भावभीनी वंदना (Bhavbhini Vandana) अरिहंतो की और सिद्धो ,साधुओ की शरण में , जा रहा हूँ केवली ,भाषित धर्म की शरण में | स्वस्थ मन से और वाणी ,कर्म से अभिवंदना , करूं मै नित अरिहंतो की,भावभीनी वंदना | भावभीनी वंदना भगवान चरणों में चढ़ाएं । शुद्ध ज्योतिर्मय निरामय, रूप अपने आप पाएं ॥ ज्ञान से निज को निहारे, दृष्टि से निज को निखारे । आचरण की उर्वरा में, लक्ष्य तरुवर लहलहाएं ॥ १ ॥ सत्य में आस्था अचल हो , चित संशय से न चल हो | सिद्ध कर आत्मानुशासन, विजय का संगान गाएं ॥ २ ॥ बिंदु भी हम सिंधु भी है , भक्त भी भगवान भी है । छिन्न कर सब ग्रंथियों को, सुप्त चेतन को जगाएँ ॥ ३ ॥ धर्म है समता हमारा, कर्म समतामय हमारा । साम्य योगी बन ह्रदय में, श्रोत समता का बहाएं ॥ ४ ॥
Evergreen voice n amazing singer 😍
Every day my family listen very good voice ......
Koti koti vandan
Jai gurudev ji ki
भावभीनी वंदना (Bhavbhini Vandana)
अरिहंतो की और सिद्धो ,साधुओ की शरण में ,
जा रहा हूँ केवली ,भाषित धर्म की शरण में |
स्वस्थ मन से और वाणी ,कर्म से अभिवंदना ,
करूं मै नित अरिहंतो की,भावभीनी वंदना |
भावभीनी वंदना भगवान चरणों में चढ़ाएं ।
शुद्ध ज्योतिर्मय निरामय, रूप अपने आप पाएं ॥
ज्ञान से निज को निहारे, दृष्टि से निज को निखारे ।
आचरण की उर्वरा में, लक्ष्य तरुवर लहलहाएं ॥ १ ॥
सत्य में आस्था अचल हो , चित संशय से न चल हो |
सिद्ध कर आत्मानुशासन, विजय का संगान गाएं ॥ २ ॥
बिंदु भी हम सिंधु भी है , भक्त भी भगवान भी है ।
छिन्न कर सब ग्रंथियों को, सुप्त चेतन को जगाएँ ॥ ३ ॥
धर्म है समता हमारा, कर्म समतामय हमारा ।
साम्य योगी बन ह्रदय में, श्रोत समता का बहाएं ॥ ४ ॥
Too good om arham 😊
Om Arham om shanti sardarshahr
Atisunder...
Vandna
Jai Jai Mahasraman 🙏🙏