करते हैं । जै हिन्द
आदरणीय राष्ट्रपति जी का उद्बोधन प्रेरणादायक है । हमारा देश भाग्यशाली है कि ऐसी सहृदय एवं योग्य राष्ट्रपति हमारे देश में हैं । आपको शत् शत् नमन आदरणीय राष्ट्रपति जी !!!
राष्ट्रपतिजी के शब्द और भाव ने हमारे पूर्व राष्ट्रपति श्री अब्दुल कलामजी की याद दिला दी। भारत की माताएं कैसी होती है आज दुनिया देख रही है। शत शत नमन महामहिम द्रौपदी मुर्मुजी।
धन्य हो माता आप को कोटि कोटि प्रणाम आप के एक एक शब्द हृदय स्पर्शी हैं और देश के लिए प्रेरणा दायक है आप जैसे राष्ट्र माता जी को पा कर देश को गर्व महसूस हो रहा है। जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम 🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌺
सची भारत मा है, मुझे मेरे आखे नम हो गया, याना देश नायक मनायच देवा याना योग्य भरपुर निरोगी आयुष्य दे देवा ऐकुन डोळे पान याने भरले, भारत देश भागयवान आशा वीभुती मुळे आहे, जय भारत,
ये है सच्ची सेविका 🙏 जिन्हें कोई एक बार सुन लें, तो वो सुनता ही रह जाएं। एक भी शख्स ऐसा नहीं है, को इन्हे गाली दे सकता है, मैने बहुत सारे विडियोज के कमेंट देखें है❤️ खुशी हुई की हमारा प्यारा भारतवर्ष अब बदल रहा है🇮🇳 जय हिंद🙏
मैं अपने राष्ट्र के राष्ट्रपति व प्रथम नागरिक श्रीमती मुर्मू जी को धन्यवाद देता हूँ, कि अपना अमूल्य समय निकाल कर पुलिस को उनको उनके कर्तव्यों का बोध कराया है। इनको नैतिक और चरित्र पर प्रकाश डाल कर कर्तव्यों और अधिकार का बोध कराया। ईश्वर आपको दीर्घायु रखें।
महामहिम! आपको पहली बार सुनकर स्तब्ध हूँ। आपके शब्दों में ममत्व है, निवेदन है, सलाह है, उम्मीद है। आपकी आँखों में इस सदन में बैठे भविष्य के इन अधिकारियों के लिए बड़ी सम्भावना की चमक है। जहाँ आप आज हैं देशवासियों की आपसे भी यही उम्मीदें हैं इस "अमृतकाल" में !! 🌻
Mere desh ma Bharti to bilkul khush he lekin Modi virodhi Ghulam chamche tadap rahe he.. election ki samay me kuch politician juban pe jo ata tha kuch bhi bhokte the.Jaii Hind
माफी चाहूंगा.. मै आज पहली बार आपने राष्ट्रपति जी का भासन सुना। वे बहुत आछे तरीका से आपने बातो को तमाम लोगो के समक्ष रखा... मुझे उनका भासन सुनकर बहुत खुशी महसूस हुआ... मुझे गर्व है हमारे राष्ट्रपिता पर। Jai Hind.
सच में जो बोला है बिलकुल सही कहा है क्योंकि हमारे देश में जितने भी सरकारी डिपार्टमेंट है वहां सही मै आम जनता को बहुत परेशान किया जाता है इंसानियत तो ना के बराबर है
महामहिम राष्ट्रपति दरोपदी मुरमू जी बहुत ही मार्मिक हृदय सपऱशी करूण पीड़ा व्यथा प्रजा की सेवा भाव की शासकों प्रशासकों के प्रति सुनाई । काश , भारतवर्ष में प्रजा तंत्र लोक तंत्र रहता तो शासक प्रशासक न्याय पालक आपके सलाह को अकछरसह हृदयंगम कर पालन निश्चित करते लेकिन सरकार के चारो स्तंभ में बृटिश के गुलामी कानून १८६० का संविधान अधिनायक तंत्र दवेध तंतर में छाया हुआ है । ईसलिये शासक प्रशासक न्याय पालक सब चाहते हुए भी प्रजा का दुःख दर्द हरण सेवा कदापि न कर सकेंगे । क्यों कि ज़ालिम जल्लाद जुलमी क्रूर तानाशाह अधिनायक तंत्र कानून के अंकुश चारो स्तंभ पर लटका हुआ है । जब तक अंग्रेज़ी कानून भारत में रहेगा शासक प्रजा को लुटेगा प्रशासक प्रजा को दमन करेगा ही । न्याय पालक निष्पक्ष न्याय ईनसाफ न कर शासक प्रशासक के अधिन में रहकर फैसला सुनाते ही रहेगा । मीडिया करमी पत्र कार एंकर निशपकछ नरहकर शासक प्रशासक के अनुसार आचरण करेगा ही स्वतंत्र आजाद तो है नहीं। सत्य मेव जयते ऊँ गुरु वे नमः वन्दे मातरम् सत्यम शिवम सुंदरम ।
Yes, Dear Odisha has given her great daughter to be our such an illustrious & sensitive President. Having grown in Jharkhand & am equally proud.Jai Odisha,Bharat Mata Ki Jai.
Very sweet of President, very soft spoken, giving inspirational talk, giving importance to human aspect of life. She seems to be a great teacher with motherly love.
Nation has not seen earlier like such a kind, innovative, special methods of directions to Judicial, Political, defence and police ideology in our Country. Salute to our great first person of our Country.
आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी आपके बात दिल को छू जाती है।आप के बातों को बार बार सुनने का मन करता है।आप आम जनता के दर्द को बेहत करीब से जानती हैं जो आपके बातों में झलकता है।🙏🙏
यह हमारे देश का सौभाग्य है कि आप जैसा महान व्यक्तित्व हमें राष्ट्रपति के रूप में में मिला 🙏🙏 आपकी सीधी और सरल बातें इतनी गहरी होती हैं कि दिल को छू जाती हैं आप देश का गौरव हो, शैल्यूट महामहिम जी 🙏🙏🙏
एक राष्ट्रपति थी प्रतिभा पाटिल जो सरकारी खर्चे पुरे परिवार को विदेश मे घुमने जाती थी और एक ये राष्ट्रपति है जिन्हे देश की चिंता होती है देश के बारे मे सोचती है।
आदरणीया महामहिम को प्रणाम करता हुँ ।🙏🙏 सभी पुलिस अधिकारियों से भारत का नागरिक होने के नाते निवेदन करता हुँ कि आप भारत की प्रथम नागरिक की बातो पर गंभीरतापूर्वक मनम कर आमनागरिकों सहयोग करेगें । जय भारत जय संविधान 🇮🇳🇮🇳
माननीय राष्ट्रपति जी , जो विचार व्यक्त किया , समाज के मानव और पुलिस के व्यक्ति के बीच जो भैय (डर)है उसे खत्म करना ही मानव के लिए समस्या का पूर्ण समाधान है, मानव को मानव से डर कैसा पुलिस वाले भी मानव ही होते हैं कोई गैर नहीं, इसके लिए माननीय राष्ट्रपति जी केलिए हाथ जोड़कर बार बार बार धन्यवाद
अत्यन्त मर्मस्पर्शी एवं भावपूर्ण वक्तव्य महामहिम राष्ट्रपति द्वारा।शत शत नमन।🙏
🌹
th-cam.com/video/xemXuVNVIPM/w-d-xo.html
बिहार सिविल कोर्ट की संपूर्ण तैयारी के लिए जल्द जुड़िए इस चैनल से th-cam.com/video/Zw4acShvl94/w-d-xo.html
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी केवल मुँह से नहीं बोलतीं, वह हृदय से बोलती हैं, जो भारत के एक अति साधारण आदमी के अनुभवों से पगा होता है, इसलिए उनकी हर बात सीधे हृदय में उतर जाती है। धन्य हैं हमारी राष्ट्रपति!
आप पर हमें गर्व होता है।
@@aneone931 Hriday Mein Chhu Gai ab Ki Baat
बिहार सिविल कोर्ट की संपूर्ण तैयारी के लिए जल्द जुड़िए इस चैनल से th-cam.com/video/Zw4acShvl94/w-d-xo.html
देश कि राष्ट्रपति जी, आपको देख और बात सुनकर आपको देश कि राष्ट्रपति कम, देशके माता ज्यादा लगते है। आप जब बात करते हैं सामनेवाले सुनते है तब माहौल ऐसा बनता है मानों के कोई मा, आपने बच्चों से ऐसा संस्कार वाला बात करते हैं कि देश कि हर एक सन्तान को देशके लिए समाज के लिए और खुद के लिए किस तरहां संस्कार होना चाहिए।
आपको सश्रद्ध प्रणाम।
" जयहिन्द "
शतशः प्रणाम साहेबा
मेरे भाई बंधु, आपके इस कमेंट पढ़ के भी अंदर कि भावना के साथ खुशी की आंसू टपक ने लगे। जय मेरे भारत मां मातृभूमि, तेरे गरिमा, हमेशा मेरे सर के पगड़ी तरह, ताज की तरह।
She is bharat mata, our top most position, president of bharat, she is our mother too
Pradeep Halder ji You are absolutely correct,our Honourable President is so humble even after sitting on such higher attitude she addressed police officers like her children.I salute her.
आप ने महामहिम के प्रती प्रतिक्रिया ब्यक्त किये हैं वह ममतामय हैं उनके जिवन काल की पिडा ब्यक्त की हैं जो हर पिंडियाँ के लिये आद्रस है। 🙏
हमे पहली बार महसूस हुआ कि राष्ट्रपति हमारे समाज से है इनकी प्रत्येक बात हमारे ह्दय को स्पर्श करती है.......धन्यवाद ...🙏🙏🙏🙏🙏✅️
🙏🙏
Pehle ka rastrapati suraha tha kya
Hello sushma
Miss you sushma ji
बिहार सिविल कोर्ट की संपूर्ण तैयारी के लिए जल्द जुड़िए इस चैनल से th-cam.com/video/Zw4acShvl94/w-d-xo.html
हम सभी भारतीय आप पर गर्व करते हैं कि आप जैसी आदरणीय राष्ट्रपति हमको मिली, अति मधुर वाणी, कोटि कोटि नमन आपको
Hum sabhi ko aap par garv hai ki aap jaisi Rashtrpati hamare desh ko milin🙏🙏
बिहार सिविल कोर्ट की संपूर्ण तैयारी के लिए जल्द जुड़िए इस चैनल से th-cam.com/video/Zw4acShvl94/w-d-xo.html
वाह! इसे कहते है राष्ट्र नायक। प्रणाम है ऐसी सोच को जो धरती से जुड़ी छोटी छोटी समस्या और बड़ी बड़ी गहरी बातों को इतने सरल तरीके से प्रेषित कर रही है। देश ज़रूर बदलेगा यदि हम सब थोड़ा थोड़ा परिवर्तन स्वयं में करे।🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Yes sister..true
Yes sir.... 👍
Bilkul
बिहार सिविल कोर्ट की संपूर्ण तैयारी के लिए जल्द जुड़िए इस चैनल से th-cam.com/video/Zw4acShvl94/w-d-xo.html
बहुत मर्म स्पर्शी, ह्रदय को छू लेने वाले बोल, जय हिंद, भारत माता की जय🙏
Bharat mata ki jai 🙏🇮🇳🚩🙏
Jay shree Krishna Jai Sri Ram 🇮🇳🙏🙏🇮🇳🇮🇳🙏🙏
Jai Bharat, Jai Samvidhan
Ye Krishna aur Ram ne nahin kiya... Ye Mahila Rastrapati, Mahamahim... Karwaingi. 100 saal ki independence mein agar desh humanitarian bun gaya, justice logon ko mil gaya, 3-4000 pending cases to Judges ne nibta diya... Ye videsh mein kuch dates mein case over ho jatte hain, wahan ke Judges aaisa karte hain, hamare yahan... Taumre... Nyaye nahin milta kitno ko...
🙏😰😰
th-cam.com/video/xemXuVNVIPM/w-d-xo.html
आप भारत के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण और इस पद के लिए योग्य राष्ट्रपति हैं आप को शत-शत नमन आप भारत की समस्या के मूल को बखूबी जानती हैं आप जो इन जजों और पुलिस को जो कानून और न्याय की पाठ पढ़ा रही है वह अतुलनीय है
" ये देश मेरा है। ये सब मेरे भाई बन्धु हैं। " नमन है आपकी चेतना को!
Come on Youths We Can Change India
बिहार सिविल कोर्ट की संपूर्ण तैयारी के लिए जल्द जुड़िए इस चैनल से th-cam.com/video/Zw4acShvl94/w-d-xo.html
ये भारत का सौभाग्य है कि आपके जैसे सहज और सरल व्यक्तित्व की धनी भारत की राष्ट्रपति हैं।
जो जमीन से जुड़ी हुई हैं।
सचमुच ये अमरितकाल है। हमारा सौभाग्य है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मिली है। मन करता है बस मंत्रमुग्ध हो कर उनको सुनते रहे।
ये तो कोई राष्ट्रपति के उद्घोष नही हो सकते हैं ये तो किसी मातृत्व से भरी एक माँ के शब्द है। आप को सारे देश के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की हार्दिक शुभकामनायें और मेरा शाश्वत दण्डवत प्रणाम
इतना सरल,, प्यार ,,,वाणी जैसे कोई माँ अपने बच्चों को समझाती है...
मन करता है आपको सुनता रहु...
पता नही पर जब भी महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू जी को सुनता हूं,आंखों में आसूं आ जाता है🙏
Yes
जी आपने बिल्कुल सही कहा I jab भी मैं mahamahim जी को sunti हूँ अंदर से khushi होती हैं और लगता हैं कि inke mukh से ईश्वर साक्षात बोल रहें है और पता नहीं कब आँखों से aveeral dhara bahne लगती है I सच में इनमे देवीय shakti हैं I
हम हमारे देश की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी हार्दिक धन्यवाद देना चाहेगे कि उन्होंने अपने उद्बोधन में बहुत ही सुन्दर ढंग से अपने विचार व्यक्त किये।
Ma jaisi mere. Desh ki rashtrapati ji ko Charan sparsh koti koti vandan
मां आप राष्ट्रपति के पद को सुशोभित कर रहीं है , आप राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए समस्त भारतीयों को अपने बच्चे की तरह अपनी ममता बरसाते रहना | मां तुझे सलाम | जय हिंद , वन्देमातरम |
इतनी सुंदर मानवीय संवेदना का दिल धारण करने वाली महामहिम राष्ट्रपति जी को सुनकर मैं भाव विभोर हो गया बहुत-बहुत साधुवाद
सही कहा है आपने. मा. राष्ट्रपतिजी माताजी को कोटी कोटी प्रणाम 🪷🙇🏻🪷
इसे कहते हैं राष्ट्र के पति जो गरीबों का दर्द समजते है
नारी शक्ति को सलाम नारी
शक्ति महान राष्ट्रपति को नमन
मैं भारतीय राष्ट्रपति जी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं जो हमारे देश के पुलिस और आर्मी को संबोधित करते हुए देश को संबोधित करते हुए खुद भावुक हो गए ऐसे राष्ट्रपति के लिए कोट कोट धन्यवाद जय हिंद जय श्री राम
Aap mahan ho
Best rashtrapati till today
🇮🇳🙏🚩
So proud of you forever with respected and hon. ma'am. God bless you to serve the poor and needy people of India.
भारत माता की लाड़ली बेटी, आदरणीय राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू जी के चिंतन और विचारों पर भारत वासियों को गर्व है। भारत माता की जय। वंदे मातरम्।
इतना सौम्य स्वभाव और मधुर बोली के साथ जो सीख दिया है कबीले तारीफ़
सौभाग्य भारतीय शासन प्रशासन को एक मां मिली है 🙏
We Indians are proud of our President Smt Draupadi Murmu ji 🙏🙏
राष्ट्रपति महोदय जी को शत शत नमन
Salute to Respected Rastrapatiji. Jai Hind 🇮🇳
th-cam.com/video/xemXuVNVIPM/w-d-xo.html
'Erykah. Good... Mem
बिहार सिविल कोर्ट की संपूर्ण तैयारी के लिए जल्द जुड़िए इस चैनल से th-cam.com/video/Zw4acShvl94/w-d-xo.html
आध्यात्मिक चैतन्य आत्मा के द्वारा बोला हुआ एक एक शब्द महत्वपूर्ण है , सभी ऑफिसर धन्य है।
ओम शांति 🙏
आज भारत को, सच में ,राष्ट्रपति पद को गौरवान्वित करने वाला शक्स, इन्सान, मिला है हमारी राष्ट्पति महोदया जय हिंद , जय भारत
Shi kha aapne sir
ऐसे ही लोगों को इस ऊंचे पद पर रहना चाहिए। ऐसे महान विभूति की प्रशंसा के लिये शब्दकोश में शब्द नहीं हैं।
शब्दकोश में इन्हीं के लिये महान , संत , निष्काम कर्म योगी इत्यादी शब्द हैं किंतू स्वार्थ साधनें हेतू गलत लोगों के लिये प्रयुक्त किये जाते है ..
यह है सही राष्ट्रपति जो हमारी क़ानून व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे अगर यह पढ़े लिखे मानेंगे
Proud of our respected president
Real pure soul of mother India. Far from politics and near to divinity
th-cam.com/video/xemXuVNVIPM/w-d-xo.html
यह सरकारी बदमाश है। पावरप्ले करने केलिए तैयार हैं। मैडम आपको अध्यापकों, डाक्टरों , इन्जीनियरों के ट्रेनीज के बीच भी जाना चाहिए। परन्तु न तो राष्ट्रपति जाते हैं न तो प्रधानमंत्री।आइ ए एस और आई पी एस ने इस देश के पचहत्तर साल ख़राब कर दिए हैं। कृपया इन दो सेवाओं का महिमा मंडन करने मत जाइए। नहीं तो नौकरशाह और पुलिस अधिकारी और भी बेअन्दाज हो जायेंगे।
@@k.k.sharma881 sachmuch she is divine soul Jo desh ko rajnitik dharmik economic group se Badal degi
महामहिम राष्ट्रपति महोदया जिस क्षेत्र और जिस समाज से आई हैं वहां के अनुभवों से अर्जित व्यावहारिक ज्ञान युक्त उनका यह संबोधन बहुत ही मर्मस्पर्शी है। उन्हें सादर नमन।
धन्य हो मां आप राष्ट पति नहीं आप तो राष्ट माता हो क्योंकि ऐसे विचार तो एक राष्ट माता के होते हैं चरण वंदना मां, राम राम
देश के सर्वोच्च पद पर आसीन आदरणीया महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी को मेरा सादर नमस्कार। यह बहुत ही गर्व की बात है कि हम अपने भावों विचारों और प्रयासों को उनके समक्ष रख सकते हैं। सादर प्रणाम महोदया जी।
बहुत ही प्रेरक अभिभाषण! हमें अपनी राष्ट्रपति महोदया पर गर्व है । उनके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामनाओं सहित सादर नमन 🙏
Come on Youths We Can Change India
अपने देश के प्रति इतनी मर्म स्पर्शी भावनाएं गांव के छोटे लोगों के लिए इतना प्रेम मैने इससे पहले कभी नहीं देखा
🙏🇮🇳🙏
What a brilliant decision of Modiji to select complete apolitical honorable daughter of India. Watching her on TV makes me emotional since she holds herself above to many of her predecessors.
Madam, Mera naman sweekar karen, matritva ka bodh karwan di aapne.
You r right, deep respects pouring from ❤heart...
देश के लिये अब अंग्रेजो की जैसी सेवा की जरुरत है? Police administration should think, service to mankind is service to God,in this view police should serve the nation "There is no poor & no rich before law. All are equal to police administration & ban the threatening Nature of police,Jay Hind.
सही है...एकदम बराबर...
Heerey ki Parakh sirf jouhari ko hoti hai. Pranam Modi ji. 🙏🙏🙏🙏🙏
I fully agree and feel confident on honble president madam as a true human being
बहुत ही सरल भाषा में इतना सुंदर, भावपूर्ण एवं प्रेरणादायक अभिभाषण! पुलिस के नौजवानों को एक मां की तरह समझाते हुए! राष्ट्रपति महोदया को बहुत-बहुत साधुवाद। उनकी सरलता और हृदय से निकली बातें मन को छू गई
बहुत सुंदर भाव से भारतीय संस्कृति की मर्यादित मापदंडों के दायरे में महामहिम राष्ट्रपति जी ने अपने विचार प्रकट किए हैं , बहुत बहुत साधुवाद , हमें आप पर गर्व है 👌👌👌👌👌
Feeling proud for humble speech as a first person of India
अत्यंत मर्मस्पर्शी एवम भावपूर्ण बोल, आफिसर के मार्गदर्शन के लिए पर्याप्त है। जो आगे चलकर हमारे देश को गौरवान्वित करने में मदद करेंगे।🙏🙏🙏
Very nice speech
I liked very nice speech
बिहार सिविल कोर्ट की संपूर्ण तैयारी के लिए जल्द जुड़िए इस चैनल से th-cam.com/video/Zw4acShvl94/w-d-xo.html
माननीय महामहिम जी आपने अपने समच्छ अपने पोलिस प्रसाशन की प्रभुत्व को महिमा मंडित की हैं इससे देश के लिये बड़ी ही कर्तव्य की निष्ठा की प्रतिक है आप के सुभ चेतना को नमन करता हूँ।
ओहो गजब, हमारी राष्ट्रपति महोदया इतनी अच्छे से प्रेरणा देते है। इस प्रतिभा की खोज हमारे मोदी जी ने की, धन्य हैं भारत मां की ये भूमि प्रणाम करता हूं।
मां भारती की लाडली राष्ट्रपति जी को कोटि-कोटि प्रणाम
महामहीम महोदया आपकी बाते सुनकर बहोत अच्छा लगता है,आपको शतशः प्रणाम
राष्ट्रपति जी का संबोधन आम जन हितार्थ सराहनीय है, हमें गर्व है राजनीति के भेदभाव से परे, जजों, पुलिसकर्मी के साथ संबोधन होते रहना चाहिए।
राष्ट्रपति महोदया जिस सादगी और मासूमियत से अनेकों नसीहतें दें डालती हैं . जो वाकई अद्भुत है .
हृदय से नमन है राष्ट्रपति महोदया को 🙏🙏
जो नेता जमीन से जुड़े हुए आकर उच्च पदस्थ होते हैं वही वही हकीकत को बयां कर सकते हैं ऐसे महान व्यक्तित्व से ही देश का भाग्य बदलता है
झारखंडी होने पर बहुत बहुत गर्व महशुस कर रहा हुँ, आज पहली बार एक सच्ची और ईमानदार राष्ट्पति को सुनने का शोभाग्य प्राप्त हुआ! ❤️❤️❤️ 🇮🇳🇮🇳जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳🙏🙏
भारत के प्रेसिडेंट smt द्रौपदी मुरमुज़ी आपका कोटी कोटी आभार 🌹🙏🏿🌹🙏🏿🌹🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
आज हमारे देश को ऐसी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी मिली है और देश के लिए सराहनीय और सम्माननीय हैं ऐसी बहनों पर हमें बहुत गर्व, हैं,देश के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं हम लफ्जों में बयां नहीं कर, सकते ऐसा लगता है हमारे देश में सतयुग फिर से आने वाला है, जहां पर जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज देश हित के कार्य जैसे दहेज मुक्त विवाह नसा मुक्त भारत साफ़ स्वच्छ निर्माण, का, कर रहे हैं वहीं पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी भी देश के हित के सारे काम कर रही है ऐसे में ऐसे में सतयुग का आना सत्य है सभी देशवासियों को राम प्रकाश हस्तम वाले कि,तरफ, से,🌹जय, हिन्द🌹 और 🌹जय, बन्दी छोड़ की 🌹सत साहेब 🌹
हमे माननीया राष्ट्रपति जी पर गर्व हो रहा है जिन्होने पुलिस फोर्स को मातृ भाषा हिन्दी मे सम्बोधित करके देश और हिन्दी भाषा का मान बढ़ाया है ।इस तरह के कार्य सच्चे देश भक्त ही करते हैं । जै हिन्द
ऐसा संबोधन जैसे कोई माता अपने बेटों को दुनियादारी समझा रही हो एक राष्ट्रपति से ऐसा संबोधन विरले ही प्राप्त हुए हैं बिल्कुल एक राजमाता की तरह ।
माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी आपको शत् शत् नमन
Thanks 🙏🙏
हमें अपने राष्ट्रपति जी पर गर्व है, हमें हमारे नौजवानों पर पर और देश के हरेक नागरिकों पर भी गर्व है. हर भारतीय परिश्रमी और देशभक्त है. जय भारत.
आदरणीय राष्ट्रपति जी का उद्बोधन प्रेरणादायक है । हमारा देश भाग्यशाली है कि ऐसी सहृदय एवं योग्य राष्ट्रपति हमारे देश में हैं । आपको शत् शत् नमन आदरणीय राष्ट्रपति जी !!!
I am proud to the president .
आशाओं से भरा आत्मीय संबोधन - प्रेरक उद्बोधन . हमारी महान राष्ट्रपति . - देशभक्ति और जनसेवा से राष्ट्र - सेवा की भावना . वाह .
राष्ट्रपतिजी के शब्द और भाव ने हमारे पूर्व राष्ट्रपति श्री अब्दुल कलामजी की याद दिला दी। भारत की माताएं कैसी होती है आज दुनिया देख रही है। शत शत नमन महामहिम द्रौपदी मुर्मुजी।
धन्य हो माता आप को कोटि कोटि प्रणाम आप के एक एक शब्द हृदय स्पर्शी हैं और देश के लिए प्रेरणा दायक है आप जैसे राष्ट्र माता जी को पा कर देश को गर्व महसूस हो रहा है। जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम 🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌺
आज हम अपने महामहिम राष्ट्रपति जी की भावपूर्ण व पुलिस के लिए प्रेरणा पूर्ण भाषण सुनकर अच्छा लगा पर एक बहुत बड़ा सन्देश भी है
सची भारत मा है, मुझे मेरे आखे नम हो गया, याना देश नायक मनायच देवा याना योग्य भरपुर निरोगी आयुष्य दे देवा ऐकुन डोळे पान याने भरले, भारत देश भागयवान आशा वीभुती मुळे आहे, जय भारत,
The message given by Her Excellency, the President of India to the fresh IPS 0fficers is highly noteworthy.
So proud for our president Jay Hind
Yes no doubt about that 👌 👏 👍.
th-cam.com/video/xemXuVNVIPM/w-d-xo.html
ये है सच्ची सेविका 🙏 जिन्हें कोई एक बार सुन लें, तो वो सुनता ही रह जाएं। एक भी शख्स ऐसा नहीं है, को इन्हे गाली दे सकता है, मैने बहुत सारे विडियोज के कमेंट देखें है❤️ खुशी हुई की हमारा प्यारा भारतवर्ष अब बदल रहा है🇮🇳 जय हिंद🙏
मुजे गर्वे हे की में एक भारतीय हु , ओर सात के सात सनातनी हु ,😊 जय हिन्द😊 जय भारत , 🙏जय श्री राम 🙏
जय हिंद
।। जय श्रीराम ।।
Jai siyaram not shri Ram
@@sandhyatanwar4729 SANDHYA AnD EVENING IS SAME
th-cam.com/video/xemXuVNVIPM/w-d-xo.html
राष्ट्र पति जी का भाषण सुनकर मन गदगद हो गया जितनी सराहना की जाय कम है धन्यवाद।
बहुत ही खूब महामहिम जी 👏🏻👏🏻👏🏻
कुछ राजनीतिक पार्टियों के मुँह पर करारा तमाचा
What a beautiful way of expressing her thoughts and conveying message to the young officers ...as if a mother is advising her children !
लाजवाब आपका भाषा बहुत ही सारनी है धन्यवाद
मैं अपने राष्ट्र के राष्ट्रपति व प्रथम नागरिक श्रीमती मुर्मू जी को धन्यवाद देता हूँ, कि अपना अमूल्य समय निकाल कर पुलिस को उनको उनके कर्तव्यों का बोध कराया है।
इनको नैतिक और चरित्र पर प्रकाश डाल कर कर्तव्यों और अधिकार का बोध कराया।
ईश्वर आपको दीर्घायु रखें।
महामहिम! आपको पहली बार सुनकर स्तब्ध हूँ। आपके शब्दों में ममत्व है, निवेदन है, सलाह है, उम्मीद है। आपकी आँखों में इस सदन में बैठे भविष्य के इन अधिकारियों के लिए बड़ी सम्भावना की चमक है। जहाँ आप आज हैं देशवासियों की आपसे भी यही उम्मीदें हैं इस "अमृतकाल" में !! 🌻
वाकई मे मेरे देश भारत मां आज खुश होगा
क्योकि वास्तविक राष्ट्रपति आज प्राप्त हुआ
Mere desh ma Bharti to bilkul khush he lekin Modi virodhi Ghulam chamche tadap rahe he.. election ki samay me kuch politician juban pe jo ata tha kuch bhi bhokte the.Jaii Hind
राष्ट्रपति जी के द्वारा कहे गये, एक एक शब्द में ऊर्जा एवं आत्मीयता का भाव है, मुझे गर्व है अपने राष्ट्रपति पे।
Llge m.p ok
Very nice and heart touching speech by our beloved president
माफी चाहूंगा.. मै आज पहली बार आपने राष्ट्रपति जी का भासन सुना। वे बहुत आछे तरीका से आपने बातो को तमाम लोगो के समक्ष रखा... मुझे उनका भासन सुनकर बहुत खुशी महसूस हुआ... मुझे गर्व है हमारे राष्ट्रपिता पर। Jai Hind.
सच में जो बोला है बिलकुल सही कहा है क्योंकि हमारे देश में जितने भी सरकारी डिपार्टमेंट है वहां सही मै आम जनता को बहुत परेशान किया जाता है इंसानियत तो ना के बराबर है
दिल के गहराई से की गई बात दिल में उतर जाती है इस लिए हम सब को लगता है आपको सुनते ही रहे महामहिम राष्ट्रपति जी
कितने महान शब्दों से माननीय रास्ट्रपति जी,हिन्दी में व्याख्यान किया,,,,आदरनीय श्री मोदी जी पारस पत्थर को पहचानतें हैं।।
जय हिन्द।।।
महामहिम राष्ट्रपति दरोपदी मुरमू जी बहुत ही मार्मिक हृदय सपऱशी करूण पीड़ा व्यथा प्रजा की सेवा भाव की शासकों प्रशासकों के
प्रति सुनाई ।
काश , भारतवर्ष में प्रजा तंत्र लोक तंत्र रहता तो
शासक प्रशासक न्याय पालक आपके सलाह को अकछरसह हृदयंगम कर पालन निश्चित करते
लेकिन सरकार के चारो स्तंभ में बृटिश के गुलामी कानून १८६० का संविधान अधिनायक तंत्र दवेध तंतर में छाया हुआ है ।
ईसलिये शासक प्रशासक न्याय पालक सब चाहते हुए भी प्रजा का दुःख दर्द हरण सेवा कदापि न कर सकेंगे ।
क्यों कि ज़ालिम जल्लाद जुलमी क्रूर तानाशाह अधिनायक तंत्र कानून के अंकुश चारो स्तंभ पर लटका हुआ है ।
जब तक अंग्रेज़ी कानून भारत में रहेगा शासक प्रजा को लुटेगा प्रशासक प्रजा को दमन करेगा
ही । न्याय पालक निष्पक्ष न्याय ईनसाफ न कर शासक प्रशासक के अधिन में रहकर फैसला सुनाते ही रहेगा ।
मीडिया करमी पत्र कार एंकर निशपकछ नरहकर शासक प्रशासक के अनुसार आचरण करेगा ही स्वतंत्र आजाद तो है नहीं।
सत्य मेव जयते ऊँ गुरु वे नमः वन्दे मातरम् सत्यम शिवम सुंदरम ।
Very heart touching speech by our Hon'ble President Smt. Murmuji .Being an odia I proud for u Mam .🙏🙏🙏
Yes, Dear Odisha has given her great daughter to be our such an illustrious & sensitive President. Having grown in Jharkhand & am equally proud.Jai Odisha,Bharat Mata Ki Jai.
हमारे देश की प्रस्तावित राष्ट्रमाता श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी होना चाहिए. कितने लोग सहमत हैं?
हमारे राष्ट्र पती के दिल, दिमाग़ और ज़बान में कहीं फर्क नहीं है.सत सतत् नमन्.
बहुत बहुत धन्यवाद🙏💕 महामहिम राष्ट्रपति जी... आप की सोच को हम सलाम करतें हैं॥ जय हिंद.. 🇮🇳🇲🇰
बहुत प्यारी समझदार राष्ट्रपति है
महामहिम राष्ट्रपति महोदया ने बहुत ही अच्छी बात कहा गया कि पुलिस से आम जनता डरे नहीं बल्कि उसके साथ दोस्त जैसा व्यवहार करें🙏🙏🙏🙏
हमे आप पर गर्व है ❣️
Modi ji ka samaan hai
V proud for simlicity of our respected president
@@krishnasahani7016 modi ji ne hi banaya hai
@@krishnasahani7016 aap samjha nhi. Modi ji ne mahila ko samman diya hai
@@krishnasahani7016 wo सम्मान ki baat kar rhe hain ,uska spelling mistake ho gya .
राष्ट्रपति मुरमुर द्रोपती जी कोटि-कोटि नमन आपको आप जैसा राष्ट्रपति मिला देश को
Very sweet of President, very soft spoken, giving inspirational talk, giving importance to human aspect of life. She seems to be a great teacher with motherly love.
राष्ट्रपति जी की भाषा शैली बहुत ही सुंदर बहुत ही मीठी है व समाज के हर दबे कुचले गरीब की आवाज उठाने का कोशिश प्रयास करती हैं बस लोग समझदार तर्कशील हो
Nation has not seen earlier like such a kind, innovative, special methods of directions to Judicial, Political, defence and police ideology in our Country. Salute to our great first person of our Country.
Hame garv hai hamare rashtra ko mahan subicharon wali mahamahim mili jai hindustan.
आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी आपके बात दिल को छू जाती है।आप के बातों को बार बार सुनने का मन करता है।आप आम जनता के दर्द को बेहत करीब से जानती हैं जो आपके बातों में झलकता है।🙏🙏
I am so proud of our President. We need genuine real humble with assertiveness people like our President and PM who are patriotic nationalist...
Jai hind jaibharat jaimataji
th-cam.com/video/xemXuVNVIPM/w-d-xo.html
Salute Madam ji.eho jehe Rasterpati hona chahida hei. God bless you.
Me too
बिहार सिविल कोर्ट की संपूर्ण तैयारी के लिए जल्द जुड़िए इस चैनल से th-cam.com/video/Zw4acShvl94/w-d-xo.html
राष्ट्रपति जी को बहुत -बहुत नमन् ,बन्दन एवं साधुवाद ।
Maine aise president Aaj Tak nhi dekha ..murmu ji ko sadar shit Naman karta huu
हृदय गद गद हो गया, इनकी भाषण में मार्मिकता हैं।
The Nation has never seen such a talented and spritual President as Honourable Murmuji till date.
महामहिम द्रौपदी मुर्मू जी की संवेदनशीलता, सरलता और जमीन से जुड़ाव अद्भुत है...।
Our first lady hats off to you. She really speak from your heart.
वाह राष्ट्रपति जी वाह आप का भाषण सुन कर मन रोमांचित हो उठा।आप को धन्यवाद।
मोदीजी आपकी खोज अद्वितीय है राष्ट्रपति हो अथवा उपराष्ट्रपति,अथवा कोई भी सभी देश भक्ति से और योग्यता से ओतप्रोत हैं ।
बहुत ही अच्छा भाषण दिया हमारी राष्ट्रपति जी ने ह्रदय को छू लेने वाला था, जय हिन्द
आदरणीय राष्ट्रपति महोदया जी मधुर वाणी से आपकी अन्दर की भावना को प्रस्तुत किया देश अपने को धन्य महसूस कर रहा है कि आपने सम्मानित पद को सुशोभित किया।
यह हमारे देश का सौभाग्य है कि आप जैसा महान व्यक्तित्व हमें राष्ट्रपति के रूप में में मिला 🙏🙏 आपकी सीधी और सरल बातें इतनी गहरी होती हैं कि दिल को छू जाती हैं आप देश का गौरव हो, शैल्यूट महामहिम जी 🙏🙏🙏
Bilkul maa jase samjhati hai Raashtrapati ji🙏🏻🙏🏻🙏🏻
एक राष्ट्रपति थी प्रतिभा पाटिल जो सरकारी खर्चे पुरे परिवार को विदेश मे घुमने जाती थी और एक ये राष्ट्रपति है जिन्हे देश की चिंता होती है देश के बारे मे सोचती है।
आदरणीया महामहिम को प्रणाम करता हुँ ।🙏🙏
सभी पुलिस अधिकारियों से भारत का नागरिक होने के नाते निवेदन करता हुँ कि आप भारत की प्रथम नागरिक की बातो पर गंभीरतापूर्वक मनम कर आमनागरिकों सहयोग करेगें ।
जय भारत जय संविधान 🇮🇳🇮🇳
हमें गर्व है राष्ट्रपति जी पर, बहुत सुंदर और प्रेरणादायक भाषण से देश को अच्छा संदेश दिये।
हमे अपने राष्ट्रपति पर गर्व है। कभी कभी इनके बातें सुनकर इनको राष्ट्रमाता कहने का मन करता है।।
माननीय राष्ट्रपति जी , जो विचार व्यक्त किया , समाज के मानव और पुलिस के व्यक्ति के बीच जो भैय (डर)है उसे खत्म करना ही मानव
के लिए समस्या का पूर्ण समाधान है, मानव को मानव से डर कैसा पुलिस वाले भी मानव ही होते हैं कोई गैर नहीं, इसके लिए माननीय राष्ट्रपति जी केलिए हाथ जोड़कर बार बार बार धन्यवाद