देवदर्शन पार्ट-1186 सिद्धों संतो योगियों तपस्वियों की तपोभूमि श्रीआम्बला माताजी मंदिर आमलारी सिरोही

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 8 ก.พ. 2025
  • देवदर्शन पार्ट-1186 सिद्धों , संतो , योगियों , तपस्वियों की तपोभूमि श्रीआम्बला माताजी की मंदिर , आमलारी जिला सिरोही राजस्थान
    सिरोही जिले के आमलारी गांव के बाहर छोटी से पहाड़ी पर श्री आम्बला माताजी का मंदिर है जहां वर्तमान मे युवा योगी श्री सुरेश गिरी महाराज रहते हैं , आपने बताया कि 635 साल पहले गुजरात के आरखी गांव से चौधरी समाज के अठ गोत्र के साथ आयी थी । यहां श्री माताजी का बहुत पर्चा है ।
    यहां रसोसिद्ध मुनीजी महाराज ने भजन किया , आमलारी गांव में उनकी तीन धूणी है , पास बग गांव में भी श्री मुनीजी महाराज ने लंबे समय तक भजन किया , संत सिरोमणि श्री गोविंद गिरी जी महाराज ने यहां तपस्या की , आबू के महान संत श्री रतनगिरी जी महाराज ने भी यहां साधना में लीन रहते थे इनका यहां धूणा है ।
    संतश्री भभूत गिरी जी महाराज भी यहां रहे और श्री सुरेश गिरी जी महाराज भी आपके ही शिष्य है ।
    यहां शिव स्वरूपी बरगद के वृक्ष हैं , हरियाली बहुत है , यहां से कोई लकड़ी नहीं काटता , गांव वाले यहां घी दूध नियमित पहुंचाते है और व्यवस्थाओं मे सहयोग करते हैं । आश्रमनुमा इस मंदिर में श्री सुंधा माताजी , श्री अर्बुदा माताजी , श्री महादेव जी और पहाड़ी की चोटी पर भगवान दत्तात्रेय जी का , श्री गोगाजी का मंदिर है ।
    राजेन्द्र सिंह नरुका

ความคิดเห็น • 3